बुधवार, 22 जुलाई 2020

चोरों के हमले से दो सीसीएल कर्मी घायल, एक गम्भीर, किया गया ढोरी सेंट्रल हॉस्पिटल रेफर

चोरों के हमले से दो सीसीएल कर्मी घायल, एक गम्भीर, किया गया ढोरी सेंट्रल हॉस्पिटल रेफर 
घायल सीसीएल कर्मियों से मिले यूनियन नेता, प्रबंधन से किया सुरक्षा की गारंटी की मांग


गिरिडीह : बीती रात कबरीबाद माइंस में चोरों के हमले में घायल दो मजदूर घायल हो गए थे। घायल मजदूरों में कबरीबाद माइंस में ड्यूटी में तैनात पम्प खलासी मो. मनोवर हुसैन तथा पम्प ऑपरेटर अब्दुल रशीद हैं। 

घायल दोनों मजदूरों को इलाज हेतु तत्काल सीसीएल बनियाडीह स्थित लँकास्टर सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा एक मजदूर की स्थिति नाजुक देख कर चिकित्सक उसे ढोरी स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल रेफर कर दिया है जबकि दूसरे घायल यहां इलाजरत है।  कोयला श्रमिक यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने बुधवार को अस्पताल पहुंच घायल मजदूरों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।

मुलाकात करने पहुंचे यूनियन नेताओं मे आरसीएमएस नेता एन. पी. सिंह बुल्लू, सीएमडब्लुयू के राजेश कुमार, एवं राजेश सिन्हा यूसीडब्ल्यूयु के देवशंकर मिश्र, जेसीएमयू तेजलाल मंडल, एस. अन्थोनी आदि शामिल थे।

मुलाकात के बाद श्रमिक नेताओं ने कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाओं का शिकार निर्दोष सीसीएल कर्मी होते रहते है। प्रायः नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने वालों के साथ ही ऐसा हादसा होता है, इसलिए प्रबंधन रात्रि ड्यूटी में सुरक्षा की मुकम्मल गारंटी करे अन्यथा गिरिडीह के सभी कोयला श्रमिक यूनियन मिलकर मजदूरों के हक में लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे।

 यूनियन नेताओं ने बनियाडीह सीसीएल अस्पताल की व्यवस्था पर आपत्ति जताया। कहा कि इस अस्पताल में इलाजरत श्रमिक को पर्याप्त सुविधा तथा निरंतर सेवा की जरूरत है जो अभी नहीं मिल पा रही है। नेताओं ने प्रबंधन से इस पर भी ध्यान देने की बातें कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें