गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं मनरेगा के तहत धरातल पर उतारने लगी योजनाऐं
प्रवासी मजदूर रोजगार प्राप्त कर हो रहे लाभान्वित
गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं मनरेगा के तहत आम बागवानी, सोक्ता पीट, चेक डैम, टीसीबी, मेढ़बंदी एवं अन्य जनोपयोगी योजनाएं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुधवार से शुरू किया गया है।
ग्रामीण स्तर पर इन योजनाओं की शुरू हो जाने से जंहा ग्रामीण लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुआहै। वंही जल एवं मृदा संरक्षण से गांव का पानी गांव में एवं खेत का पानी खेत में ही रोका जा रहा है। और जल संरक्षण के साथ-साथ रोजगार सृजन कर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा रहा है। वंही मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू कर लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
बीडीओ जमुआ ने बुधवार को स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिरसा ग्राम हरित योजना एवं मनरेगा के तहत मेढ़बंदी एवं टीसीबी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रवासी मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध करा आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना तथा प्रवासी श्रमिकों को लाभान्वित करना है।
उन्होंने बताया कि कार्य स्थल पर कोरोना वायरस से सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मजदूरों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन तथा मास्क का उपयोग किया जा रहा है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्यों के अंतर्गत जल संरक्षण कर इसके माध्यम से वृक्षारोपण तथा टीसीबी, चेक डैम का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। बताया कि प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा के कार्य से जोड़ा जा रहा है। साथ ही क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत के आसपास ही रोजगार उपलब्ध करा गांव के विकास किया जा रहा है। लाभुकों के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत टीसीबी एवं मेढ़बंदी का शत प्रतिशत लाभ भी उठाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें