समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 29 मार्च 2020
निषेधाज्ञा उल्लंघन मामले जमुआ थाना में 22 ग्रामीणों पर प्राथमिकी

दो ट्रकों में सवार हो सूरत से जमुआ पहुंचे 162 मजदूर

जमुआ थाना ने किया निःशुल्क सामुदायिक भोजनालय का शुभारंभ

चोरों ने तोड़ा विद्यालय के कार्यालय का ताला

रोटरी ने शुरू किया "कोई घर मे भूखा न रहे" मुहिम, बांटे खाद्य सामग्री
रोटरी ने शुरू किया "कोई घर मे भूखा न रहे" मुहिम, बांटे 200 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री
गिरिडीह : कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान रोटरी गिरीडीह ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में "कोई घर मे भूखा न रहे" नामक मुहिम की शुरुआत किया है। जिसके तहत रोटरी के लोगों द्वारा जरूरत मन्द परिवारों के बीच खाद्य व आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ताकि दैनिक भोगी दिहाड़ी मजदूरों के घरों में फांकाकसी की स्थिति उत्पन्न न हो।
इसी कड़ी में रविवार को रोटरी गिरिडीह द्वारा गिरिडीह मुफ्फसिल के मुजिबडीह, अन्दूडीह,चकटांड़ और कल्याणडीह के 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच प्रति परिवार 5 किलो आटा, 2 किलो आलू, साबुन, फिनायल आदि सामग्री का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव मनीष तरवे, बिजय सिंह, संतोष पोद्दार, शम्भू जैन, शिव प्रकाश, प्रकाश सहाय, राजू बगड़िया आदि लोग शामिल थे।
मुहिम के बाबत जानकारी देते हुये बिजय सिंह ने कहा कि यह मुहिम पूरे गिरीडीह जिले में चलेगी। रोटरी के लोग घर घर जा कर सुनिश्चित कर रहे है कि किसको ज्यादा जरूरत है। उन्हें चिन्हित कर उन तक सामग्री पहुंचाया जा रहा है। बताया कि रोटरी की यह मुहिम अलग अलग गावो में 1300 परिवारों के बीच की योजना पहले चरण में तय की गयी है। जरूरत पड़ी तो इस संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि कल से खाद्य व आवश्यक सामग्री के साथ मास्क और ग्लव्स का भी वितरण किया जायेगा।

मानव सेवा परिवार ने किया रक्तदान शिविर आयोजित
मानव सेवा परिवार ने किया रक्तदान शिविर आयोजित
फोटो : रक्तदान करते रक्तदाता
गिरिडीह : गिरिडीह ब्लडबैंक में इन दिनों खून की काफी कमी हो गयी है। नतीजतन कई मरीज जिन्हें खून की निहायत ही जरूरत है उन्हें भी खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इस विकट स्थिति को देखते हुये भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी के विशेष आग्रह पर रविवार को मानव सेवा परिवार ने गिरिडीह के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें 5 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
कोरोना को लेकर किये गये लॉक डाउन का असर रक्तदान शिविर में भी दिखा। शहर के हर चौक चौराहे पर मुस्तेद पुलिस बलों के कारण कई रक्तदाता चाह कर भी शिविर में शामिल नही हो सके।
शिविर में जिन रक्त दाताओ ने रक्तदान किया उनमे, श्याम अग्रवाल, सुभम केडिया, रणदीप पांडेय, हर्ष जालान एवं सावन शर्मा शामिल हैं। जिनके प्रति रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।

मधुबन थाना में जरूरतमंदों के लिए की गई भोजन की व्यवस्था

प्रमुख ने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान

वार्ड पार्षद सुमित ने बांटे जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री
वार्ड पार्षद सुमित ने बांटे जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री
फोटो : सामग्री वितरित करते वार्ड पार्षद
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना Covid-19 के कारण पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कई गरीब परिवारों के सामने आर्थिक तंगी एक चुनौती बन कर खड़ा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
ऐसे माकूल मौके पर जंहा गिरिडीह में संचालित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गरीबों असहायों के सहायतार्थ मुहिम शुरू कर दिया है। वंही कई सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं।
इसी कड़ी में गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने यह तय किया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हों लेकिन मेरे वार्ड का कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा। इसी के तहत वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने रविवार को अपने सहयोगियों के साथ न केवल अपने वार्ड बल्कि आस पास के क्षेत्रों के जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, आलू सहित अन्य खाद्य वस्तुओं का अलग-अलग पैकेट बना कर वितरित किया। वार्ड पार्षद सुमित की तरह अगर सभी वार्ड पार्षद और मुखिया काम करने लगे तो सम्पूर्ण गिरिडीह जिले में लॉक डाउन के दौरान कोई भी भूखा नही रहेगा।

पंचायत भवन व स्कूल में बनाया जा रहा क्वारंटाइन केंद्र

उपायुक्त की समाहरणालय सभाकक्ष में आलाधिकारियों संग बैठक
उपायुक्त की आला अधिकारियों संग बैठक
फोटो : बैठक करते उपायुक्त
गिरिडीह : महानगरों में फंसे गिरिडीह जिले के मजदूरों या अन्य लोगों की मुसीबतें दूर करने के लिए गिरिडीह ज़िला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उपायुक्त की अध्यक्षता में रविवार को हुई समाहरणालय के सभा कक्ष में तमाम विभागों के आलाधिकारियों के साथ बैठक में कई बिंदुंओ पर चर्चा हुई। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को कई उचित दिशा निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस डेस्क के नम्बर पर कॉल करने वालों की पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद उस शहर के संबंधित अधिकारी से बात कर तमाम समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।
कहा कि महानगरों में फंसे गिरिडीह के लोगों की सुध लेने के लिए गिरिडीह ज़िला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था कर ली है। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

पति ने धारदार हथियार से वार कर पत्नी और सास को किया घायल, फरार
