बुधवार, 22 जुलाई 2020

कृषकों एवं श्रमिकों को कृषि एवं पशुपालन संबंधी दिया गया प्रशिक्षण

कृषकों एवं श्रमिकों को कृषि एवं पशुपालन संबंधी दिया गया प्रशिक्षण 

 
गिरिडीह :  विभिन्न राज्यों से लौटे श्रमिकों एवं मजदूरों को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिये जिले में विभिन्न योजनाओं संचालित है।
इसी कड़ी में बुधवार को बेंगाबाद स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों एवं किसानों को कृषि के नए तकनीकों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। ताकि श्रमिकों को उनकी कुशलता के अनुसार विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉ संजय कुमार (एनिमल हसबेंडरी) द्वारा मुर्गी पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही किसानों को उन्नत कृषि हेतु कृषि से संबंधित यथा हार्वेस्टिंग, वर्मी कम्पोस्ट, प्लांटेशन, बकरी पालन, मत्स्य पालन से संबंधित भी प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर किसानों को अपनी भूमि पर नए एवं उन्नत कृषि करना तथा विज्ञान के नए तरीकों से अवगत कराया गया। ताकि किसान अपनी कृषि की उत्पादन क्षमता को बढ़ा उससे लाभान्वित हो सके। 

बताया गया कि जिले में 560 किसानों, श्रमिकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें जिले के 175 से अधिक किसानों,श्रमिकों को उन्नत कृषि एवं पशुपालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश किसान कृषि एवं बागवानी, पशु पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर श्रमिकों एवं कृषकों को इस योजना से जोड़ उन्हें लाभान्वित कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें