शुक्रवार, 20 मार्च 2020

कोरोना : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की सभी परीक्षा-कक्षायें स्थगित

कोरोना : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की सभी परीक्षा-कक्षायें स्थगित, दो सहायक प्राध्यापक नियुक्त

रांची । झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए कदम उठाया है। सभी कक्षाएं, परीक्षाएं, सभी अतिथि गृह और सभी प्रशिक्षण केंद्रों को खाली कराकर तत्काल प्रभाव से 14 अप्रैल तक स्थगित/बंद रखने का निर्णय लिया है।

 उक्त विषय से सबंधित आदेश गुरुवार को कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा ने जारी किया। यह आदेश कुलपति के आदेश से निर्गत किया गया है। विश्वविद्यालय के अधीन  संचालित सभी 11 महाविद्यालय में यह लागू होगा।

सहायक प्राध्यापक के नियुक्ति की आदेश जारी
बीएयू ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक पद के लिए चयनित दो अर्भ्यिथयों की नियुक्ति की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। प्रभारी कुलपति के आदेश से सहायक निदेशक प्रशासन (स्थापना) द्वारा निर्गत इस अधिसूचना के अनुसार डॉ नंदिनी कुमारी को पशु चिकित्सा संकाय के  पशु प्रजनन एवं आनुवांशिकी विभाग और डॉ तजवार इजहार को पशु उत्पादन एवं प्रबंधन (चारा आनुवांशिकी ईकाई) विभाग में पदस्थापित किया गया है। डॉ नंदिनी एवं डॉ इजहार करीब दो वर्षो से पशु चिकित्सा संकाय में संविदा के आधार पर सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक पद पर कार्यरत थे। इन दोनों अर्भ्यिथयों के चयन की अनुशंसा झारखंड लोक सेवा आयोग ने की थी।  डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि संकाय में सहायक प्राध्यापक के कुल 57 पद स्वीकृत हैं। इन दोनों के योगदान के बाद सहायक प्राध्यापकों की संख्या 16 हो जायेगी।

कोयल नदी का पानी पीयेंगे रांची के लोग, शीघ्र डीपीआर बनाने का निर्देश

कोयल नदी का पानी पीयेंगे रांची के लोग, शीघ्र डीपीआर बनाने का निर्देश
रांची । गुमला के दक्षिणी कोयल नदी का पानी रांची के लोग पीएंगे। इस नदी से हटिया डैम में पानी लाने की योजना बनाने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने विभागीय सचिव को दिया है। मंत्री ने डैम का निरीक्षण करने के बाद वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जल्द डीपीआर बनाने को कहा है।
.
जलस्तर गिरना चिंताजनक
जानकारी हो कि श्री ठाकुर ने 24 फरवरी को धुर्वा डैम का निरीक्षण किया था। इस क्रम में मिली जानकारी से सचिव को अवगत कराया है। विभागीय मंत्री ने कहा कि हटिया डैम का जलस्तर काफी नीचे गिरता जा रहा है। यह चिंता का विषय है। इसके विपरीत रूक्का डैम एवं अन्य जलाशयों की स्थिति बेहतर है। 
.
उन्होंने कहा कि हटिया डैम का कैचमेट एरिया निकट के प्रखंड कर्रा, बेड़ो एवं लापुंग का क्षेत्र है। इन क्षेत्रों में बारिश कम होती है, तो निश्चित रूप से डैम का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है।पेयजल के लिए डैम पर निर्भर
मंत्री ने कहा है कि मार्च 2017 में जलस्तर 2183 फीट था, जो आज 3 वर्षों के बाद 2174 फीट हो गया है। अभी जिस तरह से रांची शहर का विस्तार हो रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में हटिया डैम बहुत ही महत्वपूर्ण जलस्रोत साबित होगा। स्मार्ट सिटी, नई विधानसभा, उच्च न्यायालय एवं आवासीय कॉलोनी सभी धुर्वा डैम के आसपास के क्षेत्रों में विकसित हो रहे हैं। इन क्षेत्रों के लोग पेयजल के लिए पूर्ण रूप से हटिया डैम पर ही निर्भर रहेंगे।
.
50 साल की योजना बनानी होगी
मंत्री ने कहा है कि इस परिपेक्ष्य में अगले 50 सालों को ध्यान में रखते हुये विस्तृत कार्य योजनायें बनानी होंगी। लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिये हटिया डैम के जलस्तर एवं जलस्रोतों को बढ़ाना होगा। गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत नागफेनी से दक्षिणी कोयल नदी का प्रवाह है। यह बारहमासी नदी है। इसमें सालों भर पानी रहता है। यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर इस नदी के पानी को धुर्वा डैम में लाने की योजना बनाई जाती है, तो आने वाले दिनों में डैम का जलस्तर हमेशा बना रहेगा। रांची शहर की एक बड़ी आबादी को निरंतर पानी मिलता रहेगा। इसके अलावे भी अन्य निकटतम जलस्रोत की भी संभावनाओं को तलाशने की आवश्यकता पर बल दिया है।
.
जल्द डीपीआर बनायें
श्री ठाकुर ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव को निर्देश दिया कि वे अपने अभियंताओं और जल संसाधन विभाग के सचिव एवं अभियंता के साथ बैठक कर जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करें। ताकि इस कार्य योजना को अगले वित्तीय वर्ष में अमलीजामा पहनाया जा सके।

गुरुवार, 19 मार्च 2020

उपायुक्त ने दिया स्कूल सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने और 14 अप्रैल तक कार्य निष्पादन का निर्देश

उपायुक्त ने दिया स्कूल सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश 
गुरुवार को कई विद्यालयों का किया निरीक्षण, लिया जायजा

गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा गुरुवार को सीएसआर  मद से औद्योगिक घरानों के सहयोग से शहर के विभिन्न विद्यालयों में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।  

इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र मध्य विद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय, बंगाली बालिका मध्य विद्यालय, +2 उच्च विद्यालय, हाई स्कूल पचम्बा, मध्य विद्यालय मोहलीचुवां विद्यालयों का भ्रमण किया एवं विद्यालयों के भवनों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी 14 अप्रैल तक सभी कोई काम करवाना सुनिश्चित करेंगे। क्योंकि 14 अप्रैल तक विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन का कार्य  स्थगित रहेगा। 

निरीक्षण के क्रम उपायुक्त के द्वारा लालफेरो इंडस्ट्रीज को निर्देश दिया गया कि  नेताजी सुभाष चंद्र मध्य विद्यालय के ग्राउंड में फेभर ब्लॉक, कमरों में फ्लोर टाइल्स, दीवारों पर पुट्टी के साथ मल्टी कलर एवं जमीन समतलीकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

वंही उपायुक्त ने लंगटा बाबा इंडस्ट्रीज को निर्देश दिया  कि रानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में कमरों-बरामदे में  फ्लोर टाइल्स , दीवारों पे वॉल पुट्टी, मल्टी कलर, साथ ही बाउंड्री के दीवारों पर कांटा तार लगवाना सुनिश्चित करेंगे। 

 शिवम आयरन एंड स्टील को निर्देश दिया गया कि बंगाली बालिका मध्य विद्यालय में सिविल वर्क, फर्निचर, वाल पुट्टी, कलर, जमीन समतलीकरण एवं गार्डेन का काम करना सुनिश्चित करेंगे। 
 कार्बन रिसोर्सेज इंडस्ट्रीज को +2 हाई स्कूल गिरिडीह विद्यालय के ग्राउंड में फेवर ब्लॉक, जमीन का समतलीकरण, दीवारों पे पुट्टी, कलर, कमरों एवं बरामदे में फ्लोर टायल्स, बिजली रिपेरिंग का काम कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा सलूजा गोल्ड इंडस्ट्रीज को उच्च विद्यालय पचम्बा के विद्यालय भवन में फ़्लोर टाइल्स, कॉरिडोर, पुट्टी, कलर, छत रिपेरिंग, सिविल वर्क, गार्डेन के साथ कुछ पेड़ लगवाना का कार्य सुनिश्चित करेंगे। स्कूल निरीक्षण के क्रम में  उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि, एडीएफ के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

एसबीआई की जमुआ शाखा में ग्राहकों के धुलवाए गए हाथ

एसबीआई की जमुआ शाखा में ग्राहकों के धुलवाए गए हाथ
 जमुआ :  कोरोना वायरस के चपेट में बैंककर्मी व ग्राहक न आ जाये इस सुरक्षा के दृष्टिकोण से  गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की जमुआ शाखा में ग्राहकों को हाथ धुलाई करने के पश्चात ही बैंकिंग कार्य हेतु बैंक परिसर में प्रवेश करने दिया गया। 

इस दौरान बैंककर्मी अभिषेक कुमार ने ग्राहकों को वायरस के लक्षण, नियंत्रण की जानकारी देते हुए कहा की कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए जरूरी है कि लोग सावधान और सतर्क रहें। मास्क व स्वच्छता के नियमों का धरातलीय अनुपालन करें। हाथ धुलाई व जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा। लोग इसकी आदत घरों में भी डाले व एहतियातन हर सम्भव सावधानी बरतें ग्राहकों में भी काफी उत्सुकता देखी गई।

दवा के नाम पर ठगी मामले में बेंगाबाद पुलिस ने लिया चार को हिरासत में, कर रही पूछताछ

दवा के नाम पर ठगी मामले में बेंगाबाद पुलिस ने लिया चार को हिरासत में, कर रही पूछताछ
बेंगाबाद/गिरिडीह :  कैंसर की दवा को लेकर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है । इस मामले को लेकर चार व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के उदित कुमार तिवारी की मां को कैंसर हुआ था ।उन्हें इस बात की खबर मिली कि रोग का की दवा काला हल्दी है, जो बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चापुआडीह के व्यक्ति के पास उपलब्ध है। उसी की खोज में तिवारी अपने एक सहयोगी के साथ कार में सवार होकर चापुआडीह पहुंचे ।जहां उन्होंने उन लोगों से संपर्क साधा। पोटली में मिट्टी भरकर गांठ बांधकर पोटली पूर्व से ही रखी गई थी। कच्चा हल्दी देने के नाम पर उस व्यक्ति से 25 हजार रुपये वसूले गए।

 थोड़ी देर के बाद जब उस पोटली को खोल कर देखा गया तो हल्दी के नाम पर उसमें मिट्टी रखी गई थी ।उसके बाद हल्दी देने वाले तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे ।जब उनका पीछा किया गया तो टिकलतो गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।वहीं पर दोनों की फिर हाथापाई होने लगी ।ग्रामीणों के जुट जाने से मामला का पर्दाफाश हुआ ।

इस बात की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदल बल स्थल पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में लिया। इस बाबत पूछताछ करने पर थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ।दोनों ने आपस में समझौता कर लिया है ।हालांकि समाचार लिखे जाने तक इन लोगों को रिहा नहीं किया गया था।

जिला जज के तुगलकी फरमान से क्षुब्ध अधिवक्ता बैठे धरने पर

जिला जज के तुगलकी फरमान से क्षुब्ध अधिवक्ता बैठे धरने पर

           कोर्ट गेट पर धरना पर बैठे अधिवक्तागण
          

गिरिडीह :  जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण गुरुवार को जिला जज के तुगलकी फरमान से क्षुब्ध हो आंदोलित हो गये और व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे गये।

जिला जज ने व्यवहार न्यायायल परिसर के अंदर अधिवक्ताओं को गाड़ी नहीं रखने का एक फरमान  जारी किया। जिसे जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने अमर्यादित फरमान करार देते हुये इसके विरुद्ध संघ के महासचिव चुन्नुकान्त के नेतृत्व में न्यायालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये।

अधिवक्ताओं का कहना था कि वह वर्षों से न्यायालय परिसर में अपनी दुपहिया चारपहिया वाहन खड़ा कर न्यायालय सम्बन्धी कार्यों का निष्पादन करते आ रहे हैं। कभी उन्हें इसके लिये मना नहीं किया गया है। लेकिन बर्तमान जिला जज ने यह फरमान जारी किया जो सर्वथा न्यायोचित नहीं है। कहा कि क्या अधिवक्तागण अपने वाहनों को सड़कों पर लावारिश हालात में छोड़ न्यायालीय कार्य करेंगे।

बाद में जिला जज ने अधिवक्ताओं को अपने कार्यकाल कक्ष में बुला उनसे वार्ता कर उन्हें धरना समाप्त करने को कहा।
वार्ता पश्चात अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकांत ने बताया कि जिला जज ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये सुप्रीम कोर्ट का गाइड लाइन आया है। उसी के आलोक में वाहन केम्पस से बाहर रखने को कहा गया है। महासचिव ने कहा कि अभी अधिवक्तागण सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन को फॉलो करेंगे। बाद में आपसी अंतर्विरोध को सुलझाया जायेगा।

धरना में शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, संजीव रंजन सिन्हा, मनीष वर्मा, विनय बक्सी, कला सहाय, समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण शामिल थे।

भाकपा माले की टीम सदर अंचल कार्यालय पहुंच लिया लोगों की परेशानियों का लिया जायजा

भाकपा माले की टीम सदर अंचल कार्यालय पहुंच लिया लोगों की परेशानियों का लिया जायजा

   दिया अंचलाधिकारी को कार्यसंस्कृति में बदलाव लाने का अल्टीमेटम


गिरिडीह : भाकपा माले की राज्य कमिटी सदस्य राजेश कुमार यादव एवं  गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को माले की एक टीम सदर अंचल कार्यालय पहुंची और वँहा लोगों को हो रही परेशानियों का जायजा लिया।

इस दौरान अंचलाधिकारी किसी सरकारी कार्य से अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। हालांकि इस दौरान अपने कार्यों को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काटने वाले कई लोगों से माले की टीम ने मुलाकात की।

गिरिडीह शहर के गगन मुखर्जी रोड निवासी एक 'सीनियर सिटीजन' शुभाशीष चौधरी विगत कई दिनों से  लगातार अंचल अधिकारी से मिलने आ रहे हैं। उन्होंने अंचल द्वारा लगाए गए कैंप में आवेदन संख्या 148 के तहत रसीद ऑनलाइन कराने का आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक उसका निष्पादन नहीं हुआ है। इसी तरह की बात आवेदन संख्या 147 के आवेदक मनोज यादव ने भी बतायी। वहीं, सिरसिया निवासी अनिल कुमार सिन्हा की परेशानी यह है की ऑनलाइन में उनकी जमीन के प्लॉट का नंबर 110 के जगह पर 10 कर दिया गया है जिसे सुधारने के लिए उन्होंने 9 जनवरी 2020 को ही आवेदन दिया है, लेकिन आज तक वे काम नहीं होने के कारण लगातार अंचल कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं।

विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान ऐसे ही आधा दर्जन से भी अधिक लोगों से माले की टीम ने बात करने के उपरांत कहा कि शासन के साथ झारखंड में कार्य संस्कृति भी बदलनी चाहिए,  जो अभी तक दिखाई नहीं दे रहा। लोग छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी सरकारी दफ्तरों में परेशान हो रहे हैं।

माले की टीम ने अंचल अधिकारी से उपरोक्त सारे मामलों को तुरंत  निष्पादित करने की मांग की और कहा कि यदि यही हाल रहा तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। मौके पर शुभाशीष चौधरी, अनिल कुमार सिन्हा, मनोज यादव समेत अन्य पीड़ित गण मौजूद थे।

कांग्रेसी नेता के प्रयास से सीडीपीओ ने दिया दिव्यांग निजामुद्दीन को व्हील चेयर

सीडीपीओ ने दिया दिव्यांग निजामुद्दीन को व्हील चेयर


गिरिडीह :  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गिरिडीह (सीडीपीओ) ने मुफ्फसिल इलाके के महेशलुन्डी अंतर्गत बालोडीगां निवासी दिव्यांग मो० निजामुद्दीन अंसारी को गुरुवार को व्हीलचेयर प्रदान किया गया।

 निजामुद्दीन बीते बारह वर्षों से जमीन पर पैर नहीं रख पायें है,और अपने कार्य के लिये दूसरों पर आश्रित रहते हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस ओबोसी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम यादव और असंगठित कांग्रेस के जिला चेयरमेन अशोक विश्वकर्मा ने अथक प्रयास कर उन्हें व्हील चेयर दिलवाने में सहायक साबित हुए।

व्हील चेयर मिलने निजामुद्दीन के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी। उन्होंने कहा कि अब इसके सहारे वह अपना सब काम स्वंय कर सकेंगे। उन्हें दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।

मौके पर कांग्रेस नेता बलराम यादव ने कहा कि इंसानियत से बढ़कर कोई मजहब नहीं होता। हमारी एक छोटी सी कोशिश से अगर किसी गरीब दिव्यांग के चेहरे पर खुशी आ जाये इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकता। इस तरह का कार्य कर मुझे बहुत ही अच्छा एवं मन को शांति मिली है।
मौके पर निजामुद्दीन की माता, और भाई के अलावे मो० शमशेर,मो० चांद रसीद, मो इम्तियाज,मो० नासिर आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त ने किया मधुबन क्षेत्र में होटलों, धर्मशालाओ, लॉजों की जांच हेतु छ: सदस्यीय टीम का गठन

उपायुक्त ने किया मधुबन क्षेत्र में होटलों, धर्मशालाओ, लॉजों की जांच हेतु छ: सदस्यीय टीम का गठन

               उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा    


गिरिडीह : जिले के पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होटल, धर्मशाला, लॉज, स्थापित है। यह इलाका जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र होने के कारण यंहा देश के अन्य हिस्सों से बहुतायात संख्या में पर्यटक आते हैं एवं उन होटलों, धर्मशालाओं, लॉजो इत्यादि में ठहरते हैं। जहां पर आरामदायक और आनंद पूर्ण सेवाओं का उपभोग करते हैं। 

लेकिन मधुबन क्षेत्र में धर्मार्थ चैरिटेबल कार्य की आड़ में लग्जरियस होटल भी कार्यरत हैं। जिससे राजस्व की क्षति हो रही है। 

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मधुबन क्षेत्र में धर्मार्थ चैरिटेबल कार्य की आड़ में संचालित लग्जरियस होटल की गहन छानबीन का निर्देश दिया है। ताकि सरकार की राजस्व में वृद्धि किया जा सकें। उपायुक्त श्री सिन्हा ने उन होटलों, धर्मशालाओं एवं लॉजो की जांच हेतु एक छ: सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में राज्य-कर उपायुक्त गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, श्रम अधीक्षक के अलावे अंचलाधिकारी, पीरटांड़ को शामिल किया है।

उपायुक्त ने उपरोक्त गठित टीम में शामिल पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि आपस में समन्वय स्थापित कर उक्त स्थलों पर स्थापित होटलों, धर्मशालाओंं एवं लॉजो आदि स्थानों में जाकर उसके विपत्र, विद्युत कनेक्शन, रूम टेरिफ एवं वार्षिक टर्न ओवर रजिस्टर आदि से संबंधित हर एक पहलू की जांच सुनिश्चित करेंगे और निबंधन योग्य व्यवसायियों का वाणिज्य कर/ आयकर, विद्युत आदि विभागों से सम्बंधित नियमानुसार निबंधन प्राप्त करेंगे। एवं जांचोंपरांत इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर समर्पित करेंगे।

बुधवार, 18 मार्च 2020

विहिप की बैठक में वर्ष प्रतिपदा और राम जन्मोत्सव पर चर्चा

विहिप की बैठक में वर्ष प्रतिपदा और राम जन्मोत्सव पर चर्चा
गिरिडीह : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की नगर व जिला इकाई की संयुक्त बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई।
जिसकी अध्यछता जिला सेवा प्रमुख शिवशक्ति साह ने किया।
 
बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने पर चर्चा किया गया। इस मौके पर अगामी 27 मार्च को रथ यात्रा निकाला जाएगा। यह रथ यात्रा बड़ा चौक से निकल कर कचहरी रोड स्थित महावीर मंदिर में समापन किया जाएगा। पूरे गिरिडीह जिले में 15 से 30 मार्च के बीच 250- 300 मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चैत शुक्ल प्रतिपदा;हिन्दू नववर्ष के मौके पर 25 मार्च विहिप स्वंय सेवक सुबह 8 बजे बड़ा चौक एवं कचहरी रोड पर लोगो को तिलक लगा कर हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएँ देंगे।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं में रितेश पांडेय, उत्कर्ष पाण्डेय, ज्योति शर्मा, शुभम बर्णवाल, राजेश राम, कुंदन  केशरी, सुरेश रजक, रोहित मुखर्जी, अमित कुमार, ब्रिजेश चौधरी, रवि राणा, दिवाकर, कन्हैया पांडेयआदि उपस्थित थे।

व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष बने नंदकिशोर और उज्जवल सचिव

व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष बने नंदकिशोर और उज्जवल सचिव

              बैठक में उपस्थित लोग
           

गिरिडीह : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाने हेतु व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा की एक बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में जंहा परम्परागत तरीके से रामनवमी उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया वंही अखाड़ा कमिटी का पुनर्गठन भी किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से नयी के अध्य्क्ष नंदकिशोर गुप्ता  बनाये गये वंही उज्ज्वल गुप्ता को सचिव, राजेंद्र गुप्ता को उस्ताद के रूप में चुना गया। जबकि लाइसेंसी के रूप में भुनेश्वर प्रसाद साव का चयन किया गया।

बैठक में मानिकचंद गुप्ता, सत्यप्रकाश साहा, दीपक साव, नीरज साव, उज्ज्वल साव, अभिषेक साव, मोनू, आकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता, श्याम जायसवाल, विक्की साव, प्रदीप साव समेत कई लोग उपस्थित थे।

डुमरी में नकली पुदीन हरा फैक्ट्री का पर्दाफाश, मामले में एक गिरफ्तार

डुमरी में नकली पुदीन हरा फैक्ट्री का पर्दाफाश,  मामले में एक गिरफ्तार

                 छापेमारी में बरामद सामग्री
           

गिरिडीह :  जिले की डुमरी पुलिस ने डाबर कंपनी के नाम पर नकली पुदीन हरा नामक दवा बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित बाईपास रोड के पास हेठटोला में एक झोपड़ी नुमा घर में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर नकली पुदीन हरा की शीशी, ढक्कन, रैपर और रसायन आदि जब्त किया। वंही इस मामले में पुलिस ने भागीरथ महतो नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।

घटना के सम्बंध में डुमरी पुलिस ने बताया कि दिल्ली से डाबर कंपनी के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह डुमरी पहुंच इस अवैध गौरखधंधे की जानकारी दी। उन्होंने डुमरी थाना में आवेदन देकर एक मामला भी दर्ज कराया। पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का उल्लेख किया कि दिल्ली स्थित डाबर कंपनी को इस बात की सूचना मिली थी कि डुमरी थाना क्षेत्र के हेठ टोला निवासी भागीरथ महतो पुदीन हरा बनाने का काम करता है, जिस पर डाबर का रैपर लगाता है।

जिसके आलोक में डुमरी के थाना प्रभारी उदय कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सदलबल डुमरी पंचायत के हेठटोला में उक्त छापेमारी किया और मामले के आरोपी भागीरथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी में एसआइ राजू मुंडा, टी करकेट्टा आदि शामिल थे।