खुद को कोरोना संदिग्ध बता युवक ने बैंक में मचवाया हड़कम्प
गिरिडीह : शहर के मकतपुर स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद को कोरोना संदिग्ध मरीज बता ब्लड सैम्पल अस्पताल में देकर बैंक पहुंचने की बात कही।
युवक ने बैंक काउंटर में बैठे कर्मी से अपना बैंकिंग कार्य शीघ्र निष्पादन करने की बातें कही। इसके बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद मुख्य प्रबंधक नवनीत कुमार के निर्देश पर पूरे बैंक को सैनिटाइज किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक एसबीआई की मुख्य शाखा में प्रवेश किया और लाइन में न लगकर सीधे काउंटर पर पहुंच पासबुक अपडेट करने की बात कहा। जब काउंटर पर बैठा बैंककर्मी लाइन में आने को कहा तो युवक बैंक कर्मी से कहा कि वह कोरोना का संदिग्ध मरीज है और सदर अस्पताल से सैंपल देकर आया है। ऐसे में वह अधिक देर तक खड़ा नहीं हो सकता। युवक के मुंह से यह सुनकर बैंक परिसर में मौजूद लोगों के होश उड़ गये। पूरे बैंक में हड़कंप मच गया।
अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बैंक से बाहर निकलने को कहा। सुरक्षा कर्मियों के कहने पर युवक बैंक से बाहर निकल गया।बैंक के अंदर और बाहर करीब एक घंटे तक रहा अफरा तफरी का माहौल बना रहा। स्थिति जब सामान्य हुई, तो युवक को काफी तलाशा गया लेकिन वह नहीं मिला।
इस दौरान पूरा बैंक परिसर सेनिटाइज्ड किया गया। तब बैंक में मौजूद अन्य ग्राहकों /लोगो को राहत मिली। घटना के बाबत जब सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह किसी भी युवक का सैंपल लिए जाने की बात से साफ इनकार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें