गिरिडीह (Giridih)। जिले के खोरीमहुआ में संचालित श्रीकृष्णा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप में हुई चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों गुड्डू यादव, विनोद यादव और सुधीर यादव-को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के नईटाड़ गांव के निवासी है। उक्त जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर दी।
एसपी ने बताया कि बीते 26 अप्रैल की रात पेट्रोल पंप में खिड़की के रास्ते घुसकर चोरों ने पंप कार्यालय से लगभग तीन लाख रुपये नकदी और कई चेकबुक चुरा लिया था। पंप मैनेजर सत्यम कुमार मिश्रा पिता त्रिभुवन मिश्रा साकिन खेसरम्भा, थाना धनवार, जिला गिरिडीह के लिखित आवेदन पर धनवार थाना काण्ड सं० 98/25, दिनांक-27.04.25 धारा 334 (1)/ 303 (2) बीएनएस दर्ज की गई।
काण्ड का त्वरित निष्पादन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जमुआ एवं पुलिस निरीक्षक, जमुआ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय इनपुट्स के आधार पर जांच शुरू किया और छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 8100 रुपये नकद एक काले बैग से बरामद किया हैं। बताया कि इस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें