समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शुक्रवार, 12 जून 2020
पोल्ट्री व्यवसायी से 2.25 लाख लूटने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

झारखंड में अब नहीं बढ़ेगा लॉक डाउन,16 जून से खुल जायेंगे राज्य के जूता और कपड़ा दुकान

बाल मजदूरी प्रथा के खिलाफ एनजीओ ने किया आवाज़ बुलंद

खुद को कोरोना संदिग्ध बता युवक ने बैंक में मचवाया हड़कम्प

महानगरों से लौट गांव में चला रहा कुदाल, आखिर गांव की मिट्टी ही काम आयी

पांच दिवसीय ऑनलाइन मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव में 115 मामले चिन्हित

बाइक से गिरी महिला, ट्रक के नीचे आने से दोनों पैर हुआ घायल
गिरिडीह/सरिया : सरिया स्थित झंडा चौक के पास शुक्रवार की सुबह बगोदर से बिरनी की ओर जा रही एक बाइक पर सवार महिला असंतुलित होकर गिर गई। उसी दौरान पीछे से आ रही राजधनवार की ओर जा रही एक ट्रक की चपेट में आ गई। जिसमे उक्त महिला का दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।

जरूरतमंदो की मदद मे जुटे हैं अभिनेता "सत्येन्द्र कुमार सिंह"

गुरुवार, 11 जून 2020
बड़ी संख्या में कोरोनो पोजेटिव मिलने से गिरिडीह वासियों में दहशत

बुधवार, 10 जून 2020
36 घण्टे से महिला समेत उसकी तीनों पुत्रियों की लाश थी कुंए में : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

तीन बेटियों संग कुएं में तैरती मिली माँ की लाश, मायके वालों लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार
तीन बेटियों संग कुएं में तैरती मिली माँ की लाश
मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार
तीन बेटियों का जन्म बना विवाहिता की हत्या का कारण
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के परसन ओपी क्षेत्र में तीन बच्चों संग मां के जिंदा जलने की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि गांवा थाना क्षेत्र के मंझने सिराबाद में बुधवार की सुबह तीन बेटियों संग एक मां की लाश कुंए में तैरती मिली। जिससे पूरे इलाके में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है।
इस घटना में मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने महिला और उसके तीनो बेटियों की हत्या कर लाश कुंए में डाल दिया है।
क्या है मामला :
गावां थाना क्षेत्र के मंझने पंचायत के सिराबाद गांव में बुधवार की सुबह बीच खेत में बने एक कुएं से तीन मासूम बच्चियों के साथ एक 30 वर्षीय महिला की लाश मिली है। शव की पहचान मंझने पंचायत के चिंहुटिया निवासी प्रकाश चौधरी की 30 वर्षीय विवाहित पुत्री रूबी देवी और उसकी तीन पुत्री अमृता कुमारी (7 वर्ष), ऋतिका कुमारी (4 वर्ष) और गुंजन कुमारी (2 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और लाश को जब्त कर थाने ले आयी है। जिस कुंए से लाश बरामद हुई है,उसकी गहराई मात्र 7 फीट है जबकि उसमें पानी मात्र 4 फीट ही है। कुंए से बरामद महिला और दो बच्चियों के शव में मुंह से खून निकलने के निशान मिले हैं। इससे सभी की हत्या कर शव को कुंआ में डालने की आशंका जाहिर की जा रही है।
तीन बेटियों का जन्म बना विवाहिता की हत्या का कारण :
मृतका की मां यमुनी देवी ने बताया कि मृतका रूबी देवी की शादी कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के बासोडीह निवासी दीपू चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद जब उसे पहली पुत्री हुई उसी समय से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। जबसे रूबी ने तीसरी संतान के रूप में भी बेटी को ही जन्म दिया तब से दामाद दीपू चौधरी उसे बुरी तरह पीटा करता था। दस दिन पूर्व भी दामाद ने उसके साथ मारपीट की थी। सूचना पर मायके वाले गए तो यह हमलोगों का आपसी मामला है। आपलोग अपना काम कीजिए, बीच में मत पड़िए कह कर दामाद दीपू ने रूबी के मायके वालों को घर से बाहर कर दिया। जब वे लोग वापस आ गए तो पुनः मारपीट करते रहा।
मृतका की मां ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे दामाद दीपू चौधरी फोन कर बताया कि वह जुआ खेल रहा था इस बात को लेकर रूबी की उसके साथ झगड़ा हुआ और रूबी अपनी तीनों बेटी को साथ लेकर कंही चली गई है। जानकारी मिलने पर मायके वाले रूबी को ढूंढने लगे पर उसका कंही कोई पता नहीं चला। बुधवार की अहले सुबह मंझने पंचायत के सिराबाद में एक कुंए में तीन बच्ची व महिला की लाश मिली है। कुंए में लाश मिलने की खबर जंगल मे आग की तरह इलाके में फैली और देखते ही देखते कुँए पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस भी पहुंची और लाश को कुंए से निकला। तब उसकी शिनाख्त रूबी और उसकी तीन बेटियों के रूप में हुई। यमुनी देवी ने दामाद दीपू पर अपनी पुत्री रूबी और उसकी तीनों बेटियों की हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने लिया पति को हिरासत में :
घटना कि सूचना मिलते ही घटना से आक्रोशित मायकेवाले कुछ युवक बोलेरो से मृतका रूबी देवी के ससुराल कोडरमा जिले के सतगावां पहुंच गये और पति दीपू चौधरी को से पकड़कर मारते-पीटते गावां थाना क्षेत्र के चिहुटीया ले आएं। दीपू चौधरी को चिहुंटिया में देख मृतका की मां व परिजन गुस्से में उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंच गावां थाना की पुलिस ने दीपू चौधरी को भीड़ के चंगुल से बचाकर गिरफ्तार कर थाना ले गई। पुलिस न पहुंचती तो पिटाई से दीपू की माैत भी हो सकती थी।

भाजपाइयों ने मोदी सरकार के सफलता पूर्वक एक वर्ष बीतने पर किया पर्चा वितरण
भाजपाइयों ने मोदी सरकार के सफलता पूर्वक एक वर्ष बीतने पर किया पर्चा वितरण
गिरिडीह : मोदी सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर गिरिडीह के भासजपाइयों ने पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के नेतृत्व में लोगो के बीच पर्चा व प्रधानमंत्री का पत्र वितरित किया। पर्चा वितरण डॉक्टर लेन से प्रारम्भ होकर कचहरी रोड, टावर चौक से कालीबाड़ी होते हुए मकतपुर में समाप्त हुई। इस पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ने लोगो को मोदी सरकार के द्वारा किये गए कार्यो को विस्तारपूर्वक बताया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2 जो की बहुत ही प्रभावशाली और चुनौती पूर्ण रहा है।इस अवधि मे जनादेश शासन की गति, सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथिमिकता दी गयी।
कहा कि वर्तमान मोदी सरकार के द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय कर उसे संसद में पारित कर देश मे कानून के रूप में लागू किया।जिसमें सर्वप्रथम अनुच्छेद370 का हटना, नागरिकता(संसोधन) अधिनियम2019, राममंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, देश से तीन तलाक को हटाना, सिख समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करना, बुरु-रियांग समझौता, बोडो समझौता पूर्ण हुआ।
इतना ही नही वर्तमान मोदी सरकार के द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर उसे संसद में पारित कर देश मे कानून के रूप में लागू किया। जिसमें सर्वप्रथम अनुच्छेद370 का हटना, नागरिकता(संसोधन) अधिनियम2019, राममंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, देश से तीन तलाक को हटाना, सिख समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करना, बुरु-रियांग समझौता, बोडो समझौता पूर्ण हुआ।
विश्व व्यापी संकट कोविड 19 और उसके प्रबंधन में मोदी सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू लगाना और उसका देशवासियों के द्वारा सम्पूर्ण पालन करना, लौकडाऊन से पहले हज़ारो देशी और विदेशी नागरिकों को बचाया गया, 30 देशो में फंसे लगभग 75000 देशवासियों को वापस भारत लाया गया। प्रवासी मजदूरों को मई 2020 तक 3840 श्रमिक ट्रेन चला कर 52 लाख से अधिक लोगो को उनके गृह राज्य भेजा गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर राजेश पोद्दार, सह संजोक सौरभ मिश्रा, महापौर सुनील कुमार पासवान,दिनेश यादव,नगर कार्यक्रम प्रभारी सिंकू सिन्हा नगर अध्यक्ष सदानंद वर्मा,संजय सिंह,रंजन सिन्हा,राजेश जायसवाल,संजीत सिंह पप्पू संत कुमार लल्लू, संदीप डंगायच,दीपक स्वर्णकार, नीलू सिन्हा,हबलु गुप्ता,सुमित सिंह,सदानंद राम,सीताराम वर्मा,सुमन सिन्हा,प्रकाश दास,पंकज गुप्ता, मनोज मोर्या, सतेंद्र कुमार,वीरेंद्र वर्मा मौजूद थे।
