रविवार, 13 सितंबर 2020

द्वारपहरी के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार का हुआ अपहरण, पुलिस जुटी है तलाश में

द्वारपहरी के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार का हुआ अपहरण, पुलिस जुटी है तलाश में
गिरिडीह: जिले के द्वारपहरी बाजार से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक का शनिवार की देर शाम अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत दुकानदार का नाम हिमांशु मंडल है। जो मूलतः जामताड़ा जिले का निवासी है। द्वारपहरी बाजार के समीप ही उसका ससुराल है और वह अपने ससुराल के करीब ही सपरिवार रहकर दुकान चलाता है।

जानकारी के अनुसार अपहृत हिमांशु मंडल शनिवार की देर शाम लगभग आठ बजे दुकान पर बैठा था। इसी दौरान सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार से पांच अज्ञात लोग आएं। जिनमें एक पुलिस के खाकी वर्दी में था। खाकी वर्दी पहने इसी अपराधी ने हिमांशु का काॅलर पकड़ कर उसे दुकान से निकाला और स्विफ्ट डिजायर बैठाकर वहां से निकल गए। पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति द्वारा गाड़ी में बिठाने के कारण दुकानदार हिमांशु ने हल्ला नहीं किया। पड़ोसी दुकानदारों ने सोचा कि संभवत साईबर क्राइम के मामले से जुड़े होने के कारण पुलिस हिमांशु मंडल को ले गई है। इस बीच हिमांशु जब काफी देर तक नहीं घर नहीं लौटा। तब अपहृत का भाई अमृत दुकान पहुंचा। अमृत को पड़ोसी दुकानदारों ने सारी वाक्यात कह सुनाया।

रविवार की दोपहर को अपहृत हिमांशु उर्फ पवन मंडल के भाई अमृत मंडल से मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन कर पांच लाख के फिरौती की मांग की गई।फोन करनेवाला कभी बगोदर तो कभी कोडरमा के तिलैया आने की बात कह रहा है। उसके बाद हिमांशु के परिवारवालों ने बिरनी थाना की पुलिस को मामले की सूचना दिया।  मामले की जानकारी के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और अपहृत कारोबारी के तलाश में जुट गई है। 

वंही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी अमित रेणू स्वंय अपहृत दुकानदार हिमांशु के घर पहुंचे और परिवार के लोगों से घटना की पूरी जानकारी लिये। एसपी श्री रेणु ने एसडीपीओ विनोद कुमार को मामले से सम्बंधित कई आवश्यक निर्देश दिया है। घटना के बाद जिले की बिरनी, मुफस्सिल, जमुआ, पचंबा, बगोदर, सरिया समेत कई थानों की पुलिस अपहृत दुकानदार की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। इस बीच बिरनी थाना की पुलिस ने पूछताछ के लिए अपहृत के साला बिमलचंद मंडल को थाना में रखे हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें