सोमवार, 30 मार्च 2020

मधुबन में मनाया गया मोक्ष कल्याणक महोत्सव

मधुबन में मनाया गया मोक्ष कल्याणक  महोत्सव 
पीरटांड़/गिरिडीह :   जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में  भगवान अजीतनाथ एवं भगवान सम्भवनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव  मनाया गया । 

कहते हैं कि चैत्र शुक्ल पंचमी को भगवान अजीत नाथ एवं चैत्र शुक्ल षष्ठी को भगवान सम्भवनाथ  मोक्ष गए थे । यह दिन  संसार से मुक्ति का दिन है ।  सभी जीवो के कल्याण की भावना से आज के दिन अजीतनाथ भगवान और सम्भवनाथ भगवान मोक्ष को गए थे  ।

 कोरोनावायरस एवं लोक डाउन को देखते हुए केवल पुजारियों द्वारा भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया जिसमें एक भक्त ने कहा कि हे प्रभु क्षमा करना हमारे पाप कर्मों का तीव्र उदय है कि आज इतना बड़ा दिन है और आज तेरे दरबार के कपाट बंद है । मोक्ष कल्याणक के शुभ अवसर पर मधुबन के कई मंदिरों सहित पारसनाथ पर्वत पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए ।  मौके पर सभी जिना लयों में केवल पूजा अर्चना कि गयी। इस अवसर पर पारसनाथ पर्वत स्थित दोनों टोंकों में भी केवल निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।

वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा

वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा

         फोटो :  मुआवजा प्राप्त करते लाभुक
            

पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के 10 गांव के 28 लोगों के बीच वन विभाग द्वारा मुआवजा की राशि सोमवार को बांटी गई । 

वनरक्षी संदीप मिश्रा ने बताया कि 21 दिवसीय लोक डाउन को देखते हुए हम लोगों ने तय किया कि बिना कार्यक्रम आयोजित किए घर-घर जाकर जिनके घरों को पिछले वर्ष हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया था अथवा अनाज खा गया था ऐसे घर के मालिकों को किसानों को चिन्हित कर अभी जरूरत के घड़ी में मुआवजा का वितरण किया गया है । 

कहा कि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर में 3 खेता डाबर में 11 तिलैया में दो मांझी डी में 4 बोना सिंघा में एक पूडबाद में एक पूर्णा नगर में एक पालगंज दुधपनियां में एक बरवाडीह में एक एवं अंगैया में एक कुल 28 लोगों के बीच न्यूनतम ₹13,100 और अधिकतम ₹20,800 का चेक बांटा गया है। चेक वितरण में अन्य लोगों के अलावा संदीप मिश्रा, संजय महतो ,दीपक कुमार ,सूरज चौधरी आदि शामिल थे ।

रविवार, 29 मार्च 2020

चैती छठ पूजा पर लॉक डाउन का दिखा असर, खरना सम्पन्न

चैती छठ पूजा पर लॉक डाउन का दिखा असर

          फोटो :  चक्की से गेहूं पिसती व्रती
           

गिरिडीह : छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना है। छठव्रती सुबह से पूरे नेक नियम के साथ पूजा स्थल की साफ सफाई की उसके खरना के प्रसाद के साथ साथ डाला पर रखी जाने प्रसाद की तैयारी करती देखी गयीं। 


आज खरना के मौके पर सन्ध्या पहर व्रती खीर का भोग लगाने हेतु सुबह से ही चावल आदि की साफ सफाई में जुटी रही। सन्ध्या पहर खीर का भोग लगा प्रसाद ग्रहण किया।


वंही कल अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने की तैयारी में भी व्रती आज से ही जुटी दिखीं। क्योंकि कल छठ मइया और सूर्य भगवान को अर्पित होने वाले डाला पर पकवान आदि रखने की परम्परा है। इस हेतु आटे से बने पकवान ही डाले पर रखे जाते हैं।

 लेकिन देशव्यापी लॉक डाउन के कारण शहरी क्षेत्र में संचालित सभी आटा चक्की मिल के बन्द हैं। मिल के बन्द रहने से व्रतियों के समक्ष काफी परेशानी हो रही है। नतीजतन व्रती पुराने जमाने मे सामग्री पिसाई हेतु उपयोग में आने वाले जांता (चक्की) में गेहूं की पिसाई करते दिखीं। जांते में ही गेहूं की पिसाई कर व्रती कल पकवान का निर्माण करेंगी।

आज छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतधारी दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को सूर्य भगवान और छठी मइया को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण कियाा। उसके आम श्रद्धालुओं को भी प्रसाद दिया गया।

आज के बाद सोमवार से छठ व्रतियों का 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा। कल सोमवार को शाम को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पण करेंगी। जबकि मंगलवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के बाद व्रती पारण कर 24 घण्टे के उपवास समाप्त करेंगी और चार दिवसीय छठ पूजा सम्पन्न हो जायेगा।

निषेधाज्ञा उल्लंघन मामले जमुआ थाना में 22 ग्रामीणों पर प्राथमिकी

निषेधाज्ञा उल्लंघन मामले जमुआ थाना में  22 ग्रामीणों पर प्राथमिकी 
 जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सम्पूर्ण तालाबंदी एवं निषेधाज्ञा 144 लागू किया गया है।  बावजूद इसके जमुआ थाना क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा इसका उल्लंघन किया गया। जमुआ पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध शख्त कार्रवाई करते हुए कांड दर्ज किया गया है। 

जिनके विरुद्ध हुई है प्राथमिकी : 

जमुआ थाना कांड संख्या 62/2020 दिनांक 26/03/2020 में 143/188/269/290 भा0द0वि0  के तहत लालू प्रसाद यादव, पिता हीरो यादव, कैलाश यादव पिता हीरो यादव, मुकेश कुमार राम पिता कैलाश राम, प्रकाश यादव पिता गांगो महतो, एवं पंकज तुरी सभी ग्राम नावाडीह।

 जमुआ थाना कांड संख्या 64/2020 दिनांक 28/03/2020 में 143/188/269/290 भा0द0वि0 के तहत शिवनारायण महतो पिता टेकलाल महतो, राकेश कुमार पिता शिवनारायण महतो, मंजू देवी पति प्रदीप सिंह, यशोदा देवी पति शिवशंकर राम, रुकसाना प्रवीण पति तोहिद अंसारी, संजय कुमार पिता लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, रामावती देवी पति संजय कुमार, सभी ग्राम रंगामाटी।

जमुआ थाना कांड संख्या 65/2020 दिनांक 28/03/2020 में 143/188/269/290 भा0द0वि0 के तहत राजेश्वर राम पिता विश्वनाथ राम, मोहन प्रसाद वर्मा पिता प्राणपति महतो, प्रसादी पंडित पिता विशुन पंडित, अर्जुन महतो पिता गिरधारी महतो, रामचन्द्र प्रसाद वर्मा पिता बद्री महतो, ग्राम रंगामाटी एवं कमलाकांत पांडेय पिता रामेश्वर पांडेय, विनोद कुमार पांडेय पिता बलदेव पांडेय, बालगोविंद पांडेय पिता बोधी पांडेय, भीखन पांडेय पिता प्यारी पांडेय, सभी ग्राम माधोपुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है।

 

दो ट्रकों में सवार हो सूरत से जमुआ पहुंचे 162 मजदूर


दो ट्रकों में सवार हो सूरत से जमुआ पहुंचे 162 मजदूर
थाना प्रभारी ने करवाया जाँच, आइसोलेट केंद्र में रहने की दी हिदायत

जमुआ/गिरिडीह : जमुआ प्रखंड क्षेत्र के जरीडीह, नावाडीह, केंदुआ, रांगामाटी, चचघरा, चरघरा, जोरसांख,जरुवडीह सहितआस पास के दर्जनों गांवों के 162 मजदूर दो ट्रक भर कर रविवार को सूरत से जमुआ पहुंचे।

सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी ने जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास ब्रेकेटिंग लगा दोनो ट्रक को रोक कर सुरक्षा बलों तथा स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से सभी को ट्रक से उतार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथिमिक जांच करवाया।

मजदूरों ने बताया कि हमलोग दो ट्रक दो लाख चालीस हज़ार में रिजर्व कर सूरत से जमुआ पहुंचे हैं।
 थाना प्रभारी संतोष कुमार ने सभी यात्रियों को 14 दिनों तक अपने अपने पंचायत भवन एवं स्कूल में बने आइसोलेट रूम में रहने की हिदायत दी।

 

जमुआ थाना ने किया निःशुल्क सामुदायिक भोजनालय का शुभारंभ

जमुआ थाना ने किया निःशुल्क सामुदायिक भोजनालय का शुभारंभ  

जमुआ/गिरीडीह :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ के समीप गरीब एवं असहाय लोगों के लिए जमुआ पुलिस द्वारा निःशुल्क सामुदायिक भोजनालय कि व्यवस्था रविवार से प्रारम्भ की गयी।

 जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने शुभारम्भ करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कोई भी आगंतुक  भोजन से वंचित नही रहें इस उद्देश्य से किया गया है। भोजन पकाने व भोजन करवाने के दौरान स्वच्छता व सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया जायेगा।

 निःशुल्क सामुदायिक भोजन की ब्यवस्था प्रारम्भ होने से आमजनों में काफी प्रसन्नता है । लोगो ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में काफी सहायक सिद्ध होगा। उद्घटन के मौके पर एसआई नौशेर खान, जागो रविदास, बिकु रजक, रिंकू गुप्ता, रवि राजा, मो इकबाल, अजित कुमार राय, योगेश कुमार पाण्डेय, रंजीत कुमार साव, सुखदेव यादव समेत ग्रामीण व बुद्धिजीवी आदि सोशल डिस्टेंस बना कर मौजूद थे।

चोरों ने तोड़ा विद्यालय के कार्यालय का ताला

चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का तोड़ा ताला 
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष का शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से ताला तोड़ दिया।
हालांकि उक्त कार्यालय में उपस्थिति पंजी के अलावे एक दो और पंजी एवं कुछ कागजात ही था,कीमती सामान एक भी नही था। जिसे चोरों ने उसी हाल में छोड़ भाग निकला। 

रविवार अहले सुबह लोगों ने देखा कि प्रधानाध्यपक कक्ष का दरवाजा रड घुसेड़ कर तोडा गया है। हालांकि सभी समान जस की तस पड़ा मिला।
 प्रधानाध्यपक अजित राय ने बताया कि शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से ऑफिस का दरवाजा तोड़ा था लेकिन वहां कुछ नही मिला तो उसी हाल में छोड़ चोर भाग निकले।

रोटरी ने शुरू किया "कोई घर मे भूखा न रहे" मुहिम, बांटे खाद्य सामग्री

रोटरी ने शुरू किया "कोई घर मे भूखा न रहे" मुहिम, बांटे 200 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री


गिरिडीह : कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान रोटरी गिरीडीह ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में "कोई घर मे भूखा न रहे" नामक मुहिम की शुरुआत किया है। जिसके तहत रोटरी के लोगों द्वारा जरूरत मन्द परिवारों के बीच खाद्य व आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ताकि दैनिक भोगी दिहाड़ी मजदूरों के घरों में फांकाकसी की स्थिति उत्पन्न न हो।


इसी कड़ी में रविवार को रोटरी गिरिडीह द्वारा गिरिडीह मुफ्फसिल के मुजिबडीह, अन्दूडीह,चकटांड़ और कल्याणडीह के 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच प्रति परिवार 5 किलो आटा, 2 किलो आलू, साबुन, फिनायल आदि सामग्री का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव मनीष तरवे, बिजय सिंह, संतोष पोद्दार, शम्भू जैन, शिव प्रकाश, प्रकाश सहाय, राजू बगड़िया आदि लोग शामिल थे।


मुहिम के बाबत जानकारी देते हुये बिजय सिंह ने कहा कि यह मुहिम पूरे गिरीडीह जिले में चलेगी। रोटरी के लोग घर घर जा कर सुनिश्चित कर रहे है कि किसको ज्यादा जरूरत है। उन्हें चिन्हित कर उन तक सामग्री पहुंचाया जा रहा है। बताया कि रोटरी की यह मुहिम अलग अलग गावो में 1300 परिवारों के बीच की योजना पहले चरण में तय की गयी है। जरूरत पड़ी तो इस संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि कल से खाद्य व आवश्यक सामग्री के साथ मास्क और ग्लव्स का भी वितरण किया जायेगा।

मानव सेवा परिवार ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

मानव सेवा परिवार ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

             फोटो :  रक्तदान करते रक्तदाता
           

गिरिडीह : गिरिडीह ब्लडबैंक में इन दिनों खून की काफी कमी हो गयी है। नतीजतन कई मरीज जिन्हें खून की निहायत ही जरूरत है उन्हें भी खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

इस विकट स्थिति को देखते हुये भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी के विशेष आग्रह पर रविवार को मानव सेवा परिवार ने गिरिडीह के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें 5 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

 कोरोना को लेकर किये गये लॉक डाउन का असर रक्तदान शिविर में भी दिखा। शहर के हर चौक चौराहे पर मुस्तेद पुलिस बलों के कारण कई रक्तदाता चाह कर भी शिविर में शामिल नही हो सके। 

शिविर में जिन रक्त दाताओ ने रक्तदान किया उनमे, श्याम अग्रवाल, सुभम केडिया, रणदीप पांडेय, हर्ष जालान एवं सावन शर्मा शामिल हैं। जिनके प्रति रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।

मधुबन थाना में जरूरतमंदों के लिए की गई भोजन की व्यवस्था

मधुबन थाना में जरूरतमंदों के लिए की गई भोजन की व्यवस्था 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन थाना में सामुदायिक भोजनालय कार्यक्रम के तहत गरीब,  असहाय , एवं जरूरतमंद लोगों के लिए की गयी निशुल्क भोजन की व्यवस्था।

 वैश्विक महामारी करुणा वायरस को देखते हुए  केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लोक डाउन की घोषणा की है। जिस कारण गरीब असहाय एवं मध्यम वर्ग के लोग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी का रोजी रोजगार बंद है। कोई घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जिस कारण भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
 इसको देखते हुए सामुदायिक भोजनालय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत मधुबन थाना में गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। जिससे लोग भोजन कर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मधुबन के कई संस्थाओं द्वारा घर-घर जाकर अनाज का वितरण भी किया जा रहा है ।

प्रमुख ने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान

प्रमुख ने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान 
पीरटांड़/गिरिडीह :   पीरटांड़ प्रखंड के प्रमुख सिकंदर हैब्रहम ने अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है। 

 प्रमुख द्वारा लिखे वीडियो समीर अल्फ्रेड मुर्मू के पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए मैं अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देता हूं। कहा है कि महामारी कोरोना के इस लड़ाई में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैं यह कदम उठाया हूं। कहा है कि "हम जीतेंगे तो राज्य जीतेगा, राज्य जीतेगा तो देश जीतेगा" इस भाव के तहत सभी लोगों को आगे आना चाहिए ।

वार्ड पार्षद सुमित ने बांटे जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री

वार्ड पार्षद सुमित ने बांटे जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री

           फोटो :  सामग्री वितरित करते वार्ड पार्षद
            

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना Covid-19 के कारण पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कई गरीब परिवारों के सामने आर्थिक तंगी एक चुनौती बन कर खड़ा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 


ऐसे माकूल मौके पर जंहा गिरिडीह में संचालित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गरीबों असहायों के सहायतार्थ मुहिम शुरू कर दिया है। वंही कई सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं। 


इसी कड़ी में गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने यह तय किया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हों लेकिन मेरे वार्ड का कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा। इसी के तहत वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने रविवार को अपने सहयोगियों के साथ न केवल अपने वार्ड बल्कि आस पास के क्षेत्रों के जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, आलू सहित अन्य खाद्य वस्तुओं का अलग-अलग पैकेट बना कर वितरित किया। वार्ड पार्षद सुमित की तरह अगर सभी वार्ड पार्षद और मुखिया काम करने लगे तो सम्पूर्ण गिरिडीह जिले में लॉक डाउन के दौरान कोई भी भूखा नही रहेगा।