शुक्रवार, 2 मई 2025

खोरीमहुआ LRDC कार्यालय के लिपिक मनीष भारती को दस हजार घुस लेते धनबाद ACB ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह (Giridih)। खोरीमहुआ के भूमि सुधार उपसमहर्ता (LRDC) कार्यालय मे पदस्थापित लिपिक मनीष भारती को धनबाद एसीबी की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 



जानकारी के अनुसार राजधनवार के इलाही मिया की पत्नी झुना खातुन के नाम से डीसीएलआर, खोरीमहुआ,  के न्यायालय में म्यूटेशन अपील वाद सं0-74/2024-25 उचित आदेश के आलोक में काफी समय से लंबित है। उक्त अपील वाद की जानकारी हेतु पीड़ित इलाही मियां जब डीसीएलआर, खोरीमहुआ के कार्यालय में पदस्थापित लिपिक मनीष कुमार भारती से मुलाकात किया, तो लिपिक मनीष ने जमीन के म्युटेशन काम के बदले उन्हें दस हजार रुपये बतौर घुस की राशि देने के बाद ही उक्त अपील वाद में उचित आदेश पारित किये जाने की बात बताई। इस बाबत पीड़ित इलाही मियां ने धनबाद ACB से शिकायत की। जिसके आलोक में धनबाद एसीबी ने जाल बिछाया और उस जाल में लिपिक मनीष भारती फंस गया। 


शुक्रवार को ज्योंहि पीड़ित इलाही मिया द्वारा लिपिक को घुस की राशि दिया, तभी धनबाद ACB की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते लिपिक मनीष भारती को रंगे हाथों धर दबोचा। धनबाद ACB के इस कार्रवाई कि भनक किसी को नहीं लगी और ज़ब आरोपी को टीम लेकर अपने साथ रवाना हो गयी, तो अधिकारियों को इसकी भनक लगा। उसके बाद अनुमंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया। धनबाद एसीबी की टीम लिपिक मनीष भारती को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें