समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 7 अप्रैल 2020
डीसी ने किया दो राशन डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द

अखिल भरतीय झारखण्ड तुरी समाज ने दिया 51 सौ का चेक

स्वास्थ्य विभाग ने दिया सभी सहिया को निर्देश

बैंकों में उमड़ी भीड़ खाताधारकों की भीड़, उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां

पालगंज में दो दिवसीय हनुमान जयंती प्रारंभ

कांग्रेसी नेता व समाजसेवी सुकर पासी का निधन

भोजन सामग्री व किट उपलब्ध करा रहा शाश्वत ट्रस्ट

सोमवार, 6 अप्रैल 2020
श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की साध्वियों ने आसपास के जरूरतमंदों तक पहुचाया अनाज

रविवार, 5 अप्रैल 2020
कोरोनो : गिरिडीह के सभी 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
कोरोनो : गिरिडीह के सभी 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
गिरिडीह : सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा ने रविवार बताया कि अब तक 19 लोगों के ब्लड सैंपल जांच हेतु रांची भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आ गयी है, सभी निगेटिव पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन 19 लोगों में आठ वे लोग भी शामिल हैं जो रांची की हिंदपीढ़ी मस्जिद में सम्पन्न हुये धार्मिक जलसे में सिरकत कर लौटे थे, और जिले के गांवां प्रखंड के पिहरा के एक मदरसे में रह रहे थे। सीएस ने बताया कि उन आठ मौलवियों की भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
सिविल सर्जन की मानें तो सोमवार को 12 और ब्लड सैंपल जांच के लिए रांची भेजे जाने हैं। इधर लॉकडाउन को लेकर रविवार को भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ रहा। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी सदर एसडीएम राजेश प्रजापति के नेत्तृव में सीओ रवीन्द्र सिन्हा, डीएसपी विनोद रवानी और नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो शहर की गस्ती पर निकले। इस दौरान शहर के जिन-जिन इलाकों में सब्जी और फल के ठेले दुकान दिखे, उनको हटाया गया। पुलिस कर्मी लॉकडाउन को लेकर शहर के चौक-चोराहों में ड्यूटी के लिए मुस्तैद नजर आये।

लावारिस हालत में खेत मे बेसुध पड़ा मिला युवक

जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ ट्रस्ट के सहयोग से गरीबों के बीच बांटा अनाज

झारखंड-बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में विस्फोटक
झारखंड-बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में विस्फोटक
20 -20 किलो का चार आईईडी, 97 जिलेटिन, 8 डेटोनेटर और बैटरी बरामद
गिरिडीह : बिहार-झारखंड बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये दोनों राज्यों की संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस को नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। इस सर्च अभियान में गिरिडीह जिला पुलिस के साथ जमुई पुलिस और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से शामिल थे।
बताया जाता है कि दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस ने गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा और चकाई थाना क्षेत्र के गरुड़बाद में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने 20- 20 किलो के चार आइईडी 97 जिलेटिन, 8 डेटोनेटर समेत 12 वोल्ट की बैटरी बरामद किये हैं। नक्सलियों द्वारा भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा और चकाई थाना क्षेत्र के गरुड़बाद के जंगल में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह विस्फोटक छिपा कर रखे थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह व जमुई पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर विस्फोटक को बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने सभी आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
सुविज्ञ सूत्र बताते हैं कि नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा की मौत के बाद पिंटू राणा को गिरिडीह औऱ जमुई जिले की सीमावर्ती इलाकों का नक्सली जोनल कमांडर की कमान मिली है। सिद्धू कोड़ा की मौत के बाद नक्सली संगठन की हाई लेवल बैठक नक्सली कमांडर अरविंद यादव उर्फ अविनाश के नेतृत्व में बिहार-झारखंड की सीमा से सटे भेलवाघाटी जंगल में हुई थी। उक्त बैठक में नक्सली संगठन के मारक दस्ता का कमान उन हार्डकोर नक्सलियों को देने पर सहमति बनी थी जिसे बिहार-झारखंड के गिरिडीह और जमुई जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ साथ आर्थिक क्षेत्र की भी जानकारी हो। पिंटू को जमुई, गिरिडीह व लखीसराय जिले के जंगली इलाके की जानकारी होने के अलावा संवेदकों पर भी इसकी अच्छी पकड़ है।
