शुक्रवार, 2 मई 2025

शादी के मंडप से प्रेमिका ने की दूल्हे को अगवा, मचा हड़कम्प

मध्यप्रदेश (MP)।  शादी के मंडप में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूल्हे की प्रेमिका अचानक वहां पहुंच दूल्हे को अपनी कार में बैठाकर सीधे थाने ले गई। प्रेमिका का आरोप था कि उसके और दूल्हे के बीच पिछले दस साल से प्रेम संबंध हैं और वह उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह किसी और से शादी करने जा रहा था। यह कोई फ़िल्म की शूटिंग की कहानी नहीं बल्कि सत्य घटना है। यह घटना मध्य प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में बीते रात घटित हुई।

जैसे ही प्रेमिका को अपने प्रेमी सनी की शादी की खबर मिली, वह अपने दोस्तों के साथ मंडप पर जा पहुंची। प्रेमिका ने सख्त कदम उठाते हुए अपने प्रेमी सनी को मंडप से उठाया और थाने ले गई। थाने में दोनों परिवारों के बीच घंटों तक पंचायत चली। प्रेमिका ने सनी से शादी का वादा पूरा करने की मांग की। दोनों पक्षों की बातों और समझाइश के बाद आखिरकार सनी ने प्रेमिका से शादी करने की रजामंदी दे दी।

पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों की सहमति से मामला सुलझा और प्रेमिका सनी को लेकर मध्यप्रदेश के दतिया स्थित अपने गांव चली गई, जहां अब दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं।

मामले में रक्सा थाना के थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद मामला शांतिपूर्वक सुलझ गया है। प्रेमी और प्रेमिका के बीच रजामंदी हो गयी है। दोनों आपस मे शादी करने को राजी हैं। बहरहाल शादी के मंडप से दूल्हे को अगवा करने का यह मामला सबके लिए हैरानी का विषय बन गया है। वहीं इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें