ज़िला साउंड एसोसिएशन की बैठक में साउंड और टेंट का काम शुरू करने की सरकार से मांग
गिरिडीह : गिरिडीह ज़िला साउंड एसोसिएशन की प्रखंड स्तरीय बैठक बिरनी प्रखंड के खाखीपीपर पंचायत भवन में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रयाग मंडल ने की।बैठक में लॉकडाउन के कारण बीते 7 माह से बंद पड़े कार्य के चलते हुए आर्थिक क्षति पर चर्चा की गई।
मौके पर प्रखंड पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार कपड़ा दुकान, शराब दुकान, शॉपिंग मॉल, सब्जी बाजार खोलने की इजाजत दे दी है। लेकिन साउंड और टेंट जैसे कार्य से जुड़े लोगों को काम करने से रोका जा रहा है। प्रखण्ड पदधिकारियों ने सरकार से जल्द इस ओर पहल करने की मांग किया।
मौके पर उपस्थित साउंड यूनियन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा पिछले 7 माह से साउंड-टैंट से जुड़े कारोबार पर लगे बेवजह रोक के चलते ज़िले भर में 50 हजार से अधिक लोगों के सामने भूख मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आये दिन लोग आत्महत्या कर रहे हैं। ज़िला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग है जल्द से जल्द इस क्षेत्र में भी छूट दें वरना चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से ज़िला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रवक्ता मोइन चांद, उपाध्यक्ष रवि राम, प्रखंड अध्यक्ष किशोर वर्मा, वरिष्ठ सदस्य आज़ाद, टिंकू साव, प्रयाग मंडल, अशरफ अंसारी, राजदेव दास, प्रवीण वर्मा, रविन्द्र वर्मा, मंटू वर्मा, संतोष रजक, मो० इजहार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें