बाइक से गिरी महिला, ट्रक के नीचे आने से दोनों पैर हुआ घायल
गिरिडीह/सरिया : सरिया स्थित झंडा चौक के पास शुक्रवार की सुबह बगोदर से बिरनी की ओर जा रही एक बाइक पर सवार महिला असंतुलित होकर गिर गई। उसी दौरान पीछे से आ रही राजधनवार की ओर जा रही एक ट्रक की चपेट में आ गई। जिसमे उक्त महिला का दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनील कुमार नामक एक युवक अपनी 40 वर्षीय पत्नी के साथ नावाडीह फुसरो से अपनी बाइक जे एच 12 के 4149 से कोडरमा जा रहा था। इसी बीच प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया के पास बाइक में सवार महिला असंतुलित होकर गिर पड़ी और धनवार की ओर जा रही ट्रक जे एच 02 ए एस 1133 की चपेट में आ गई। जिस कारण महिला का दोनों पैर पूरी तरह कुचल गया।
वहीं मौका देखते ही ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस वहां पहुंची तथा 108 एंबुलेंस के माध्यम से महिला को उचित इलाज हेतु बाहर भेज दिया गया।वहीं ट्रक तथा बाइक को सरिया पुलिस अपने कब्जे में कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें