बुधवार, 22 जुलाई 2020

नवजीवन नर्सिंग होम के डॉक्टर समेत 6 कर्मी पाये गये कोरोना पोजेटीव, लोगों में दहशत

नवजीवन नर्सिंग होम के डॉक्टर समेत 6 कर्मी पाये गये कोरोना पोजेटीव, लोगों में दहशत

गिरिडीह : शहर के मध्य में संचालित नवजीवन नर्सिंग होम नामक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने से पूरे शहर वासी दहशत में है। लोगों के बीच भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है। नवजीवन नर्सिंग होम के डॉक्टर और एक स्टाफ के बाद चार और कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
 
उक्त अस्पताल को प्रशासन द्वारा अब तक सींल नही किया गया है। क्योंकि अस्पताल में कई तरह के मरीज फिलवक्त इलाजरत है। जिनमे गर्भवती महिलाएं और प्रसूता भी शामिल है। जिन्हें इस स्थिति में अस्पताल से निकाला नही जा सकता। वंही अस्पताल में और भी कई रोगों से ग्रसित मरीज भर्ती हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त अस्पताल को इस स्थिति में सींल करना काफी खतरनाक साबित होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि उक्त नर्सिंग होम सेनेटाइज किया गया है।

बताया जाता है कि पिछले दिनों जिले के देवरी प्रखण्ड का एक मरीज़ उक्त नर्सिंग होम में भर्ती हुआ था। जिसका कुछ दिनों तक नर्सिंग होम में इलाज चला। लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे रांची रेफर कर दिया गया था। जंहा उसकी कोरोना जांच हुई और उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इस बाद कि जानकारी मिलने के बाद नर्सिंग होम के सभी कर्मियों का स्वाब जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आयी जिसमे नर्सिंग होम के एक डॉक्टर समेत 5 लोग संक्रमित पाये गये हैं।

डॉक्टर और नर्सिंग होम कर्मी के संक्रमित मिलने के बाद यंहा एक अजीब तरह का दहशत वयाप्त हो गया है। अनुमान है कि चिकित्साकर्मी हफ्ते भर पहले कोरोना संक्रमित हुए होंगे और अब तक उनसे संपर्क में काफी मरीज और उन मरीजों के परिजन से जुड़े लोग आये होंगे। इतना ही नही उनके अडोस पड़ोस के लोग भी उनके सम्पर्क में आये होंगे। जिस कारण संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा होने की संभावना है। बहरहाल स्वास्थ्य महकमा मुस्तेदी से उन संक्रमित कर्मियों के सम्पर्क में आये लोगों की हिस्ट्री तैयार कर उनके स्वाब जांच की तैयारी में जुटा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें