प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ भेजा सात हजार की राशि
जमुआ/ गिरीडीह : कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी को लेकर पूरे भारत में हुई लॉक डाउन से महानगरो में रहने वाले गिरिडीह जिले के प्रवासी मजदूरो के समक्ष खाद्य सामग्रिया की समस्या आ गई है।
मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद आदि शहरों में फंसे झारखंड के दर्जनों मजदूरो की सहायता समाजसेवी पवन बिहारी यादव ने किया। मुम्बई में रह रहे जमुआ के शीबुडीह निवासी बासदेव यादव ने समाजसेवी पवन बिहारी यादव को दूरभाष पर जानकारी दी कि मुम्बई में उनके साथ इंद्रदेव यादव, दिनेश साव, कैलाश यादव, निर्मल यादव, वरुण मिस्त्री, रामचंद्र साव, शिवनंदन यादव, जागेश्वर यादव है और इस वक़्त उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
समाजसेवी ने शीघ्र पहल करते हुए तत्काल सात हज़ार रुपए उनके बैंक खाते में भेजवाया। समाजसेवी पवन बिहारी यादव ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान हैं आत्मिक संतुष्टि मिलती है। मुंबई में रहने वाले सभी सातों प्रवासी मजदूरों ने मुक्तकंठ से पवन की तारीफ़ करते हुए हार्दिक आभार ब्यक्त किया।