शनिवार, 28 मार्च 2020

किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि भुगतान की दिशा में पहल करें अधिकारी : पैक्स जिलाध्यक्ष

किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि भुगतान की दिशा में पहल करें अधिकारी :  पैक्स जिलाध्यक्ष
जमुआ/गिरीडीह : पैक्स संघ गिरीडीह के जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने उपायुक्त सह जिला सहकारिता पदाधिकारी व झारखंड राज्य खाद्य निगम जिला प्रबंधक से धान अधिप्राप्ति 2019- 20 की राशि किसानों के खाता में हस्तांतरित करने की मांग किया है।

 उन्होंने कहा कि इसके लिए इक्कीस करोड़ की राशि विभाग को आवंटित किया है जिनमें मात्र एक करोड़ की राशि किसानों के खाता में भुगतान किया गया है। 

मील द्वारा साठ प्रतिशत चावल उपलब्ध करा दिया गया है। लॉक आउट के पूर्व साठ प्रतिशत किसानों को भुगतान सम्भव था परन्तु विभागीय लापरवाही और निष्क्रियता के कारण भुगतान नही हो पाया। जिससे जिलेभर के पैक्स में धान बेचने वाले किसान काफी उद्वेलित है। जिसका कोपभाजन का शिकार पैक्स प्रबंधकों को बनना पड़ रहा है। भुगतान की गुहार लगा कर किसान थक चुके हैं।

 वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक आउट नही होता तो किसान के साथ प्रबंधक भुगतान हेतु अनशन करने को बाध्य होते। इस विषम परिस्थिति में आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है अगर भुगतान हो जाता तो लॉक डाउन में किसानों को काफी राहत मिलती । भुगतान की दिशा में यथेष्ट पहल करने की प्रबल आवश्यकता है।

जिला प्रशासन ने गरीब व असहायों के लिये शहरी क्षेत्र में खोला 11 दाल भात केंद्र

जिला प्रशासन ने गरीब व असहायों के लिये शहरी क्षेत्र में खोला 11 दाल भात केंद्र


सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर दी जा रही भोजन


गिरिडीह : वैश्विक महामारी  कोरोना के मद्दे नजर घोषित लॉकडाउन के दौरान जिले के गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के समक्ष भोजन की समस्या उतपन्नं ना हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में शनिवार से ग्यारह दाल भात केंद्र का संचालन शुरू किया है। जंहा गरीब व असहाय लोगों को भोजन (खिचड़ी) उपलब्ध कराया जा रहा है। 


जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस दाल भात केंद्र के माध्यम से जंहा लोगों को भोजन प्राप्त हो रही है वंही लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है।  दाल भात केंद्र में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए चुने से घेरे बनाया गया। जिसमे खड़े होकर लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे एवं खाना मिलने  के बाद 1 मीटर या उससे अधिक दूरी बनाकर खाना खाते देखे गये।

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के उचित अनुपालन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है। जिले वासियों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से अनुपालन करें। ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। 

नहाय खाय के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ शरू, खरना रविवार को

नहाय खाय के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ शरू, खरना रविवार को

        फोटो :  प्रसाद ग्रहण करती छठव्रती    


गिरिडीह :  सूर्योपासना का चार दिवसीय महान पर्व चैती छठ पूजा शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ। 


चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था का महान पर्व के पहले दिन छठव्रतियों ने भले सुबह से ही घरों की साफ सफाई की। स्नानादि से निवृत हो छठव्रती पूरे विधि विधान से अरवा चावल का भात, चने की दाल, कद्दू समेत अन्य कई प्रकार की सब्जी आदि बनाया और छठ मइया और भगवान सूर्य को भोग लगा उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। उसके बाद पूरे परिवार के लोगों के अलावे अडोस पड़ोस के लोग भी उस भोजन को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया।

कोरोना महामारी को लेकर देशव्यापी जारी लॉक डाउन का खासा असर इस पर्व पर देखने को मिला। छठव्रतियों और उनके परिवार के लोगों को लॉक डाउन के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाजार खुले नहीं थे। सब्जी मंडी भी बंद था। बाबजूद इसके सारी व्यवस्था पूर्ण कर आज पहले दिन के कार्य का निष्पादन किया गया।


रविवार को इस पर्व के दूसरे दिन खरना का आयोजन होगा । जिसमें छठव्रती दिन भर निर्जला उपवास रख सन्ध्या पहर पूरे विधान से अरवा चावल की खीर समेत अन्य प्रकार की भोग बनायेंगी। उसके बाद छठ मइया को भोग अर्पण कर प्रसाद ग्रहण करेंगी। छठव्रती के प्रसाद ग्रहण करने बाद परिवार के लोग व अन्य लोग प्रसाद प्राप्त करेंगे। सोमवार से मंगलवार तक व्रत के तीसरे और चौथे दिन छठव्रती चौबीस घण्टे का उपवास रखेंगी। तीसरे दिन सन्ध्या पहर डूबते सूर्य को अर्ध्य देंगी तथा चौथे दिन अहले सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य प्रदान कर व्रती अपने व्रत का पारण करेंगी। इसके साथ ही चार दिवसीय चैती छठ पूजा सम्पन्न होगा।

विधायक सुदिव्य सोनू देंगे सदर अस्पताल को चार अदद अत्यावश्यक मशीन

विधायक सुदिव्य सोनू देंगे सदर अस्पताल को चार अदद अत्यावश्यक मशीन
गिरिडीह : विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने विधायक मद से गिरिडीह सदर अस्पताल के लिये दो अदद Respiratory Ventilator (रिस्पेरिटी व्हेनटीलेटर) और दो अदद Cardiac Monitor ( कार्डिक मोनिटर) देने की अनुशंसा की है।

विदित हो कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये जंहा सभी विधायक और सांसद जिला प्रशासन को अपने विधायक व सांसद कोटे से राशि विमुक्त करने की बात किये हैं। वही गिरिडीह विधायक ने इस आपदा की घड़ी में सदर अस्पताल में तकनीकी सुविधाओं की कमी को देखते हुए ये मशीने अपने कोटे से देने की बातें कही है। 
आईएसओ मान्यता प्राप्त गिरिडीह सदर अस्पताल के पास संसाधनों का घोर अभाव है।  विधायक ने इस बात को संज्ञान में लेते हुये मशीन आपूर्ति का निर्णय लिया है।  यह दोनों मशीने कोरोना वायरस के इलाज में एक मील का पत्थर साबित होगी।

बीडीओ सीओ ने किया राशन दुकान की जांच, दिया निर्देश

बीडीओ सीओ ने किया राशन दुकान की जांच, दिया निर्देश
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के बीडीओ सन्तोष गुप्ता व सीओ संदीप मधेशिया ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के कई राशन दुकानों (खाद्य सामग्री बिक्रीकर्ता दुकानों) का औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में कालाबाजारी नही करें।  अन्यथा शिकायत मिलने पर प्रशासन उन दुकानदारों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होगी।
कहा कि इस विकट स्थिति में लोगों को किसी भी तरीके से कालाबाजारी का शिकार नही होने दिया जायेगा।  बीडीओ ने बताया कि किसी से भी अगर शिकायत प्राप्त हुई कि दुकानदर के द्वारा अधिक दामो में राशन दिया जा रहा हैं तो उसे किसी हालात में बख्सा नही जायेगा। इसके लिए सभी दुकानदार यह तय कर लें कि राशन के दामो में किसी भी तरिके से बढ़ोतरी की वसूली नही करेंगे अन्यथा उसका जिम्मेवार वे खुद होंगे।

चुनाव में बने कलस्टर को क्वॉरेंटाइन केंद्र बनावे, वीडियो ने जारी किया निर्देश

चुनाव में बने कलस्टर को क्वॉरेंटाइन केंद्र बनावे, वीडियो ने जारी किया निर्देश 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने एक पत्र जारी कर प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया पंचायत समिति सदस्य पंचायत सचिव कनीय अभियंता एवं सभी रोजगार सेवक को कहा है कि पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत भवन सरकारी भवन एवं विधानसभा में बनाए गए कलस्टर को चिन्हित कर वहां क्वॉरेंटाइन केंद्र बनावे।
कहां है कि बाहर से आए हुए व्यक्तियों को घर जाने से पहले सरकारी क्वॉरेंटाइन मैं रखा जाना है । इस संबंध में बाहर से आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन अथवा जांच के उपरांत ही घर भेजा जाएगा, तथा यह अति आवश्यक है कि संबंधित क्वॉरेंटाइन केंद्र को युद्ध स्तर पर तैयार किया जाए ।

 जिसमें समुचित संख्या में बेड शौचालय बिजली पानी साफ-सफाई एवं खाने कि सुलभ व्यवस्था इत्यादि की जाए । या अभी निर्देश दिया गया है कि सभी मुखिया राशन कार्ड धारकों अथवा गैर कार्ड धारकों को 10 किलो राशन उपलब्ध करवाएंगे । तथा ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करें जिन्हें भोजन की आवश्यकता है उन्हें राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें । कहां है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटा के अंदर क्वॉरेंटाइन केंद्र स्थापित करें ।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन में मुखिया ने बांटे मास्क

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन में मुखिया ने बांटे मास्क

           फोटो :  मास्क वितरित करते मुखिया
            

पीरटांड़/ गिरिडीह:   जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के मुखिया निर्मल तुरी ने सरकार के आदेश पर पूरे मधुबन पंचायत क्षेत्र में 1000 मार्क्स बांटने का निर्णय लिया है अब तक 300 मार्क्स बांट चुके हैं आगे और 700 मार्क्स पूरे मधुबन पंचायत क्षेत्र में बांटना है ।

मुखिया निर्मल पुरी ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए एवं क्योंकि मधुबन जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है कई बाहरी लोग यहां आ चुके हैं इसलिए मार्क्स बांटना जरूरी है । उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में किसी को भूखे नहीं मरने दिया जाएगा।  मधुबन के कई स्वयंसेवी संस्था इस क्षेत्र में आगे कदम बढ़ा चुके हैं।  एक और जहां तलेटी तीर्थ के दीपक में पानी पहाड़ के रास्ते में बसे झुग्गी झोपड़ियों में अनाज पहुंचाने का काम प्रारंभ कर दिया है। वहीं शिव शंकर कांवरिया संग भूखे लोगों को भोजन करा रहा है । गरीबों के सहायतार्थ कितने हाथ उठ चुके हैं । वही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए सभी को कहा गया कि तुरंत सूचना दें जिन्हें पंचायत भवन स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा । मधुबन पंचायत क्षेत्र में कोरोना को लेकर व्यापक तैयारी की गई है ।

लाॅक डाउन में दिल्ली में फँसे झारखंडियों को आप के झारखण्ड प्रवक्ता कर रहे मदद

लाॅक डाउन में दिल्ली में फँसे झारखंडियों को आप के झारखण्ड प्रवक्ता कर रहे मदद
गिरिडीह :  दिल्ली में फँसे झारखंड के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने दुःख और तकलीफों को साझा किया और मदद की गुहार लगाई। गिरिडीह मकतपुर के एक छात्र सागर कुमार ने शुक्रवार को मदद की गुहार लगाई थी। जिसके आलोक में आम आदमी पार्टी के गिरिडीह जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने तुरत दिल्ली से सम्पर्क साधा और झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता आबीद अली ने तत्काल सागर कुमार से सम्पर्क साधा और उसकी मदद की । 

श्री शर्मा ने बताया कि दिल्ली में  झारखंड के  प्रदेश प्रवक्ता ने अभी तक पचास से अधिक लोगों को मदद पहुंचा चुके हैं।  श्री शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र , गुजरात और राजस्थान में भी कई मजदूर फँसे हुए हैं और सभी उनसे सम्पर्क में हैं । 

बता दें कि रोजी रोजगार को लेकर बाहर गए मजदूर इस आपदा में अपने घर आने को बेताब हैं। लॉक डाउन के बाद उनके पास न तो काम है तो और न ही पैसा। ऐसे में कई लोग पैदल भी घर आने को तैयार हैं। गिरिडीह के सामाजिक कार्यकर्ता और आप के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने लोगों को हरसंभव सरकार से सम्पर्क कर उनलोगों को मदद का भरोसा दिलाया  है ।

पालगंज के शनिश्चरी हॉट में उमड़ा लोगों का हुजूम

पालगंज के शनिश्चरी हॉट में उमड़ा लोगों का हुजूम
पीरटांड़/गिरिडीह।  वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने संपूर्ण देश में 21 दिनों का लॉक डाउन ऐलान किया है।

 बावजूद आज चौथे दिन पालगंज में लगने वाला शनिश्चरी हार्ट में 8 -10 दुकानदारों ने दुकान लगा ही दिया।  और लोग सब्जी खरीदने हेतु हॉट की ओर दौड़ पड़े वहां कुछ बुद्धिजीवियों ने हाथ लगाने से मना भी किया।  

लेकिन दुकानदारों ने एक न सुनी जबकि 21 मार्च से सनीचरी हॉट गांव वालों ने लगने नहीं दिया था। एक और जहां पूरे भारत में लोक डॉन की घोषणा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस बात को नहीं समझते हुए अपने तरीके से मनमाने कर रहे हैं। जबकि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग लगातार लॉक डाउन को सफल करने का आह्वान करते नजर आ रहे हैं ।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

सुहागिनों ने की विधि पूर्वक गणगौर की पूजा-अर्चना

सुहागिनों ने की विधि पूर्वक गणगौर की पूजा-अर्चना 


गिरिडीह : गिरिडीह में गणगौर की पूजा-अर्चना सुहागिनों द्वारा पूरे उत्साह के साथ किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना को लेकर किये गये लॉकडाउन का खासा असर इस पूजन पर देखने को मिला।  गिरिडीह में महिलाओं ने अपने घरों में ही पूजा अर्चना की और परम्परागत तरीके से शुक्रवार को व्रत का पारण किया।

बता दें कि होलिका दहन की राख से सुहागिन महिलाएं शिव-पार्वती की मूर्ति तैयार कर पूरे 16 दिनों का अनुष्ठान करती है। सुहाग की लंबी आयु की कामना करते हुये अंतिम दिन सुहागिन 16 श्रृंगार कर पूरे विधान से गणगौर की पूजा-अर्चना कर सुहागिनों द्वारा शिव-पार्वती की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है।


कोरोना के खिलाफ जंग में बहादुरी से जुटे हैं अभिनेता "आनंद ओझा"

कोरोना के खिलाफ जंग में बहादुरी से डटे हैं  अभिनेता "आनंद ओझा"
  जहाँ एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसे वैश्वीक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है जिसको गम्भीरता को समझते हुए सरकार ने देश के अन्दर 21 दिनो का लॉक डाउन लगा दिया जिसके कारण देश मे कोई भी व्यक्ति अपने घरो से निकलना नहीं चाहता हैं,सभी अपने आप को इस महामारी से बचाना चाहते हैं चाहे वह सामन्य व्यक्ति हो या विशेष, चाहे वह अभिनेता हो या व्यपारी!इन सबो के बीच हमारे देश के डाक्टर,नर्स,पुलिस,आर्मी,सफाईकर्मी आदि अपने जान की परवाह किए बीना देश की सेवा में लगे हुए है!

 जिसमे एक नाम आगरा जोन के आगरा ट्रैफिक इन्सपेक्टर व भोजपुरि फिल्मो के मशहूर अभिनेता "आनंद ओझा" का नाम भी शुमार हैं! जो इन दिनों कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी जान हथेली पर रख बहादुरी से डटे हुए हैं! जहाँ एक तरफ सभी अभिनेता अभिनेत्रीयो अपने आप को अपने अपने घरो मे सुरक्षित रखा है वही एक ओर अभिनेता आनंद ओझा है जो पुरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं! तथा लोगों के लिए एक मिशाल बने हुए हैं! 

आगरा ट्रैफिक इन्सपेक्टर के पद पर कार्यरत अभिनेता "आनंद ओझा" न सिर्फ पुरी ईमानदारी व निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं बल्कि उन अभिनेता अभिनेत्रीयो के लिए एक सबक भी है जो इस विपदा की घड़ी में देश के लिए अपना कोई योगदान नहीं दे रहे हैं! अभिनेता आनंद ओझा के पीआरओ आर्यन पांडे की माने तो अभिनेता व इन्सपेक्टर आनंद ओझा एक सच्चे देशभक्त हैं जो अपने देश को इस विपत्ति के समय में अपने जान की परवाह किए बीना देश की सेवा में दिन रात लगे हुए है! पीआरओ आर्यन पांडे की माने तो हमारे देश को एेसी ही लोगों की जरूरत है जो हर क्षेत्र में देश की सेवा के लिए तत्पर रहे!

दूरदर्शन पर 28 मार्च से प्रसारित होगा 78 अपीडोड वाला धार्मिक सीरियल रामायण

दूरदर्शन पर 28 मार्च से प्रसारित होगा 78 अपीडोड वाला धार्मिक सीरियल रामायण


न्यूज़ अपडेट डेस्क : रामानंद सागर की रामाणय को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा।  पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित होगा । 

बता दें कि रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण साल 1987 में पहली बार दूरदर्शन पर हुआ था। वहीं बीआर चोपड़ा की महाभारत का प्रसारण भी साल 1988 में पहली बार दूरदर्शन पर हुआ था।  रामायण और महाभारत को लोग इतने चाव से देखते थे कि सड़कों पर एक दम सन्नाटा होता था। इन धार्मिक कार्यक्रमों के प्रसारण के वक्त बाहर सड़कों का माहौल एक दम कर्फ्यू की तरह ही होता था।

1987-88 में रामायण और महाभारत को लोग बड़े ही चाव से देखते थे। कहा जाता है कि उस दौर में अफसर से लेकर नेता तक किसी से मिलना तो क्या किसी का फोन भी उठाना पसंद नहीं करते थे। 78 एपिसोड वाले रामायण का प्रसारण जब होता था तो देश की सड़कों और गलियों में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा छा जाता था। भारत के तमाम शहरों और गांवों में रामायण के टेलीकास्ट के समय लोग अगरबत्ती जलाकर बैठा करते थे। चप्पलें कमरे के बाहर उतार दी जाती थीं। 

गौरतलब है कि रामायण में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था। वहीं सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को आज भी सीता के रूप में ही याद किया जाता है। इसके साथ ही दारा सिंह ने हनुमान का रोल निभाया था। वहीं रावण का रोल निभाकर अरविंद त्रिवेदी ने खासी लोकप्रियता बटोरी थी।