जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ ट्रस्ट के सहयोग से गरीबों के बीच बांटा अनाज
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ ट्रस्ट के दीपक मेपानी के सहयोग से भाजपा के प्रखंड महामंत्री भोला नाथ पाठक ने कुम्हरलालो पंचायत के कठवारा करणपुरा एवं कुम्हरलालो के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच अनाजों का मुफ्त वितरण किया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 21 दिवसीय लोक डाउन का घोषणा किया है जिसके तहत लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं जिस को ध्यान में रखते हुए दीपक में पानी ने लगातार मधुबन पंचायत एवं अन्य पंचायत क्षेत्रों में अनाजों का वितरण प्रारंभ किया है उन्होंने कहा किया वितरण 14 अप्रैल तक जारी रहेगा । जरूरतमंद लोग खाद्य सामग्री आटा चावल दाल तेल वगैरह पाकर काफी खुश नजर आए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें