रविवार, 13 सितंबर 2020

रोटरी ग्रेटर ने किया पौधारोपण, बांटे लोगों के बीच मास्क

रोटरी ग्रेटर ने किया पौधारोपण, बांटे लोगों के बीच मास्क


गिरिडीहः कोरोना काल में रविवार को गिरिडीह रोटरी ग्रेटर ने शहर के बरमसिया स्थित चिल्ड्रैन पार्क में वृक्षारोपण करने के साथ लोगों के बीच माॅस्क और सैनेटाईज का वितरण किया।

क्लब के विकास सिन्हा, ब्रहमदेव बरनवाल, सन्नी सिंह वाधवा समेत अन्य सदस्यों ने मौके पर पार्क के भीतर कई स्थानों पर आम, अमरुद, केला समेत कई फलदार और छायादार वृक्ष लगाएं। इस दौरान क्लब के इन सदस्यों ने पार्क के बाहर बगैर माॅस्क के गुजर रहे लोगों के बीच माॅस्क व सैनेटाईज भी बांटे, साथ ही लोगों से अपील किया कि बगैर माॅस्क के लोग घरों से बाहर नहीं निकले। खादी के बने माॅस्क का रोटरी ग्रेटर के सदस्यों ने लोगों के बीच वितरण किया।

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष विकास शर्मा और सदस्य विकास सिन्हा ने कहा कि कोरोना तेजी से पूरे जिले में पांव पसार रहा है। ऐसे में लोगों को अब सुरक्षा के साथ ही जरुरत पड़ने पर घरों से निकलना चाहिए। क्लब के सदस्यों ने मौके पर करीब 50 लोगों के बीच खादी के बने साॅफ्ट माॅस्क का वितरण किया।

शहरी निकायों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर प्रक्रिया तेज

शहरी निकायों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर प्रक्रिया तेज


गिरिडीह : पूरे राज्य के शहरी निकायों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। इससे संबंधित एक आदेश नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक ने राज्य के सभी नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को जारी किया गया है। 


इसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। सूची तैयार करने के दौरान निकाय में अनियमित रूप से काम कर रहे दैनिक कर्मियों को शामिल करने को कहा गया है जो योग्यता को पूरा करते हैं। जारी पत्र में जिक्र है कि कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचित नियमावली 2015 के आधार पर निकायों में अनियमित रूप कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक की अध्यक्षता में समिति गठित की गई। 

दैनिक वेतनभोगी को लेकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था बावजूद नगरीय प्रशासन को सूची मुहैया नहीं कराया गया। अब फिर से एक बार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। 

गिरिडीह निगम के दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के बीच इस पत्र के आने से खुशी का माहौल वयाप्त हो गया है।

शहीद कैलाश यादव की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में जुटे हजारों लोग, नम आंखों से दी भावभीनी श्रद्धांजलि

शहीद कैलाश यादव की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में जुटे हजारों लोग, नम आंखों से दी भावभीनी श्रद्धांजलि


      

गिरिडीह : राजद नेता स्व0 कैलाश यादव के पैतृक गांव मोतीलेदा में राष्ट्रीय यादव सेना द्वारा आयोजित शहीद कैलाश यादव स्मृति श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में पूरे जिले के हजारों लोग उमड़ पड़े और सभी लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सभा मे कैलाश यादव अमर रहे, कैलाश यादव के हत्यारों को फांसी दो सहित कई गगनभेदी नारे लगाये गये। सभा के दौरान समाज के लोगों का आक्रोश स्पष्ट झलक रहा था।


सुनील यादव की अध्यक्षता और राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के संचालन में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत कैलाश यादव की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर और उनके तस्वीर पुस्पार्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे कर किया गया।



सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि कैलाश यादव का हत्यारा राजेश राय और मुकेश राय की  15 दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो  राष्ट्रीय यादव सेना के नेतृत्व में पूरे झारखंड प्रदेश में आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।


मौके पर पूर्व विधायक मनोज यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि मोतीलेदा में कैलाश यादव का स्टेचू लगाया जाएगा। उन्होंने घोषणा किया पीड़ित परिवार को सरकार 10 लाख की सहायता राशि और किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने समाज के लोगों को एकजुट होकर इन अपराधियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। 


सभा को बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ,गिरिडीह के पूर्व जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, कोडरमा संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, प्रमुख यशोदा देवी, रामप्रसाद यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के प्रदेश सचिव कृष्णा यादव, धनबाद जिला अध्यक्ष अशोक यादव, कोडरमा जिला अध्यक्ष रोहित यादव, पंकज यादव, गिरीडीह जिल संरक्षक यादव धनेश्वर यादव, लालू यादव प्रकाश यादव ,अमरदीप निराला यादव, संतोष कुमार महेंद्र यादव ,मुकेश यादव, विशाल यादव ,अजीत यादव आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। इस श्रद्धाजंलि सह संकल्प सभा मे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

द्वारपहरी के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार का हुआ अपहरण, पुलिस जुटी है तलाश में

द्वारपहरी के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार का हुआ अपहरण, पुलिस जुटी है तलाश में
गिरिडीह: जिले के द्वारपहरी बाजार से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक का शनिवार की देर शाम अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत दुकानदार का नाम हिमांशु मंडल है। जो मूलतः जामताड़ा जिले का निवासी है। द्वारपहरी बाजार के समीप ही उसका ससुराल है और वह अपने ससुराल के करीब ही सपरिवार रहकर दुकान चलाता है।

जानकारी के अनुसार अपहृत हिमांशु मंडल शनिवार की देर शाम लगभग आठ बजे दुकान पर बैठा था। इसी दौरान सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार से पांच अज्ञात लोग आएं। जिनमें एक पुलिस के खाकी वर्दी में था। खाकी वर्दी पहने इसी अपराधी ने हिमांशु का काॅलर पकड़ कर उसे दुकान से निकाला और स्विफ्ट डिजायर बैठाकर वहां से निकल गए। पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति द्वारा गाड़ी में बिठाने के कारण दुकानदार हिमांशु ने हल्ला नहीं किया। पड़ोसी दुकानदारों ने सोचा कि संभवत साईबर क्राइम के मामले से जुड़े होने के कारण पुलिस हिमांशु मंडल को ले गई है। इस बीच हिमांशु जब काफी देर तक नहीं घर नहीं लौटा। तब अपहृत का भाई अमृत दुकान पहुंचा। अमृत को पड़ोसी दुकानदारों ने सारी वाक्यात कह सुनाया।

रविवार की दोपहर को अपहृत हिमांशु उर्फ पवन मंडल के भाई अमृत मंडल से मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन कर पांच लाख के फिरौती की मांग की गई।फोन करनेवाला कभी बगोदर तो कभी कोडरमा के तिलैया आने की बात कह रहा है। उसके बाद हिमांशु के परिवारवालों ने बिरनी थाना की पुलिस को मामले की सूचना दिया।  मामले की जानकारी के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और अपहृत कारोबारी के तलाश में जुट गई है। 

वंही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी अमित रेणू स्वंय अपहृत दुकानदार हिमांशु के घर पहुंचे और परिवार के लोगों से घटना की पूरी जानकारी लिये। एसपी श्री रेणु ने एसडीपीओ विनोद कुमार को मामले से सम्बंधित कई आवश्यक निर्देश दिया है। घटना के बाद जिले की बिरनी, मुफस्सिल, जमुआ, पचंबा, बगोदर, सरिया समेत कई थानों की पुलिस अपहृत दुकानदार की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। इस बीच बिरनी थाना की पुलिस ने पूछताछ के लिए अपहृत के साला बिमलचंद मंडल को थाना में रखे हुए है।

गिरिडीह के रणधीर ने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विश्व पटल पर बोलोविया को किया संबोधित

गिरिडीह के रणधीर ने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विश्व पटल पर बोलोविया को किया संबोधित 
ड्रोन व यूएवी का उपयोग पर संयुक्त राष्ट्र बनाये कठोर क़ानून : रणधीर 



गिरिडीह/ जमुआ : संयुक्त राष्ट्र संस्था एवं ऑस्ट्रेलिया एम्बेसी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पूरे विश्व से लगभग 500 डेलिगेट ने भाग लिया। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड निवासी डॉ रणधीर कुमार ने भी इस कॉन्फ्रेंस में बोलोविया देश की अंतराष्ट्रीय सुरक्षा को संबोधित किया एवं बोलोविया देश की और से संयुक्त के समक्ष अपनी सुरक्षा को विश्वपटल पर संबोधित किया।

अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कमिटी के द्वारा डॉ रणधीर कुमार को डिसआरमामेंट एवं इंटरनेशनल सेक्युरिटी कमिटी की अंतर्गत रणधीर को बोलोविया देश के प्रतिनिधि के रुप में विश्व स्तर पर अपनी बात रखी। इस कमिटी में पूरे विश्व के 96 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी देश के डेलीगेट या प्रतिनिधि को 1 मिनट 30 सेकंड हर सेशन में बात रखी। इसी कड़ी में डॉ रणधीर कुमार ने अपनी बात बोलोविया देश के प्रतिनिधि के रूप में विश्व पटल पर अंतराष्ट्रीय सुरक्षा में ड्रोन या मानव रहित विमान ( यूएवी) का कुछ देशों द्वारा हो रहे दुरुपयोग पर चिंता जताई और कहा अगर यूएवी जैसी हथियार पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाला समय पूरे विश्व मे एक त्रासदी इसके वजह से उत्पन्न होगी।  कहा कि यूएवी जैसी उपकरणों का उपयोग सिर्फ सरकारी उपयोग में होनी चाहिए। इसका उपयोग सरकार के द्वारा गलत कार्यो में संलिप्त चीज़ों को ध्वस्त करने हेतु की जानी चाहिए। 
रणधीर ने संयुक्त राष्ट्र से यूएवी की उपयोग पर कठोर क़ानून बनाने का आग्रह किया ताकि इसका दुरुपयोग ना हो और आने वाला भविष्य सुरक्षित हो।

बोलोविया के प्रतिनिधि के रुप में डॉ रणधीर कुमार के इस प्रस्ताव को रूस, डेनमार्क, भारत, ईरान, इराक, कुवैत, एस्टोनिया, उबेज़िकस्तान, ज़िम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, रेवाड़ा, पाकिस्तान समेत 67 देशो के प्रतिनिधियों ने मैजोरिटी वोटिंग कर किया और विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में इसे बैन करने की और नियमानुसार उपयोग करने पर सहमति दी।

डॉ रणधीर कुमार ने कहा कि डिसआरमामेंट एवं इंटरनेशनल सेक्युरिटी कमिटी के लगभग 96 देशों के प्रतिनिधियों में लगभग सभी के परमाणु हथियार, ड्रोन, यूएवी जैसी समस्याओं पर अपनी आवाज़ उठाया।  उठाये गए मुद्दे पर संयुक्त पार्लियामेंट कमेटी के द्वारा 2 /3 मैजोरिटी से पास की गई। 

 डॉ रणधीर कुमार ने पूरी संयुक्त राष्ट्र कमिटी को धन्यवाद दिया और इस कॉन्फ्रेंस को अनुकरणीय बताया एवं कहा कि कोविड के कारण यह सेशन ऑनलाईन हुई पर परन्तु आने वाले समय मे विश्व के विभिन्न देशों में जा कर प्रतिनिधित्व करूँगा।

 ज्ञात हो कि डॉ रणधीर कुमार ने झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में अपनी 5 वर्षीय इंटेग्रेटेड अंग्रेजी भाषा मे  शिक्षा के साथ -साथ सेंटर फॉर इंटरनेशनल रिलेशन के माध्यम से 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स मीडिया एवं इंटरनेशनल रिलेशन की शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। जिसमे डॉ रणधीर कुमार ने भारत और नेपाल के सामरिक संबंध में शोध कर चुके हैं !

ज़िला साउंड एसोसिएशन की बैठक में साउंड और टेंट का काम शुरू करने की सरकार से मांग

ज़िला साउंड एसोसिएशन की बैठक में साउंड और टेंट का काम शुरू करने की सरकार से मांग


गिरिडीह : गिरिडीह ज़िला साउंड एसोसिएशन की प्रखंड स्तरीय बैठक बिरनी प्रखंड के खाखीपीपर पंचायत भवन में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक की  अध्यक्षता प्रयाग मंडल ने की।बैठक में लॉकडाउन के कारण बीते 7 माह से बंद पड़े कार्य के चलते हुए आर्थिक क्षति पर चर्चा की गई। 

मौके पर प्रखंड पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार कपड़ा दुकान, शराब दुकान, शॉपिंग मॉल, सब्जी बाजार खोलने की इजाजत दे दी है। लेकिन साउंड और टेंट जैसे कार्य से जुड़े लोगों को काम करने से रोका जा रहा है। प्रखण्ड पदधिकारियों ने सरकार से जल्द इस ओर पहल करने की मांग किया।

मौके पर उपस्थित साउंड यूनियन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा पिछले 7 माह से साउंड-टैंट से जुड़े कारोबार पर लगे बेवजह रोक के चलते ज़िले भर में 50 हजार से अधिक लोगों के सामने भूख मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आये दिन लोग आत्महत्या कर रहे हैं। ज़िला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग है जल्द से जल्द इस क्षेत्र में भी छूट दें वरना चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से ज़िला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रवक्ता मोइन चांद, उपाध्यक्ष रवि राम, प्रखंड अध्यक्ष किशोर वर्मा, वरिष्ठ सदस्य आज़ाद, टिंकू साव, प्रयाग मंडल, अशरफ अंसारी, राजदेव दास, प्रवीण वर्मा, रविन्द्र वर्मा, मंटू वर्मा, संतोष रजक, मो० इजहार आदि उपस्थित थे।


सरिया ब्रेकिंग न्यूज:- सरिया में दिनदहाड़े हुई 2 लाख 80 हजार की

सरिया ब्रेकिंग न्यूज:- 

सरिया में दिनदहाड़े हुई 2 लाख 80 हजार की लूट
गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर दिनदहाड़े सीएससी संचालक से 2 लाख 80 हजार की लूट की घटना घटित हुई है। पुलिस मामले को जांच पड़ताल में जुटी है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश बाइक सवार तीन अपराधियों ने उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि जब सीएससी संचालक उमेश वर्मा सरिया से चिचाकी जाने के रास्ते ज्योंहि सोनासूत नदी के पास पहुंचे अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया है।लूट की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मौका-ये-वारदात से फरार हो गए।

भुक्तभोगी सीएससी संचालक उमेश वर्मा ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दे दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 
विस्तृत रिपोर्ट थोड़ी देर के बाद।

शनिवार, 12 सितंबर 2020

पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उसरी झरने में फंसे युवक की सही सलामत कर ली गयी रेस्क्यू

पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उसरी झरने में फंसे युवक की सही सलामत कर ली गयी रेस्क्यू

गिरिडीह : गिरिडीह के उसरी पर्यटक स्थल वाटरफॉल में शुक्रवार की दोपहर से पानी के बीच फंसे व्यक्ति को आखिरकार पांच घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने रात सवा 10 बजे के आसपास जिंदा और सुरक्षित निकाल लिया। वाटरफॉल से सुरक्षित बाहर निकाले गए व्यक्ति का नाम मो असलम है और वह पास के ही हरदिया गांव का रहनेवाला है।

झरने के पानी के बीच जीवन और मौत से जूझ कर सुरक्षित बाहर आने के बाद असलम ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे झरने में स्नान करने आया था। जिस वक्त पहुंचा उस समय झरने में पानी कम था लेकिन अचानक पानी बढ़ गया और वह झरने के पानी में चट्टान पर फंस गया। कहा कि उसने खुद को बचाने के लिए लोगों को आवाज लगाई पर पास में किसी के न रहने से उसे कोई मदद नहीं मिल सकी और वह पानी के बीच चट्टान पर फंसा रहा। शाम लगभग 5 बजे आसपास के ग्रामीण जब उधर आए तो उसे नदी के बीच चट्टान में फंसा देखा और मुफस्सिल थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी।

 सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस सक्रिय हुई ओर से उसे बचाने का प्रयास शुरू किया गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने गिरिडीह बीडीओ गौतम भगत से बात किया फिर खंडौली डैम से गोताखोरों को बुलाया गया। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गोताखोरों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद देर रात को युवक को निकाला। बाद में उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि उसरी झरने में फंसे युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और शाम 5 बजे खंडोली के गोताखोरों के साथ वाटरफॉल पहुंची और पानी के बीच चट्टान में फंसे व्यक्ति को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। कहा कि झरने में पानी अधिक रहने और अंधेरा होने के कारण बचाव दल को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिंन गोताखोरों और स्थानीय लोगों का प्रयास सफल रहा और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। उन्होंने बताया कि इसके घरवालों को भी सूचना दे दी गई है। जल्द ही वे आकर इसे ले जाएंगे। उन्होंने खंडौली के गोताखोरों की प्रशंसा करते हुये कहा कि युवक को बचाने में उनकी अहम भूमिका रही है। जिसके कारण युवक सही सलामत बाहर निकाला जा सका है।

नहीं मिला है अब तक बराकर नदी में बहे बच्चे का शव, एनडीआरएफ की टीम जुटी है ढूंढने में

नहीं मिला है अब तक बराकर नदी में बहे बच्चे का शव, एनडीआरएफ की टीम जुटी है ढूंढने में
गिरिडीह : बराकर नदी के पानी के तेज वेग के साथ बीते गुरुवार को नहाने के क्रम में बहे गादी श्रीरामपुर के चुंगलो गांव निवासी दीपक सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार का शव अब तक नहीं मिल पाया है।  

हादसे के पहले दिन स्थानीय तैराकों और गौताखोरों द्वारा शव की काफी तलाश की गई। मगर कोई सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना पर जिला प्रशासन मुस्तेदी से सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिला प्रशासन द्वारा देवधर से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है। टीम नदी में बच्चे की तलाश में जुटी है।

शनिवार को जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेनु, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, बीडीओ गौतम भगत, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच पूरी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि चुंगलो गांव के एक 12 वर्षीय बच्चा सुजल कुमार की बराकर नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। उसके शव की तलाश हेतु जिला प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बच्चे की खोज हेतु एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढा जा सकें।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम हजारीबाग तक के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि बच्चे की शव को जल्द तलाश कर उनसे परिजनों को सुपुर्द की जा सकें। उन्होंने मैथम डैम तक पानी के बहाव के साथ बच्चे के शव के बह कर जाने की संभावना के बाबत कहा कि वहां के स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। बच्चे की शव मिलने पर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बिरनी में सरकारी पोखरा मे डुबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत

बिरनी में सरकारी पोखरा मे डुबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत
गिरिडीह :  जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के माहथाडीह गाँव में बने एक सरकारी पोखरा में डूबने से एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि माहथाडीह निवासी धनेश्वर पडित का दस वर्षीय पुत्र अभिषेक पडित शनिवार को गाँव के समीप बने सरकारी पोखरा मे नहाने गया था।  नहाने के क्रम मे वह अधिक पानी मे चला गया और गहरे पानी में डूब गया। बच्चे की डूबने की खबर पर स्थानीय ग्रामीण और परिजन काफी संख्या में पोखरा के समीप पहुंचे। स्थानीय तैराकों ने पोखरा में कूद कर गहरे पानी मे डूबे बच्चे को ढूंढ लिया और उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत की खबर सुन परिजन दहाड़े मार कर विलाप करने लगे। परिजनों के करुण क्रंदन से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

बिरनी में कुएं से मिला एक वृद्ध महिला का शव

बिरनी में  कुएं से मिला एक वृद्ध महिला का शव
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव में शनिवार की सुबह कुएं में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान गजोडीह निवासी 95 वर्षीय कैली देवी के रूप में की गई। 

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कुछ बच्चे कुएं के पास बांस काटने गए तो कुएं में शव पड़ा देखा। जिसके बाद हो-हल्ला मचाने लगे। कुंए में शव होने की बात सुन काफी लोग कुएं के पास पहुंचे। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिरनी पुलिस और मृतका के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतक महिला के परिवार जन और बिरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला।

परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह इधर उधर भटकती रहती थी। वंही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया गया कि कल शाम वृद्ध महिला अपने घर का रास्ता पूछ रही थी।

आशंका जताई जा रही है कि अंधेरा रहने के कारण वह रास्ता भटक कर कुएं में गिर गई होगी। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं फर्द बयान लेकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध में हुई यूपी के बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या, मामले में गिरफ्तार

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध में हुई यूपी के बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या, मामले में  गिरफ्तार
सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त एसपी ने किया खुलासा


गिरिडीह:  जिले के धनवार प्रखण्ड अंतर्गत परसन ओपी थाना क्षेत्र के पंदनाटांड मैदान में बीते 30 अगस्त को मिले सिर कटी लाश की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतक उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोलापुर निवासी 30 वर्षीय सत्येंद्र नाथ मिश्रा था। वह एक ठेकादार था और बिल्डिंग बनाने का ठेका लेता था। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एसपी अमित रेनु ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि वारदात के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह और इंस्पेक्टर विनय राम के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेवारी सौंपी। एसआईटी द्वारा शव की पहचान एवं कांड में संलिप्त अपराधियों का पता लगाने हेतु बिहार के डेहरीऑन सोन, जमुई जिला के चकाई समेत कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया।  जांच के क्रम में टीम ने हीरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह निवासी इब्राहिम अंसारी उर्फ गुज्जर को पचम्बा थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में इब्राहिम अंसारी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध बना हत्या का कारण : 

एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपने फूफेरे भाई जमुआ थाना क्षेत्र के लहंगीया निवासी मकसूद अंसारी व अन्य के साथ कोलापुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। इसी बीच मकसूद का सत्येंद्रनाथ मिश्रा के साथ गहरी दोस्ती हो गई। मकसूद ने सत्येंद्रनाथ मिश्रा से 2 लाख रुपया उधार लिया। जिसे मांगने के बहाने सत्येंद्र मकसूद के घर आने लगा। इस बीच मकसूद की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध हो गया और उसकी गैर मौजूदगी में भी वह उसकी पत्नी से अक्सर मिलने लगा। इस बात की जानकारी आसपास के लोगों से मकसूद को हुई तो मकसूद ने सत्येंद्र नाथ मिश्रा को घर आने से मना किया। बावजूद इसके मकसूद के अनुपस्थिति में सत्येंद्र उसकी पत्नी से मिलता रहा। 

प्लान बना कर दिया घटना को अंजाम : 

हत्या से करीब 1 सप्ताह पूर्व प्लान बना कर मकसूद ने सत्येंद्र नाथ मिश्रा को मुहर्रम घुमाने और लड़की से मिलाने की बात कह कर गिरिडीह लाने की योजना बनाई। फिर 30 अगस्त की रात में बाइक से लेकर गिरिडीह चल दिया। इस दौरान रास्ते में पहले उसे गांजा और दारू पिलाया और फिर परसन ओपी के जमुनिया टांड़ पहुंचने के बाद उसे खूब गांजा दारु पिलाया और जब उसे ज्यादा नशा चढ़ गया तो चाकू से उसकी गर्दन काटकर उसकी हत्या कर डाली। धड़ को मैदान में छोड़ उसके सिर को 500 मीटर दूर स्थित डोभा में फेंक दिया ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके।

हत्याकांड में 6 लोग थे संलिप्त : 

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में 6 लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है। सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार इब्राहिम की आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।  उन्होंने बताया कि घटना में हत्या के षड्यंत्र में प्रयुक्त मोबाइल, गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर खून लगा दो चाकू हत्या, खून लगा चादर, गमछा व रुमाल बरामद किया गया है।

एसआईटी टीम में थे शामिल : 

एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में एसडीपीओ खोरीमहुआ नवीन कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जमुआ विनय कुमार राम, देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, धनवार थाना प्रभारी रोशन कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, परसन ओपी प्रभारी सुदामा प्रसाद, हीरोडीह थाना के परि पुअनि हसनैन अंसारी, धनवार थाना के अश्विनी कुमार , जमुआ थाना की मनीता कुमारी, धनवार थाना की प्रियंका कुमारी, परसन ओपी के अशोक कुमार, तकनीकी शाखा के जोधन महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।