शुक्रवार, 2 मई 2025

झाड़ी में पड़ा मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह (Giridih)। जिले के पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र स्थित डेगरवागढ़ा गांव के समीप झाड़ी के किनारे शुक्रवार सुबह एक किशोर का शव पड़ा मिला। किशोर का शव मिलने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान डेगरवागढ़ा निवासी स्वर्गीय फुलचंद हांसदा के 15 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र हांसदा के रूप में की गई है।


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह गांव के लोग जब शौच आदि के लिए तालाब की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने झाड़ी के पास युवक का शव पड़ा देखा। झाड़ी के पास शव होने की सूचना पूरे गांव में जंगल मे आग की तरह फैल गयी। काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरलाडीह ओपी के सिमोन केरकेट्टा सदल बल मौके पर पहुंचे और उपस्थित लोगों से पूछताछ शुरू किया।


परिजनों ने बताया कि सुरेन्द्र गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे अपने हाथ में गुलेल लेकर शिकार करने जंगल की ओर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रातभर उसकी तलाश की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि सुरेन्द्र को मिर्गी की बीमारी थी। गुरुवार को क्षेत्र में तेज बारिश हुई थी। आशंका जताया  कि मिर्गी का दौरा पड़ने और फिसलन के कारण वह गिर पड़ा हो जिससे उसकी मौत हो गई हो।


वहीं किशोर की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें