शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

भाजपा जिलाध्यक्ष को किया गुलदस्ता भेंट, दिया बधाई

भाजपा जिलाध्यक्ष को किया गुलदस्ता भेंट, दिया बधाई
जमुआ/ गिरिडीह : महादेव दूबे को भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में ब्राह्मण संगठन के विभिन्न इकाइयों के द्वारा भी उन्हें बधाई दिया गया। 

शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि बंम शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय के आवास पर भाजपा युवा नेता गंगाधर पाण्डेय, गोपालकृष्ण पाण्डेय व अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के मीडिया प्रभारी योगेश कुमार पाण्डेय ने भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे को गुलदस्ता भेंटकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिया।

 

जमुआ प्रखंड के कर्मियों ने कराया कोरोना जाँच

जमुआ प्रखंड के कर्मियों  ने कराया कोरोना जाँच


जमुआ/ गिरिडीह : झारखण्ड प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जमुआ इकाई के प्रखंड मंत्री मो शाहिद अख़्तर के नेतृत्व में जमुआ प्रखंड के सभी कर्मीगण शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए जाँच करवाये। 

इस बाबत श्री अख्तर ने कहा कि सावधान, सतर्क रहकर व नियमों का अनुपालन कर ही कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित का उपाय है। शेष कर्मीगण भी प्राथमिकता के तहत जाँच करवा लेंगे।  प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे के अगुवाई में स्वास्थ्य दल के द्वारा महेंद्र पासवान,जेम्स हेम्ब्रम,भरत माँझी, राजेश कुमार, नंदलाल महतो,नीरज वर्मा,संतोष वर्मा,जय राम  विश्वकर्मा, विश्वनाथ मुर्मू आदि का जांचोपरांत कहा कि वर्तमान में स्वयं को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखना ही प्राथमिकता होनी चाहिये। 

आक्रोशित लोग उतरे सड़क पर किया घंटो माल्डा पीहरा मुख्य मार्ग को जाम

आक्रोशित लोग उतरे सड़क पर किया घंटो माल्डा पीहरा मुख्य मार्ग को जाम
गिरिडीह :  जिले के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा बाजार के लोगों के सब्र का बांध आखिरकार शुक्रवार को टूट ही गया। नतीजतन लोगों सड़क पर उतर कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी। सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी।

 बताया गया कि मालडा बाजार में आए दिनों कतिपय स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर नाली व सेफ्टी टैंक का पानी बहा दिया जाता है। जिससे लोगो को आवजाही में काफी परेशानी होती है।  सावन के इस पवित्र महीने में लोग इसी रास्ते से होकर पूजा करने के लिए मंदिर जाते है। वंही सड़क पर नाली के पानी बहने से लोगो को दुर्गंध व जलजमाव से भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  ग्रामीणों द्वारा इस बाबत गावां थाना को लिखित आवेदन दिए जाने कर बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। 

शुक्रवार की सुबह इस समस्या से आक्रोशित माल्डा के व्यवसाईयों व ग्रामीणों ने माल्डा - पीहरा मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।
लगभग दो घण्टे तक चली इस जाम के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर उचित आश्वासन देकर जाम हंटवाने में सफलता पायी।

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश


जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश


बैठक के दौरान किया चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा


गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक हुई। जिसमें डीएलसीसी की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।

इस दौरान उपायुक्त ने जिला अंतर्गत पीएमईजीपी, एसएचजी समूहों को ऋण प्रदान करना, पीएम किसान लाभुकों को केसीसी से अच्छादित करना एवं अन्य विभिन्न कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुये कहा कि पीएम किसान लाभुकों को केसीसी ऋण से आच्छादित करने हेतु पशुपालन एवं मछली पालन को कृषि ऋण में सम्मिलित करते हुए केसीसी ऋण उपलब्ध कराना है। पीएम किसान लाभुकों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने हेतु एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 80,857 लोगों को केसीसी ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि छूटे हुए लाभुकों को जल्द से जल्द केसीसी से अच्छादित करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित निदेश दिया गया तथा कहा गया कि लाभुकों की व्यवसाय का निरंतर अनुश्रवण करते रहें एवं समय-समय पर उन्हें सहयोग व आवश्यक मार्गदर्शन देते रहें। उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह अंतर्गत सभी समूहों को पहली प्राथमिकता देते हुए उनको ऋण उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया ताकि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को अन्य रोजगारों से जोड़ उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सके। इससे वो आत्मिर्भर तो होंगी ही साथ ही उनके आय स्रोत में भी वृद्धि होगी व अपने परिवार के लोगों के बीच जीवन स्तर में सुधार कर उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

जिले में मिले 6 कोरोना पोजेटीव हुए केंद्र में शिफ्ट, प्रशासन ने किया जमुआ, बिरनी व देवरी प्रखंड को सील

जिले में फिर मिले 6 कोरोना पोजेटीव, प्रशासन ने किया जमुआ, बिरनी व देवरी प्रखंड को सील


गिरीडीह : जिले के जमुआ प्रखंड से 3, बिरनी प्रखंड से 2 और देवरी प्रखंड से एक कोरोना मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को सभी मरीजों को सदर प्रखंड के बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ इन तीनो प्रखंडों के संक्रमितों के गांवों को सील कर दिया गया है।

जमुआ में मिले 3 मरीजों में से 2 बाघमारा गांव का है। जबकि एक मरीज कोदम्बरी के सिहोडीह ग्राम का है।तीनो युवक 11 दिन पूर्व कलकत्ता से  लौटे थे।  कोदम्बरी के देवरी से सटे होने के कारण दोनों प्रखंड के कुल 09 गांवों में धारा 144 लगाया गया है। खोरीमहुआ अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सिहोडीह कोदम्बरी सहित जमुआ तथा देवरी प्रखण्ड क्षेत्र के जमखोखरो, हिरोडीह, पाण्डेयडीह, खजमुंडा, भुचरोबाद, कौआआम, चिकनाडीह गांव में धारा 144 लगाई गई है।

खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को उक्त गांव का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  गांव को चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है।  सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गाँव को सील कर अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागु कर दिया गया है।  गाँव को बफ़र जोन घोषित किया गया है। इन सभी गांवों में लगातार साफ-सफाई ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

वंही जिले के बिरनी प्रखंड के ग्राम पंचायत माखमरगो अन्तर्गत ग्राम मंझिलाडीह के भी एक व्यक्ति में कोरोना पोजिटिव की खबर सुन प्रशासन अलर्ट हो गयी। एडीओ सरिया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरिया, बीडीओ बिरनी,अंचलाधिकारी बिरनी के साथ मुखिया रामविलास राम, पंचायत समिति तुलसी प्रसाद यादव, पंचायत सेवक,रोजगार सेवक गोविन्द रजक गांव पहुंचे और पूरे गांव को सील कर दिया। निषेधाज्ञा लागू कर लोगों को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। इस बीच प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर पूरे गांव को भी सेनेटाइज्ड कराया जा रहा है।  इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर कोरोना जांच हेतु 60लोगों का सेंपल लिया।

कुसुम योजना में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा लाभान्वित करना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

कुसुम योजना में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा लाभान्वित करना सुनिश्चित करें : उपायुक्त


गिरिडीह :  समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कुसुम योजना अन्तर्गत सोलर पंप अधिष्ठापन की समीक्षा की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की भी समीक्षा की औऱ श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने हेतु दिशा निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि कृषक ऊर्जा एवं उत्थान महा अभियान (कुसुम योजना) अंतर्गत जिले के 600 किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर पंप का अधिष्ठापन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कुसुम योजना का लक्ष्य 50 निर्धारित है। उक्त योजना के निर्धारित लक्ष्य 50 के विरुद्ध कुल 66 आवेदन पत्र प्राप्त  हुए हैं, जिन्हें निदेशक, जरेडा को  आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया है। 

कहा कि जिले के कृषकों के बीच कृषक उर्जा उत्थान महाअभियान कुसुम योजना के अंतर्गत जिले में सोलर पंप सेट का वितरण किया जाना है। इस योजना के लिए कृषकों के पास सिंचाई कूप 6"/8" व्यास का ड्रीप बोरिंग आवश्यक होगी तथा 2 एच०पी०, 3 एच०पी० एवं 5 एच०पी० क्षमता के सोलर पंप सेट हेतु कृषक क्रमशः 5000, 7000 एवं 10,000 रुपए का बैंक ड्रॉफ्ट निदेशक जरेडा, झारखंड रांची के पदनाम से तैयार कर आवेदन मुखिया के अनुशंसा के साथ दिनांक 25.07.20 तक प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी (कुसुम योजना), कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, विद्युत कार्यपालक अभियंता(उ० एवं द०) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बीडीओ ने किया विभिन्न गांवों में संचालित योजनाओं का निरीक्षण

बीडीओ ने किया विभिन्न गांवों में संचालित योजनाओं का निरीक्षण
गिरिडीह : सदर प्रखंड के बरदोंगा पंचायत में शुक्रवार को बीडीओ गौतम भगत ने विभिन्न गांवों संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई कूप, टीसीवी, मुर्गीशेड, बकरीशेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी मनरेगाकर्मियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काम करने की नसीहत दी।

मौके पर बीडीओ ने कहा कि रोस्टर के अनुसार नित्य प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा।वैश्विक महामारी को लेकर देशभर में लगे लॉकडाउन से सारा व्यस्था अस्त व्यस्त हो गया है। दिहाड़ी मजदूर एवं विभिन्न कल कारखानों में कार्य करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में बेरोजगार होकर घर में बैठे हुए हैं ऐसी स्थिति में मनरेगा ही लोगों के लिए कारगर साबित होगा।कहा कि पंचायतों में बेरोजगारों को चिन्हित कर जॉब कार्ड बनाकर काम मुहैया करवाया जा रहा है।

प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो युवक, हुई धुनाई किया पुलिस के हवाले

प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो युवक, हुई धुनाई किया पुलिस के हवाले
गिरिडीह : शुक्रवार को अहले सुबह ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को धर दबोचा। ग्रामीणों ने दबोचे गये दोनों व्यक्तियों की जमकर पिटाई किया बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनहती-बलगो गांव की है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह कुछ युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बाइक पर बोरा लादे दो व्यक्ति दिखे। शक होने पर युवकों ने बाइक रोककर पूछताछ करनी चाही तो दोनों भागने लगे। और बलगो गांव पहुंच गये। जंहा बोरा छोड़ दोनों फिर भागने लगे।  बाद में ग्रामीणों ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बेंगाबाद थाना को दी। सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना से एसआई के.सी सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान दबोचे गए दोनों व्यक्ति भीड़ के निशाने पर थे। लेकिन मुखिया संजय यादव, समाजिक कार्यकर्ता राजेश राय, संजीव बरनवाल, सुशील यादव, छोटू राय, शिवराज मंडल ने पहुंच मामला शांत करवाया और दोनों व्यक्तियों पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना चली गयी। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी है।

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

विधायक के विरुद्ध बेमियादी अनशन गुरुवार को हुआ समाप्त

विधायक के विरुद्ध बेमियादी अनशन गुरुवार को हुआ समाप्त
जमुआ/ गिरीडीह :  जमुआ अंचल कार्यालय के समक्ष विगत 7सात जुलाई से जमुआ विधायक केदार हाजरा के परिजनों के खिलाफ जमीन कब्जा करने को लेकर चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को दोपहर में समाप्त हो गया । 

जमुआ पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने अनशनकारियों में अशोक कुमार यादव, गोपाल कुमार यादव, प्रभु यादव,/अर्जुन महतो, शंकर यादव, सोमर महतो को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। जमुआ थाना के माध्यम से न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ द्वारा जारी वाद संख्या 101/2020 प्रदीप कुमार यादव वगैरह बनाम हरि हाजरा वगैरह धारा 144 के अंतर्गत नोटिस उपलब्ध कराया गया। 

उक्त निषेधाज्ञा जारी करते हुए दोनों पक्षो से दिनांक 20 अगस्त तक कारण पृच्छा की मांग की गई है । इस अवसर पर भाकपा माले के अशोक पासवान,विजय पांडेय,ललन यादव,असगर अली,मीना दास, राजेश दास, आदि मौजूद थे। भाकपा माले नेताओं ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर लड़ाई अधूरी है ।अपने हक और अधिकार के लिए आंदोलन आगे जारी रहेगा। विदित हो कि इस आंदोलन में भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी ,आजसू नेता  शंकर यादव समेत भाजपा एवं झामुमो के कुछ नेताओं ने भी अनशन स्थल पर आकर समर्थन किया था। फलस्वरूप यह अनशन तीन दिनों तक चर्चा में रहा ।

बिजली व्यवस्था में नही हुआ सुधार तो आंदोलन को बाध्य होंगे सरियावासी

बिजली व्यवस्था में नही हुआ सुधार तो आंदोलन को बाध्य होंगे सरियावासी
बैठक कर दिया सात दिनों में लचर व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम


सरिया/ गिरिडीह : गुरुवार को सरिया बाजार के लोगो ने विधुत की लचर व्यवस्था को लेकर एक बैठक की। बैठक में लोगो ने पिछले कई दिनो से चल रहे बिजली की लचर व्यवस्था से त्रस्त होकर आंदोलन की रुप रेखा तैयार करने को लेकर बैठक की व गिरिडीह उपायुक्त के नाम आवेदन लिखा व सामाजिक दुरी का ध्यान करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की ओफिसियल ट्विटर पर ट्विट कर विधुत आपूर्ति में सुधार करने की अपिल की। 

इस बाबत माले नेता के विशाल गंभीर व जिम्मी चौरसिया ने कहा की सरिया बाजार के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है गाँव कस्बो के तकनिकी कारण से  बाजार विधुत आपूर्ति दिन भर बंद रखी जाती है व इसे लेकर सरिया बाजार व पार्टी के लोगो ने गिरिडीह उपायुक्त को ट्विटर के माध्यम से आवेदन देकर सरिया बाजार फिडर को अलग करने,जर्जर जर्जर तार बदलने व 24 घंटे निर्बाध विधुत आपूर्ति बहाल करने अधिाकरियो के मनमाने रवैये को लेकर उचित पहल की मांग की है। व 7 दिन में सुधार न होने पर उग्र अांदोलन की भी बात कही है।

इस बाबत लोगो ने बगोदर विधायक विनोद सिंह से भी विधुत व्यवस्था में तत्काल सुधार व पावरग्रिड चालू करवाने पर जोर देने की बात कही है। इस पर विधायक श्री सिंह ने भी लोगो को अगस्त माह के अंत तक पावरग्रिड चालू कर विधुत बहाल करने का आश्वासन दिया है । मौके पर मुख्य तौर पर माले नेता सोनु पांडेय, विशाल गंभीर, जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा, शुभम मिश्रा, विनोद मंडल, रमेश बर्णवाल, अजय मोदी, सचिन जैन, संजय साव,अमन अग्रवाल,विजय मंडल,मंटू गुप्ता, रितिक चौरसिया, उपेद्र मोदी, टिंकु सोनी, अम्बिका आदि मौजूद थे ।

सीसीएल स्टोर में अज्ञात चोरों ने किया सेंधमारी, फायरिंग

सीसीएल स्टोर में अज्ञात चोरों ने किया सेंधमारी, फायरिंग

गिरिडीह :  गिरिडीह सीसीएल कोलियरी के इलाके में अज्ञात चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर अब न केवल चोरी करने पहुंचते हैं बल्कि हरवे हथियार से लैश होकर उनके रास्ते मे आने वाले से निपटने के लिये गोली चालन करने से भी बाज नही आते।

 बीती रात भी चोरों ने सीसीएल के स्टोर में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि इसकी भनक लगते ही सीसीएल के सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची और चोरों को खदेड़ा। इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे। इसके बाद पूरे इलाके में सुबह तक सर्च अभियान चलाया गया। 

इधर सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने बताया कि रात में चोरों द्वारा हमला बोलने की सूचना पर जब टीम पहुंची तो चोरों के द्वारा एक राउंड फायरिंग किया गया। बाद में सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग की तो चोर भागे। इसके बाद सुबह तक इलाके के सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चोरी किया गया लोहा बरामद किया गया। बताया कि सीसीएल का माइंस, वर्कशॉप स्टोर में आये दिन इस तरह की घटना घट रही है।

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
सरिया/ गिरिडीह  : सरिया थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह बाघानाल गांव में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों की गिरफ्तारी भी किया है।

 इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 घरों में छापेमारी कर 1 हजार किलो जावा महुआ और 150 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। वहीं शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया गया। बताया कि छापेमारी में कन्हैया पंडित, राजू पंडित, सुरेश पंडित को गिरफ्तार किया गया है। वहीं डूमर उर्फ सुरेंद्र सिंह और चंद्रिका सिंह फरार है।सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पुनय उरांव, अनिल अभिषेक समेत अन्य जवान मौजूद थे।