समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 30 मार्च 2020
विधायक सुदिव्य कुमार ने किया पीरटांड़ का दौरा

एन एच 2 पर सड़क हादसा, एक की मौत, दो गम्भीर

बाहरी लोगों को गांव में नही दिया जायेगा घुसने, बैठक कर लिया निर्णय
बाहरी लोगों को गांव में नही दिया जायेगा घुसने, बैठक कर लिया निर्णय
बेंगाबद/गिरिडीह : प्रखंड क्षेत्र के चपु्वाडीह पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया मो शमीम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमे चपु्वाडीह पंचायत क्षेत्र के सभी सहिया के साथ कोरोना जैसे विश्वव्यापी महामारी से निपटने हेतु चर्चा किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बाहरी आदमी को पंचायत एवं गांव में घुसने नहीं देना है। यदि गांव को कोई व्यक्ति जो बाहर प्रदेश काम के सिलसिले में रहता है और इस वक़्त गांव वापस आता है तो वैसे लोगों के लिए पंचायत भवन एवं उच्च विद्यालय चपु्वाडीह में रहने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। उन्हें वंही रखा जाना है। जंहा उनकी पहले उचित चिकित्सीय जांच कराया जायेगा।
चिकित्सीय परामर्श के बाद उन्हें 14 दिनों तक वंही रखा जायेगा। वँहा ही उनके रहने और खाने की व्यस्था होगी। ताकि गांव पूरी तरह इस संक्रमणकारी महामारी से सुरक्षित रहे।
बैठक में सहिया सुमित्रा मंडल, सुरजमुनी ,समसा खातुन, गीता देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थीं।

राशन नहीं मिलने से जनता परेशान, लगायी जिला प्रशासन से गुहार

मधुबन में मनाया गया मोक्ष कल्याणक महोत्सव

वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा
वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा
फोटो : मुआवजा प्राप्त करते लाभुक
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के 10 गांव के 28 लोगों के बीच वन विभाग द्वारा मुआवजा की राशि सोमवार को बांटी गई ।
वनरक्षी संदीप मिश्रा ने बताया कि 21 दिवसीय लोक डाउन को देखते हुए हम लोगों ने तय किया कि बिना कार्यक्रम आयोजित किए घर-घर जाकर जिनके घरों को पिछले वर्ष हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया था अथवा अनाज खा गया था ऐसे घर के मालिकों को किसानों को चिन्हित कर अभी जरूरत के घड़ी में मुआवजा का वितरण किया गया है ।
कहा कि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर में 3 खेता डाबर में 11 तिलैया में दो मांझी डी में 4 बोना सिंघा में एक पूडबाद में एक पूर्णा नगर में एक पालगंज दुधपनियां में एक बरवाडीह में एक एवं अंगैया में एक कुल 28 लोगों के बीच न्यूनतम ₹13,100 और अधिकतम ₹20,800 का चेक बांटा गया है। चेक वितरण में अन्य लोगों के अलावा संदीप मिश्रा, संजय महतो ,दीपक कुमार ,सूरज चौधरी आदि शामिल थे ।

रविवार, 29 मार्च 2020
चैती छठ पूजा पर लॉक डाउन का दिखा असर, खरना सम्पन्न
चैती छठ पूजा पर लॉक डाउन का दिखा असर
फोटो : चक्की से गेहूं पिसती व्रती
गिरिडीह : छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना है। छठव्रती सुबह से पूरे नेक नियम के साथ पूजा स्थल की साफ सफाई की उसके खरना के प्रसाद के साथ साथ डाला पर रखी जाने प्रसाद की तैयारी करती देखी गयीं।
आज खरना के मौके पर सन्ध्या पहर व्रती खीर का भोग लगाने हेतु सुबह से ही चावल आदि की साफ सफाई में जुटी रही। सन्ध्या पहर खीर का भोग लगा प्रसाद ग्रहण किया।
वंही कल अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने की तैयारी में भी व्रती आज से ही जुटी दिखीं। क्योंकि कल छठ मइया और सूर्य भगवान को अर्पित होने वाले डाला पर पकवान आदि रखने की परम्परा है। इस हेतु आटे से बने पकवान ही डाले पर रखे जाते हैं।
लेकिन देशव्यापी लॉक डाउन के कारण शहरी क्षेत्र में संचालित सभी आटा चक्की मिल के बन्द हैं। मिल के बन्द रहने से व्रतियों के समक्ष काफी परेशानी हो रही है। नतीजतन व्रती पुराने जमाने मे सामग्री पिसाई हेतु उपयोग में आने वाले जांता (चक्की) में गेहूं की पिसाई करते दिखीं। जांते में ही गेहूं की पिसाई कर व्रती कल पकवान का निर्माण करेंगी।
आज छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतधारी दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को सूर्य भगवान और छठी मइया को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण कियाा। उसके आम श्रद्धालुओं को भी प्रसाद दिया गया।
आज के बाद सोमवार से छठ व्रतियों का 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा। कल सोमवार को शाम को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पण करेंगी। जबकि मंगलवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के बाद व्रती पारण कर 24 घण्टे के उपवास समाप्त करेंगी और चार दिवसीय छठ पूजा सम्पन्न हो जायेगा।

निषेधाज्ञा उल्लंघन मामले जमुआ थाना में 22 ग्रामीणों पर प्राथमिकी

दो ट्रकों में सवार हो सूरत से जमुआ पहुंचे 162 मजदूर

जमुआ थाना ने किया निःशुल्क सामुदायिक भोजनालय का शुभारंभ

चोरों ने तोड़ा विद्यालय के कार्यालय का ताला

रोटरी ने शुरू किया "कोई घर मे भूखा न रहे" मुहिम, बांटे खाद्य सामग्री
रोटरी ने शुरू किया "कोई घर मे भूखा न रहे" मुहिम, बांटे 200 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री
गिरिडीह : कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान रोटरी गिरीडीह ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में "कोई घर मे भूखा न रहे" नामक मुहिम की शुरुआत किया है। जिसके तहत रोटरी के लोगों द्वारा जरूरत मन्द परिवारों के बीच खाद्य व आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ताकि दैनिक भोगी दिहाड़ी मजदूरों के घरों में फांकाकसी की स्थिति उत्पन्न न हो।
इसी कड़ी में रविवार को रोटरी गिरिडीह द्वारा गिरिडीह मुफ्फसिल के मुजिबडीह, अन्दूडीह,चकटांड़ और कल्याणडीह के 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच प्रति परिवार 5 किलो आटा, 2 किलो आलू, साबुन, फिनायल आदि सामग्री का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव मनीष तरवे, बिजय सिंह, संतोष पोद्दार, शम्भू जैन, शिव प्रकाश, प्रकाश सहाय, राजू बगड़िया आदि लोग शामिल थे।
मुहिम के बाबत जानकारी देते हुये बिजय सिंह ने कहा कि यह मुहिम पूरे गिरीडीह जिले में चलेगी। रोटरी के लोग घर घर जा कर सुनिश्चित कर रहे है कि किसको ज्यादा जरूरत है। उन्हें चिन्हित कर उन तक सामग्री पहुंचाया जा रहा है। बताया कि रोटरी की यह मुहिम अलग अलग गावो में 1300 परिवारों के बीच की योजना पहले चरण में तय की गयी है। जरूरत पड़ी तो इस संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि कल से खाद्य व आवश्यक सामग्री के साथ मास्क और ग्लव्स का भी वितरण किया जायेगा।
