शुक्रवार, 12 जून 2020

पांच दिवसीय ऑनलाइन मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव में 115 मामले चिन्हित

पांच दिवसीय ऑनलाइन मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव में 115 मामले चिन्हित
गिरिडीह :   कोरोना वैश्विक महामारी के संकट काल में कुटुंब न्यायालय गिरिडीह द्वारा पारिवारिक मामलों से संबंधित वादों में पांच दिवसीय ऑनलाइन मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का आयोजन  8 से 12 जून  तक व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। इस  स्पेशल ड्राइव में कुल 115 पारिवारिक मामलों को चिन्हित कर मध्यस्थता केंद्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार में भेजा गया। 

 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह  दीपक नाथ तिवारी के निर्देश पर ऑनलाइन मेडिएशन स्पेशल ड्राइव को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु गिरिडीह न्याय मंडल के कुल 7 प्रशिक्षित मध्यस्थों को इस कार्य हेतु नामित किया गया था। जिनमे कामेश्वर प्रसाद यादव, गिरीश प्रसाद, श्यामदेव राय, राम रतन शर्मा, श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्रीमती विभा रानी प्रसाद एवं श्रीमती रेनू वर्मा शामिल थीं। 

ऑनलाइन मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव के अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 23 मामलों में पक्षकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की गई, जिनमें से 15 मामलों में पक्षकारों ने सुलह- समझौता के आधार पर अपने वाद का निष्पादन करवाने में अपनी सहमति जताई। इस पांच दिवसीय ऑनलाइन मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम के दौरान कुल 115 चिन्हित मामलों में से 50 मामलों में  समझौते के आधार पर सुलह  किया गया। इनमें से 25 मामलों  में पति पत्नी ने अपना पारिवारिक जीवन एक साथ बिताने के लिए सहमत हुए और अपने मामले का निष्पादन किया। 

        समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज दीपक नाथ तिवारी ने कहा कि इस संक्रमण काल में पारिवारिक मामले में मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का ऑनलाइन तकनीक से आयोजन काफी रहा। इसकी सफलता के लिये उन्होंने सभी जुड़े लोगों को बधाई दिया।

   इस मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम में कुल निष्पादित 50 मामलों में से 25 मामलों में पति पत्नी ने  अपना पारिवारिक जीवन साथ बिताने का संकल्प लिया है, यह बहुत ही सराहनीय पहल है।
इस कार्यक्रम की सफलता में कुटुंब न्यायालय के कर्मी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारियों तथा चिन्हित मामलों में प्रतिनियुक्त पारा लिगल वॉलिंटियर्स की भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें