बुधवार, 22 जुलाई 2020

सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने और जल्द पूर्ण करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने और जल्द पूर्ण करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा  लाभान्वित करना सुनिश्चित करें :- उपायुक्त


गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों तथा लॉकडाउन की वजह से रुके हुए कार्यों को पुनः शुरू करते हुए अविलंब पूर्ण करें।

 श्री सिन्हा बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित सीएसआर से सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने सभी उद्योगपतियों से स्थायी श्रमिकों के साथ प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार उपलब्ध कर लाभान्वित करने का निर्देश दिया
 उन्होंने कहा कि विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली की आपूर्ति, बल्ब, पंखा, विद्यालय के ग्राउंड में पेबर ब्लॉक, टाइल्स, रंग रोगन का कार्य, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता, बाउंड्री वॉल तथा गेट आदि के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय।

समीक्षा के दौरान जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत भारत पैकेज के तहत आरंभ की गई इमरजेंसी क्रेडिट लिंक गारंटी स्कीम की जानकारी दी। वंही सभी बैंकों के प्रतिनिधि, जिला अग्रणी प्रबंधक एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने वर्तमान तक जिला गिरिडीह में इस योजना अंतर्गत लाभान्वित खाता धारकों की संख्या एवं इसके विरुद्ध भुगतान की गई राशि से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसके अनुसार भारतीय स्टेट बैंक में कुल खाता धारकों की संख्या 395 तथा भुगतान राशि 10.52 करोड़ है। इसी तरह केनरा बैंक के खाता धारकों की संख्या 132 तथा भुगतान राशि 1.05 करोड़ है। बैंक ऑफ बड़ौदा में कुल खाता धारकों की संख्या 32 तथा भुगतान राशि 1.50 करोड़ है। यूनियन बैंक में कुल खाता धारकों की संख्या 70 तथा 1.00 करोड़ है। पंजाब नेशनल बैंक में कुल खाता धारकों की संख्या 182 तथा भुगतान की राशि 2.50 करोड़ है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में कुल खाता धारकों की संख्या 11 तथा भुगतान की राशि 7.50 करोड़ है एवं बैंक ऑफ इंडिया में कुल खाता धारकों की संख्या 870 तथा भुगतान की राशि 7.00 करोड़ है। 
उपायुक्त ने जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि एवं जिला अग्रणी प्रबंधक को निदेश दिया गया कि इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक उद्यमी/लाभुकों को लाभान्वित करते हुए जल्द से जल्द सभी लाभुकों का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।
 बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक, आकांक्षी जिला सलाहकार एवं उद्योगपतियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें