बुधवार, 22 जुलाई 2020

निगम क्षेत्र में चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान हटाये गये सड़क किनारे के अतिक्रमणकारी

निगम क्षेत्र में चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान हटाये गये सड़क किनारे के अतिक्रमणकारी


गिरिडीह : नगर निगम द्वारा बुधवार को निगम क्षेत्र के  शहीद सीताराम पार्क से लेकर टाउन थाना तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान   सड़क के दोनों किनारे को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।

निगम के नोडल पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि दुकानदारों को पूर्व में अतिक्रमण हटाने का निर्देश नोटिस देकर दिया गया था। दुकानदारों ने नोटिस के आलोक में 2 दिनों का समय मांगा था। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बन रही। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण लोगों को जंहा चलने फिरने में परेशानी होती है। वहीं ट्रैफिक की भी समस्या उत्पन्न होता है।

अभियान में नोडल पदाधिकारी के अलावे टाउन प्लानर मंजूर आलम, सहायक राजेश अग्रवाल, बलबीर कुमार, आकाश सिंह व पुलिस के जवान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें