सोमवार, 23 मार्च 2020

झारखंड में लॉक डाउन को लेकर मधुबन, पीरटांड़ समेत प्रखंड के सभी हाट -बाजार रही बंद

झारखंड में लॉक डाउन को लेकर सम्पूर्ण पीरटांड़ का बाजार रही बंद 
पीरटांड़/गिरिडीह:  झारखंड सरकार द्वारा घोषित झारखंड लोक डॉन को लेकर जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन बाजार, चिरकी बाजार, हरलाडीह बाजार सहित सभी बाजारे रही बंद।  इस बीच चिरकी में पुलिस प्रशासन द्वारा बंदी से प्रभावित नहीं होने वाले दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराते हुए देखा गया।

 वहीं सोमवार को नारायणपुर में लगने वाले हाट बाजार को भी पुलिस प्रशासन ने बंद करा दिया। दारू एवं मीट वाले लोगों को खदेड़ कर भगा दिया गया । 

इस बीच डूंमरी के एसडीओ प्रेमलता मुर्मू ने पूरे पीरटांड़ में धारा 144 लागू कर दिया है। जिसके तहत एक साथ पांच लोग कहीं इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। मधुबन के जैन मंदिरों सहित तमाम धार्मिक स्थलों पर भी यह नियम लागू होगा।

गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग में लंबी दूरी के वाहन नहीं चले वही छोटे छोटे वाहनों को भी प्रशासन नहीं चलने दिया। पूरे प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन मुस्तैद दिख रही है और लोगों को कहा जा रहा है कि बिना मतलब घर से बाहर नहीं निकले ।

दिल का दौरा पड़ने से सेवानिवृत्त शिक्षक का हुआ निधन

दिल का दौरा पड़ने से सेवानिवृत्त शिक्षक का हुआ निधन 
गिरिडीह :  शहरी क्षेत्र के अरगाघाट  निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यनारायण प्रसाद का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।

स्थानीय गिरिडीह प्लस 2 उच्च विद्यालय से करीब 9 साल पहले सेवानिवृत हुए थे।

 हँसमुख, मिलनसार और काम बोलकर भी सबको खुस रखने वाले एक ईमानदार शिक्षक के रूप में बेदाग अपनी सेवा पूरी की थी। आज आचानक उनकी तबियत बिगड़ी और इलाज हेतु रांची ले जाने के क्रम में रामगढ़ में उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है। उनके 3 पुत्र  सभी सरकारी सेवा में रहकर खुशहाल जीवन बिता रहे ।

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक  संघ इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को ये दुख को सहने की हिम्मत दिलाने और उनकी आत्मा की  शांति की  ईश्वर से प्रार्थना करता है।

शोक व्यक्त करने वालों में संघ के सदस्य देवेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्र मणि प्रसाद, सुशील  कुमार, केशवकुमार अख्तर अंसारी, शमा परवीन, मनोज रजक, वीरू,सुधांशु, सत्यनारायण, मनीष, महेंद्र दांगी,  मुन्ना प्रसाद कुशवाहा सहित आदि शिक्षक शिक्षिका शामिल है।

अभाविप की बेंगाबाद इकाई ने छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों को दी श्रधांजलि

अभाविप ने छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों को दी श्रधांजलि
     श्रद्धाजंलि अर्पित करते बेंगाबाद इकाई के सदस्य
          

बेंगाबाद/ गिरिडीह :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेंगाबाद इकाई ने सोमवार को कोरोना वायरस को देखते हुए  एक साथ अधिक की संख्या में एकत्रित न होकर छोटे-छोटे समूह बनाकर अलग- अलग जगहों पर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों के हमले में शहीद हुए स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्टिक रिजर्व गार्ड के 17 शहीद जवानों को कैंडल जलाकर एवं पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । 

इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि परिषद सदैव से शहीदों का सम्मान करती आई है और आज शहीद दिवस पर भारत माँ के वीर सुपुत्र भगत सिंह, राजगुरु, एवं सुखदेव को नम आँखों से याद करती है ।  आज जब देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, पूरा देश कोरोनावायरस की महामारी से लड़ रहा है तब छतीसगढ़ के सुकमा में जवानों पर माओवादियों का इस तरह का हमला अमानवीयता तथा पाशविक प्रवृत्ति को दर्शाता है। 

अभाविप शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। अभाविप सरकार से मांग करती है कि माओवादियों पर कड़ी कार्रवाई हो तो था इस कोरोना वायरस की समाप्ति के पश्चात माओवादी रूपी कोरोनावायरस से भी भारत को मुक्त किया जाए। 
 इस दौरान अभाविप कार्यकर्ता सहोदर मण्डल, दशरथ मण्डल, संजय सिंह, ईश्वर मण्डल, अश्विनी सिंह, विकाश मण्डल, आशीष सिंह ने झलकडीहा में श्रधांजलि अर्पित किया। 

गिरिडीह जिले में पूर्णत तालाबंदी/लॉकडाउन का अनुपालन हेतु निषेधाज्ञा लागू

गिरिडीह जिले में पूर्णत तालाबंदी/लॉकडाउन का अनुपालन हेतु निषेधाज्ञा लागू
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने जारी किया निर्देश

आमजनों से घरों में रहने की अपील

गिरिडीह : वैश्विक महामारी घोषित हो चुकी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के प्राप्त आदेश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने गिरिडीह जिले में दिनांक 31 मार्च 2020 तक पूर्णतया तालाबंदी का निर्देश जारी किया है।

 इस क्रम में संपूर्ण जिले में निम्न गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक रोक लगाई गयी है।  गिरिडीह जिला में आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे तथा सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने घर से सरकारी कार्यों का निष्पादन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रधान उन्हें कार्यालय में बुला सकते हैं।
शहर में चलने वाले टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसे ई-रिक्शा तथा रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्णता रोक लगाई जाती है। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जाएगा।
 इस दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां बंद रहेंगी।  सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश जारी किया है।

 उपायुक्त ने इस दौरान सभी धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतः बंद रखने का निर्देश दिया है। विदेश से आने वाले सभी नागरिक/ अन्य राज्यों से आए हुए नागरिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्धारित क्वॉरेंटाइन की अवधि का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।

जारी निर्देश में पुर्णतया तालाबंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले निम्नांकित कार्यालय तथा प्रतिष्ठान को उपरोक्त प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है।

विधि व्यवस्था से संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मी, पुलिस, स्वास्थ्य,अग्निशमन सेवाएं, कारा सेवाएं, राशन दुकान, रेल, हवाई अड्डा एवं बस अड्डा के लिए परिवहन जिसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था एवं दिशा-निर्देश निर्गत किया जाएगा।बिजली, पेयजल आपूर्ति एवं नगरपालिका सेवाएं।
बैंक तथा एटीएम। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया। टेलीकॉम/ इंटरनेट सेवाएं/ आईटी आधारित सेवाएं समेत अन्य आवश्यक सेवाएं।

उपायुक्त ने जिले में पूर्णतया तालाबंदी के दौरान पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा पूर्णतया निषेध रखने का निर्देश दिया है। उपर्युक्त निर्णयों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या प्रतिष्ठान को भारतीय दंड संहिता 1807 के सेक्शन 188 के तहत दंडित किया जाएगा।

लॉक डाउन में पूर्णतया लॉक हुआ बेंगाबाद

लॉक डाउन में पूर्णतया लॉक हुआ बेंगाबाद
बेंगाबाद/ गिरिडीह :  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का निर्णय लिए जाने से सड़कों पर इक्के दुक्के आवाजाही देखी गई।

बाजारों में राशन की दुकानें, सब्जी की दुकान ,दवा की दुकान को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों में ताले बंद देखे गए ।स्थानीय प्रशासन के द्वारा सड़कों पर गस्ती चलाई गई ।साथ ही जिले के आखरी छोर डाक बंगला के पास बैरियर लगाकर कर्मी वहां आवाजाही पर नजर रखे हुए हैं। 
हालांकि प्रशासन ने इस पर देर लगाई। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह बेंगाबाद मुख्य चौक पर बाहर से आए कई लोगों का जत्था देखा गया और वे अपने अपने घरों को जाने के लिए वाहनों की तलाश कर रहे थे। स्थानीय कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जताई ।

उसके पश्चात प्रशासन सजग हुआ और कार्रवाई शुरू की गई । बंदी को लेकर सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए। सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जी लाने के लिए गिरिडीह जाने के क्रम में प्रशासन के द्वारा रोक लगा दिया गया। जबकि सब्जी की खरीदारी करने तथा उसको लाने में पाबंदी नहीं। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
         फोटो : श्रद्धांजलि सभी मे उपस्थित लोग
           

गिरिडीह :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर   छत्तीसगढ़ के सुकमा में सेना के 17 शहीद जवान की याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कर 2 मिनट मौन रख  उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एक जगह इकट्ठा होकर अधिक भीड़ नहीं लगाई गई।मौके पर भाजपा के  मंडल अध्यक्ष रतन तिवारी भी उपस्थित थे । 

श्री तिवारी ने कहा कि 23 मार्च की तारीख भारत की इतिहास में दर्ज सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है यह दिन शहीद दिवस के रूप में जाना जाता है वर्ष 1931 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को ही फांसी दी गई थी भगत सिंह और उनके साथ ही राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिया जाना भारत की इतिहास में दर्ज सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है भगत सिंह ने अंग्रेजों से लोहा लिया और असेंबली में बम फेंक कर उन्हें सोती नींद से जगाने का काम किया था। 

दीपक तिवारी ने कहा कि आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी ।

इस दौरान अभाविप के उज्जवल तिवारी ने  स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व राष्ट्र को समर्पित कर बलिदान देने वाले अमर शहीद राजगुरु भगत सिंह और सुखदेव को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि देश के लिए जीवन देकर उन्होंने जो उदाहरण रखा वह हमेशा के लिए एक आदर्श बन कर युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा। 
 
मौके पर मौजूद विरेन्द्र तिवारी ,रविंद्र तिवारी ,अनिल राय, गौरव तिवारी, रिंकेश तिवारी, सचिन तिवारी, बम शंकर राय ,शुभम, बंटी आदि लोग मौजूद थे।

एसडीएम ने किया बगोदर की सड़कों पर फ्लैगमार्च

एसडीएम ने किया बगोदर की सड़कों पर फ्लैगमार्च
               फ्लैगमार्च करते एसडीएम व अन्य
          

गिरिडीह :  सूबे में 31 मार्च तक लॉक डाउन होने और  उपायुक्त गिरिडीह द्वारा उसके अनुपालनार्थ जिले में लागू किये गये निषेधाज्ञा के बाद एसडीएम बगोदर सरिया ने फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की।  एसडीएम ने कहा कि बिना अत्यावश्यक कार्य के कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर न रहें। एक स्थान पर पांच या उससे अधिक लोग जमावड़ा न लगाएं। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दण्डनात्मक कार्यवाई की जायेगी।

बाहर से जिले में आने वाले वाहनों की सघन जांच

बाहर से जिले में आने वाले वाहनों की सघन जांच
            फोटो : वाहन की जांच करते अधिकारी
         

गिरिडीह :  कोरोना से रोकथान के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। बाहर के जिलों से गिरिडीह में प्रवेश होने वाली वाहनों की काफी गहन जॉच पड़ताल की जा रही है।

प्रशासनिक सूत्रों की माने तो पूरे जिले को सील कर दिया गया है। और हर बाहरी चीजों पर पैनी दृष्टि रखी जा रही है। ताकि वायरस संक्रमित कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश यदि कर भी जाये तो वह सीधे अपने घर न पहुंचे। पहले उसकी मेडिकल जॉच हो। ताकि संक्रमण पर रोक लगाया जा सके। इसी क्रम में सोमवार को जिले के बगोदर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक 
 दिया आवश्यक व उचित दिशा निर्देश

गिरिडीह :  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई।  इस दौरान उपायुक्त ने द्वारा जिले वासियों से अपील की गई कि कोरोना वायरस से घबराए नहीं, सभी अपने घरों के अंदर रहें। सावधानी बरतें हम सुरक्षित रहें। घरों से बाहर ना निकले, भीड़ वाले स्थानों में ना जाएं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकें। 

इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि  जिले में 11 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी चेक पोस्ट पर आवश्यक पुलिस बल एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा पुलिस पदाधिकारी/दंडाधिकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिले में गांवा, धनवार, बगोदर, देवरी, जमुआ, बेंगाबाद, गांडेय, गिरिडीह, पीरटांड़, डुमरी में चेक पोस्ट बनाया गया है। हर चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले गाड़ियों के सवारियों की जांच की जाएगी। तथा आवश्यकतानुसार उनके हाथों पर  मुहर भी लगाया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

उपायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में वृहद स्तर पर साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा स्फेयर के माध्यम से फागिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। वंही  सिविल सर्जन को  आवश्यकतानुसार एंबुलेंस की व्यवस्था  सुनिश्चित करने  तथा एएनएम नर्सिंग होम में 100 आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही मरीज का समुचित इलाज सुनिश्चित हो।

सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति को  गिरिडीह क्षेत्र के अंतर्गत सभी बाजार/ हाटो की सूची तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने को कहा ताकि कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।  वंही जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति या समूह का निजी उद्देश्य हेतु किसी प्रकार का वाहन यथा कार, टैक्सी ऑटो, रिक्शा, बस, ई-रिक्शा, रिक्शा इत्यादि नहीं चलेंगे। जिले में स्थानीय प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मियों के आगमन हेतु बस की आवश्यकता होगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सभी मुखिया को आकस्मिक खाद्यान्न की राशि उपलब्ध करा दी गई है। इस संदर्भ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी मुखिया यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें कि जिनके पास राशन नहीं है, ऐसे लोगो को अविलंब राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कोरोना वायरस से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके बचाव तथा रोकथाम हेतु लोगों को अपने घरों में रहने से संबंधित पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि इस रोग के फैलने से बचा जा सकें। बैठक में उपायुक्त ने अन्य विभागों को भी कई आवश्यक निर्देश दिये। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,  उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर, डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नज़ारत उप समाहर्ता, डॉ, सन्याल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन ने जारी किया दिशानिर्देश

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन ने जारी किया दिशानिर्देश 

पीरटांड़/ गिरिडीह:   जैनियों के विश्व स्तरीय प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के मुख्य दिगंबर संस्था भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने दिशानिर्देश अपने तीर्थ यात्रियों से किया है । कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सभी तीर्थयात्री मंदिरों एवं तीर्थ क्षेत्रों में भीड़ न लगाएं बाहर से ही देव दर्शन कर अपने रूम में चले जाएं । 

अभिषेक एवं पूजन हेतु मंदिरों का धोती दुपट्टा प्रयोग नहीं करें अपने घर के कपड़ा का प्रयोग करें । मंदिर के किसी भी बर्तन अलमारी धर्मशास्त्र आदि का स्पर्श नहीं करें अभिषेक के पात्रों को गर्म पानी में उबालकर ही प्रयोग में लाएं । जल एवं गंदो देख लेते समय अपने हाथों अंगुलियों का प्रयोग नहीं कर चम्मच का प्रयोग करें । पूजन स्वाध्याय आदि अपने घरों में करें मंदिर में नहीं करें मंदिर में करने की आवश्यकता होगी तो दूर दूर खड़ा होकर अथवा बैठकर करें । आचार्य, मुनि साधु साध्वी आदि को भोजन कराते समय हाथ ठीक से साफ कर लें एवं मुंह में कपड़ा बांध कर रखें । आम दिनों की भांति आहार देते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दे दो से 3 लोग ही साधु साध्वी लोग को भोजन कराएं । समाज के लोग यह सुनिश्चित करें कि दिगंबर समाज के साधु अस्पताल में इलाज नहीं कराते हैं और आयुर्वेद में इसका कोई इलाज नहीं है और उनका विचरण हर समय प्रारंभ रहता है उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है । साथ ही संपूर्ण देश के जैन तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि 15 अप्रैल 2020 तक शिखर जी मधुबन की यात्रा नहीं करें । उक्त जानकारी संस्था के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा मधुबन ने दी है ।

लॉक डाउन के जागरूकता को लेकर मार्च, ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार

लॉक डाउन के जागरूकता को लेकर मार्च, ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार
जमुआ/गिरिडीह  : जमुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमुआ जगरनाथडीह, खरगडीहा, मिर्जागंज के सभी बाजार में  प्रशासन द्वारा घूम घूम कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने व नियंत्रण के उपाय की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 

जमुआ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि राज्य में लोक डाउन   कर दिया गया है। कहा कि होटल, मीट, मुर्गा, मछली सहित सभी दूकानों व ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सियां,ऑटो के परिचारल पर 31 मार्च तक रोक रहेगा। वही आवश्यक सामान की दुकान, दवा की दुकान खुला रहेगा।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा। नियम का पालन नही करनेवाले लोगों पर कार्रवाई किया जायेगा। 

इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा के अधिकारियों को बैंकिंग कार्य के दौरान स्वच्छता के नियमो का पालन का निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया। बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग की अपील लोगो से की। नियम तोड़ने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही। 

जागरूकता मार्च  में उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, हरला मुखिया महेंद्र कुमार, खरगडीहा मुखिया चीना खान, जगन्नाथडीह मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, योगेश पाण्डेय, अजित राय,मो जाहिद, अबूजर नोमानी, महसर इमाम, मो असरार,आदि शामिल थे।

शहीद दिवस पर माले नेता राजेश यादव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

माले नेता ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि 
गिरिडीह : भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव ने आज शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की 89 वीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक तरफ सच्चे क्रांतिकारी जब अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए अपने प्यारे वतन के लिए 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा बुलंद कर फांसी का फंदा चूम रहे थे, तो दूसरी ओर उसी दौर में कुछ लोग अपनी रिहाई के लिए माफीनामा लिखकर कर तत्कालीन हुकूमत के लिए मुखबिरी करने और क्रांतिकारियों को पकड़वाने जैसी गद्दारी का भी काम कर रहे थे।

श्री यादव ने कहा कि इतिहास क्रांतिकारियों को ही याद करता है और हमें यह भी याद रखना चाहिए कि, भगत सिंह ने कहा था, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि शोषण करने वाला विदेशी हो या इस देश का। अर्थात, आजादी का मतलब सिर्फ अंग्रेजों से आजादी नहीं बल्कि इस देश में भी इंसानों के द्वारा इंसानों के शोषण से भी आजादी मिलने से है।

कहा कि आज सही मायने में देश के इन शहीदों के अधूरे अरमानों को पूरा करने की जरूरत है।