शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

थाने में आवेदन दे महिला ने लगाया सुरक्षा की गुहार

थाने में आवेदन दे महिला ने लगाया सुरक्षा की गुहार
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी निवासी बेबी देवी पति उमेश गोस्वामी ने जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 दिए आवेदन में बेबी देवी ने कहा कि 23 अप्रैल को साढ़े दस बजे दुकान से सामान लेकर अपने दोनो बच्चों के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान आनंद गोस्वामी पिता बलराम गोस्वामी, मंजू देवी पति बलराम गोस्वामी व शिवम गोस्वामी पिता स्व लखन गोस्वामी ने गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरे बच्चों को लात घुसो से मारपीट किया जिससे मेरे शरीर मे ज़ख्म के कई निशान हैं। 

हो हल्ला सुन मेरी वृद्ध सास बचाने आई तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। लोगो ने बीच बचाव किया तब जान बचा। मारपीट के दौरान चार भर का चाँदी का सिकड़ी मंजू देवी ने छीन लिया। मेरा पति लॉक डाउन के कारण सूरत में फसा हुआ है। पीड़िता का कहना है कि ये लोग हमेशा उसके साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने का धमकी देते है।  थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है जांचोपरांत दोषियों पर  यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें