शुक्रवार, 2 मई 2025

कोड़ा गैंग के दो कुख्यात अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह (Giridih)।  जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे कोढ़ा गैंग के दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मुन्ना यादव उर्फ नन्दु यादव पिता रामबदन यादव उर्फ करिया यादव एवं श्याम यादव पिता स्व सुन्दर यादव शामिल हैं। दोनों बिहार के कटीहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के नया टोला, जुराबगंज के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल, बाइक, नकदी और अपराध में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किया है। उक्त जानकारी एसपी डॉ. बिमल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी। 


एसपी ने बताया कि गुप्त मिली थी कि कोड़ा गैंग का कुछ अपराधकर्मी छिनतई का घटना का अंजाम देने सरिया थाना क्षेत्र में घुस गये हैं। उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर सरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सरिया बाजार में अवस्थित बैंक एवं आस पास के क्षेत्र में छापामारी शुरू की। इसी क्रम में दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति पुलिस को देखकर बगोदर की ओर भागने लगे। जिनका छापामारी दल ने पीछा किया। पीछा करने के दौरान सरिया कॉलेज के पास एक काला रंग का पल्सर बाइक संख्या JH15F 1620 पर सवार दो व्यक्ति को पुलिस ने पकड लिया जबकि एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति भागने में सफल रहे।


वहीं गिरफ्तार अपराधियों ने होन्डा साईन मोटरसाईकिल पर फरार हुए अपने साथियों का नाम शंकर यादव पिता बलराम यादव एवं गुड्डु यादव पिता लालु यादव बताया।पूछताछ के क्रम में दबोचे गए अपराधियों ने बताया कि वे चारों धनबाद के बरवड्डा थाना क्षेत्र में कंचन टॉकिज के पास रुम लेकर रहते है और वहीं से धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह के ईलाका में बैंक के पास जाकर बैंक से पैसा निकालकर जाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति या महिला तथा मोटी रकम निकालने वाले व्यक्तियों का रेकी करते है फिर उसका पिछा कर डिक्की तोडकर पैसा निकाल या झोला छिनकर भागने का काम करते है। 


एसपी ने बताया कि इनके द्वारा अब तक किन किन घटनाओं को अंजाम दिया गया है वह भी स्वस्कारा है। बताया गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में कोढ़ा थाना में कई मामले दर्ज हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें