शहरी निकायों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर प्रक्रिया तेज
गिरिडीह : पूरे राज्य के शहरी निकायों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। इससे संबंधित एक आदेश नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक ने राज्य के सभी नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को जारी किया गया है।
इसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। सूची तैयार करने के दौरान निकाय में अनियमित रूप से काम कर रहे दैनिक कर्मियों को शामिल करने को कहा गया है जो योग्यता को पूरा करते हैं। जारी पत्र में जिक्र है कि कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचित नियमावली 2015 के आधार पर निकायों में अनियमित रूप कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक की अध्यक्षता में समिति गठित की गई।
दैनिक वेतनभोगी को लेकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था बावजूद नगरीय प्रशासन को सूची मुहैया नहीं कराया गया। अब फिर से एक बार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
गिरिडीह निगम के दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के बीच इस पत्र के आने से खुशी का माहौल वयाप्त हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें