शुक्रवार, 2 मई 2025

कर्मचारी महासंघ की बैठक में सदस्यता अभियान और राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा

गिरिडीह (Giridih)। झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, प्रखण्ड शाखा जमुआ की बैठक शुक्रवार को प्रखण्ड सभागार अनिल कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नमन एवं बतौर अथिति मुख्य संरक्षक रूपलाल महतो शामिल हुए। बैठक में सद‌स्यता अभियान मई माह मे पूर्ण करने एवं आगामी 13 एवं 14 जुलाई को जमशेदपुर में आयोजित महासंघ के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।


बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन ने कर्मचारियों की लम्बित मांगों को शीघ्र पूरा करने,  8वाँ वेतन आयोग व 18 महिने का बकाया महँगाई भत्ता पर शीघ्र भुगतान करने की दिशा में निर्णय लेने की की माँग सरकार से की। कहा कि इन मांगों पर सरकार अविलम्ब कोई निर्णय नहीं लेती है कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


बैठक को रुप‌लाल महतो, बम शंकर शर्मा, मो सरफराज दिनेश्वर हाजरा, महेन्द्र पासवान, बिनाद राम, ओंकार देव, मोशाहिद अख्तर, स्टीफन मरांडी, जेम्स हेम्ब्रम, देवानन्द वर्मा, रेणु यादव, नित्यानन्द चौधरी, शहनवाज आलम, उमेश विश्वकमी, शंकर मेहतर, गणेश पासवान, प्रभात रंजन, पुरनी देवी, याकूब अंसारी आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में काफी संख्या में प्रखंड, अचल व ओगनबाडी के कर्मियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें