गुरुवार, 26 मार्च 2020

मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग घरों में ही करेंगे नमाज़ अदा : चीना खान

 मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग घरों में ही करेंगे नमाज़ अदा  : चीना खान

जमुआ/ गिरीडीह : खरगडीहा पंचायत के मुखिया सह शाांति समिति सदस्य व कौमी एकता के हिमायती चीना खान ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर एक अहम निर्णय लिया है।

उन्होंने जमुआ समेत अन्य अगल-बगल गांव खरगडीहा,
 रैईयोडीह ,तेतरआमो, चकमन्जो, चम्पादह, दूधनियाँ, फतहा, काजीमघहा, गाण्डो, धुरैता, मिर्जागंज में दूरभाष के माध्यम से मस्जिद के मौलवियों, अंजुमन कमिटी के सदर, सेक्रेटरी को शुक्रवार को जुम्मे की नमाज मस्जिद के बजाय अपने अपने घरों में अदा करने की अपील किया है। यहां तक के भी पाँच वक्त नमाज भी आप लोग अपने-अपने घरों में अदा करें।  

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जब तक पूरी तरह देश से समाप्त नही हो जाता है तक आप लोग इस आदेश का पालन करें इससे कानून को मदद मिलेगी और हम लोग अपनी सुरक्षा में रहेंगे। आप दुनिया के लिए एक आदमी है लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। आपकी समझदारी आपकी भलाई है ।


अग्निशामन दस्ता के सहयोग से शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे की दुकानों को किया गया सैनिटाइज

अग्निशामन दस्ता के सहयोग से शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे की दुकानों को किया गया सैनिटाइज

गिरिडीह :  अग्निशामक दस्ता के सहयोग से गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर को सैनिटाइज किया गया।  इस दौरान शहर के मुख्य बाजार में सड़कों के किनारे स्थित दुकानों एवं सड़कों पर ब्लीचिंगयुक्त पानी का छिड़काव किया गया।  

ताकि कोरोनावायरस जैसी महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न स्थान यथा- टॉवर चौक, अंबेडकर चौक, काली बाड़ी, बड़ा चौक, नगर थाना एवं अन्य स्थानों पर भी फॉगिंग से सैनिटाइज किया गया। 

जिला प्रशासन के द्वारा गिरिडीह वासियों से अपील की गई कि सभी अपने घर में रहे एवं साफ सफाई का ध्यान रखें तथा सुरक्षित रहें। ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। 

जमुआ विधायक ने विधायक निधि से दिए दस लाख

जमुआ विधायक ने विधायक निधि से दिए दस लाख

जमुआ/गिरिडीह : कोविड 19 के खतरे को देखते हुए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने का एलान किया है।

उन्होंने बकायदा उपविकास आयुक्त को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र जमुआ विधानसभा मे सेनीटाइजर ,मास्क खरीद करने को कहा। विधायक ने कहा की  कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में स्वास्थ्य सेवाओं को बढाने एवं आवश्यक जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए दी है

संस्था ने जरूरतमंदों के बीच किया मास्क का वितरण दिया

संस्था ने जरूरतमंदों के बीच किया मास्क का वितरण दिया 
जमुआ/गिरीडीह : सर्वोदय नवजागृति केंद्र गोरडीह शीतल टोला की ओर से कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी का नियंत्रण के उद्देश्य से बिरनी प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
 
लोगों से निवेदन किया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्य कार्य हेतु बाहर नही निकले ,लॉक डाउन का पालन सभी  ग्रामीण करना सुनिश्चित करे।इस वायरस से बचे रहने संबंधित विभिन्न उपायों को बताया गया।साथ ही साथ जरूरतमंद ग्रामीणों को मास्क उपलब्ध भी कराया गया।
   इस जागरूकता कार्यक्रम में इस संस्था के सचिव बीरेंद्र प्रसाद वर्मा,कोषाध्यक्ष राज प्रसाद वर्मा,लालू यादव,उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र 
जमुआ /गिरीडीह :  राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने राज्य के बाहर प्रवासी मजदूरों के अधिकारों एवं उनके गृह राज्य वापसी को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है !

 उपरोक्त पत्र में डॉ रणधीर ने उल्लेख किया है की 
पूरे भारत मे कोरोना को लेकर देश की स्तिथि  काफी दयनीय है पूरे देश मे शट डाउन लागु है इस स्थिति में झारखंड राज्य में बड़ी संख्या की आबादी  देश के कई राज्यों में जीवन यापन हेतु रोजगार की तलाश में जाते हैं ! देश की मौजूदा हालात में इन प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गयी है ,कई के पास उतने पैसे नहीं हैं कि वह एक लंबे समय तक अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगे और शट डाउन की वजह से उनका अपने प्रदेश व गांव आ पाना असंभव है !

इस समय मे राज्य के लाखों  मजदूर देश की विभिन्न राज्यो में फसे हैं जिनको गृह राज्य लाने व उन्हें तत्काल सहायता पहुचाने की कोशिश करें ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो ! डॉ रणधीर कुमार ने यह भी कहा कि अगर सरकार की और से इन मजदूरों की और ध्यान नहीं दिया गया तो उनको भुखमरी जैसी समस्या का  सामना करना पड़ सकता है जो इस आपदा में एक नई आपदा को जन्म दे सकती है ! 

डॉ रणधीर ने सभी लोगों को कोरोना से बचने को लेकर शतर्क रहने को कहा साथ ही इस आपदा के समय जरूरत मंद को जितना जो भी मदद हो सके  उसकी  अपील की है ताकि उस महामारी की समस्या से जल्द निजात पाया जा सके और एक समृद्ध राज्य व देश का निर्माण कर सके ! मुख्य सचिव झारखंड सरकार को भी प्रतिलिपि दिया गया है।

जिला प्रशासन ने चैंबर के सहयोग से खाद्यान्नों की होम डिलीवरी शुरू की

जिला प्रशासन ने चैंबर के सहयोग से खाद्यान्नों की होम डिलीवरी शुरू की 
गिरिडीह :  जिला प्रशासन ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आज से जिले वासियों को खाद्यान्नों की होम डिलीवरी शुरू की है। होम डिलीवरी की शुरू हो जाने से जिले वासियों को राहत मिलेगी तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। 

होम डिलीवरी के माध्यम से जिले वासियों को दूध,ब्रेड, फल, सब्जी, आटा, चावल आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा जिले वासियों से अपील की गई कि अनावश्यक घरों से ना निकले, घर में रहे, साफ सफाई का ध्यान रखें एवं सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन के द्वारा आम जनों को आवश्यक सेवाओं को पहुंचाने की पहल शुरू कर दी गई है। शहरवासी सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही अपने घरों से बाहर निकले। 

प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ भेजा सात हजार की राशि

प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ भेजा सात हजार की राशि
जमुआ/ गिरीडीह : कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी को लेकर  पूरे भारत में हुई लॉक डाउन से महानगरो में रहने वाले गिरिडीह जिले के प्रवासी मजदूरो के समक्ष खाद्य सामग्रिया की समस्या आ गई है।

मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद आदि शहरों में फंसे झारखंड के दर्जनों मजदूरो की सहायता समाजसेवी पवन बिहारी यादव ने किया। मुम्बई में रह रहे जमुआ के शीबुडीह निवासी बासदेव यादव ने समाजसेवी पवन बिहारी यादव को दूरभाष पर जानकारी दी कि मुम्बई में उनके साथ इंद्रदेव यादव, दिनेश साव, कैलाश यादव, निर्मल यादव, वरुण मिस्त्री, रामचंद्र साव, शिवनंदन यादव, जागेश्वर यादव है और इस वक़्त उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

समाजसेवी ने शीघ्र पहल करते हुए तत्काल सात हज़ार रुपए उनके बैंक खाते में भेजवाया। समाजसेवी पवन बिहारी यादव ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान हैं आत्मिक संतुष्टि मिलती है। मुंबई में रहने वाले सभी सातों प्रवासी मजदूरों ने मुक्तकंठ से पवन की तारीफ़ करते हुए हार्दिक आभार ब्यक्त किया।

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा निम्मी का निधन

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा निम्मी का निधन
                
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा निम्मी का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही थी और सांताक्रूज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।

ऐतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम में उन्होंने अपने किरदार से मधुवाला को भी जोरदार टक्कर दे दी थी। पचास और साठ के दशक में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी निम्मी का असली नाम नवाब बानो था। निम्मी की शादी अली रजा नाम के एक पटकथा लेखक से हुई थी, जिनका निधन 2007 में हो गया था।

 1949 में आई उनकी फिल्म बरसात में उनके काम की खासी तारीफ हुई थी। उनकी मशहूर फिल्मों में आन, अमर, पूजा के फूल, मेरे महबूब, बेगुनाह, चार पैसे, दाल में काला,भाई भाई और आकाशदीप आदि शामिल हैं।

बुधवार, 25 मार्च 2020

बासंतिक नवरात्र : कलश स्थापना के साथ शुरू हुई माँ दुर्गा की पूजा अर्चना

बासंतिक नवरात्र : कलश स्थापना के साथ शुरू हुई माँ दुर्गा की पूजा अर्चना
जमुआ/ गिरीडीह : बासंतिक नवरात्र की शुरुआत सम्पूर्ण जमुआ प्रखंड में  बहुत ही सादगी और पवित्रता के साथ की गई। पहले दिन माँ के प्रथम चरित्र शैलपुत्री का आवाहन किया गया।

प्रखंड के पोबी, मल्हो, भंडारों, जगन्नाथडीह सहित विभिन्न स्थानों पर दुर्गा मंदिरों पूरी भाव भक्ति के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई।  लोग इस तिथि को हिन्दू संवत्सर का शुरुआत मानते हैं। बहुत से लोग घरों में या निजी मंडपो में बासंतिक व चैती नवरात्र का कलश स्थापना कर देवी दुर्गा की आराधना शुरू किया है। कोरोना वायरस से लोग डरे सहमे है। बाबजूद इसके देवी दुर्गा की आराधना में लीन दिखे। पहले की भांति उत्साह नही है परन्तु लोगो मे विश्वास है कि इस वैश्विक महामारी को माता दुर्गा ही समाप्त कर सकेगी


कालाबाजरी पर तुरंत रोक लगाए प्रशसान : प्रणव वर्मा

कालाबाजरी पर तुरंत रोक लगाए प्रशसान : प्रणव वर्मा 

जमुआ/गिरीडीह : कोरोना महामारी को लेकर सरकार देश वासियों को बचाने के हर सम्भव प्रयास कर रही है लेकिन कतिपय व्यापारियों द्वारा जहाँ जनता से खाने पीने के सामान, दूध, दवाई में उचित मूल्य से ज्यादा कीमत वसूला जा रहा है।

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने कहा जिस प्रकार केंद्र की सरकार इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ठीक उसी प्रकार राज्य की सरकार भी जनहित मे फैसला ले। 

उन्होंने कहा कि फ़ोन पर कई लोगों ने अनाज की कालाबाजारी से सम्बंधित सूचना उन्हें दी  जिसके आलोक में स्थानीय प्रशसान और राज्य सरकार से  अपील करता हूं इस संबंध मे उचित कार्यवाई करें। 
 
जनता से भी अपील करता हूं सरकार ने जो फैसला लिया है आपके हित के लिए लिया है। घर से बाहर नहीं निकले, और जितना जरुरत हो उतना ही खाने पीने की सामान ले ताकि सभी को राशन मिल सके l सबको मिलकर कोरोना को हराना है देश को बचाना है l

ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीणों को दी कोरोना से बचाव की जानकारी

ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीणों को दी गयी कोरोना से बचाव की जानकारी
 जमुआ/ गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण के लिए जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को वायरस के लक्षण व संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गयी।

 मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि जो भी ब्यक्ति बाहर से घर लौटे हैं अपना जाँच अवश्य करा लें और 14 दिन तक घर मे अलग कमरे में सबसे अलग रहे।  संभावित मरीज़ो को कोरेंटाइन उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्यान्न की कमी नही होने दिया जायेगा। घर से किसी भी परिस्थिति में निकलने से पुर्णतः परहेज़ करे।

 पंचायत समिति सदस्य, ग्राम संगठन की अध्यक्ष, सचिव पंचायत सचिव, जनसेवक, ए एन एम,सहिया, वार्ड सदस्य,आंगनबाड़ी सेविका ,शिक्षक सहित सभी  ग्रामीण जनता कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामुदायिक सहभागिता निभाये।



 



डीसी व एसपी ने जमुआ में लॉक डाउन का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई आवशयक निर्देश

डीसी व एसपी ने जमुआ में लॉक डाउन का लिया जायजा, 
अधिकारियों को दिए आवशयक निर्देश

जमुआ/गिरीडीह :  कोरोना वायरस लॉक डाउन को देखते हुए बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा लि स अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा प्रखण्ड में लॉक डाउन की स्थिति व तैयारियों का जायजा लिए। 

मौके पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन के निर्धारित नियमो का सख्ती से पालन करना आवश्यक है नियम का उल्लंघन करनेवाले पर दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा।  कोई भी व्यक्ति 14 अप्रैल तक अपने घर से नही निकले। 

इधर खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह,  जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने भी जमुआ क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से एक जगह पर पांच से अधिक लोगों को खड़ा नहीं रहने की अपील किया। 

इस अवसर पर जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा, चितरडीह, श्याम सिंह नावाडीह, धुरेता, पोबी समेत  अन्य जगहों के दुकानों को बंद भी कराया गया। वहीं जमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए । 

कोरोना संदिग्ध को भेजा गया रिम्स

वहीं सूचना के मुताबिक कोरोना का एक संदिग्ध युवक बंसीडीह निवासी महेंद्र रविदास को विशेष उपचार के लिए रांची रिम्स भेजा गया। युवक दो दिन पूर्व ही मुंबई से घर लौटा था। 

  बताते चलें कि पूरे प्रखंड क्षेत्रों में लगभग 300 लोग जो अन्य महानगरों में काम करते थे। सूचना के मुताबिक वे सभी लौटकर अपने अपने घर आ गए हैं।  प्रशासन द्वारा सभी सहीया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें। उन्हें समझा-बुझाकर जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक भेजें।