कुसुम योजना में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा लाभान्वित करना सुनिश्चित करें : उपायुक्त
गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कुसुम योजना अन्तर्गत सोलर पंप अधिष्ठापन की समीक्षा की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की भी समीक्षा की औऱ श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने हेतु दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि कृषक ऊर्जा एवं उत्थान महा अभियान (कुसुम योजना) अंतर्गत जिले के 600 किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर पंप का अधिष्ठापन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कुसुम योजना का लक्ष्य 50 निर्धारित है। उक्त योजना के निर्धारित लक्ष्य 50 के विरुद्ध कुल 66 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें निदेशक, जरेडा को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया है।
कहा कि जिले के कृषकों के बीच कृषक उर्जा उत्थान महाअभियान कुसुम योजना के अंतर्गत जिले में सोलर पंप सेट का वितरण किया जाना है। इस योजना के लिए कृषकों के पास सिंचाई कूप 6"/8" व्यास का ड्रीप बोरिंग आवश्यक होगी तथा 2 एच०पी०, 3 एच०पी० एवं 5 एच०पी० क्षमता के सोलर पंप सेट हेतु कृषक क्रमशः 5000, 7000 एवं 10,000 रुपए का बैंक ड्रॉफ्ट निदेशक जरेडा, झारखंड रांची के पदनाम से तैयार कर आवेदन मुखिया के अनुशंसा के साथ दिनांक 25.07.20 तक प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी (कुसुम योजना), कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, विद्युत कार्यपालक अभियंता(उ० एवं द०) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें