शुक्रवार, 29 मई 2020

मृतक के कोरोनो पोजेटिव रिपोर्ट आने से पूरा गांव में दहशत, गांव सील कर किया गया सैनेटाइज

मृतक के कोरोनो पोजेटिव रिपोर्ट आने से पूरा गांव में दहशत,  गांव सील कर किया गया सैनेटाइज
गिरिडीह : जमुआ के गोरो गांव के एक शख्स की रिम्स में इलाज के दौरान मौत होने के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से गिरिडीह जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गयी है। प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए गोरों गांव को सील कर दिया है और, पूरे गांव को सैनेटाइज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मृतक 44 वर्षीय व्यक्ति बीते 9 मई को सूरत से वापस लौटा था।  उसे होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट वाहन से मेडिका ले जाया गया। जहां से 27 मई को उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था। जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 28 मई की सुबह परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे जहां उसे दफना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत की सूचना पर काफी संख्या में लोग जुटे थे। 28 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल 30 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा,एसपी सुरेंद्र कुमार झा गोरो गांव पहुंचे और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि प्राइमरी कांटेक्ट में आये सभी लोगों के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं सम्पर्क में आये सभी लोगों को जांच रिपोर्ट आने तक सरकारी क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। उपायुक्त ने सभी से नियमों का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

जमीन विवाद में मारपीट, दो दर्जन लोग घायल

जमीन विवाद में मारपीट, दो दर्जन लोग घायल
गिरिडीह/ सरिया  : जमीन विवाद में  सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई खूनी टकराव हुई। जिसमें बंसी साव, राजेन्द्र साव, प्रमिला देवी, महेंद्र साव, गीता देवी, घनश्याम साव, मोहन साव, करण नायक, कुंती देवी, शकुंतला देवी, खागो साव,मसोमात खेमिया, बालेश्वर साव समेत दोनों और से करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज हेतु बगोदर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जंहा चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों को स्थिति गम्भीर देखते हुये उन्हें बेहतर इलाज हेतु धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।

घटना के सम्बंध में बताया गया कि महेंद्र साव, राजेंद्र साव आदि का अपने गोतिया घनश्याम साव, खागो साव के साथ ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार पंचायत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया मगर दोनों के बीच बात नहीं बनीं। इसी बीच घनश्याम साव ने उक्त ज़मीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

मारपीट के इस घटना को लेकर एक पक्ष के सितो साव तो दूसरे पक्ष के टीको साव ने सरिया थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों द्वाराआवेदन दी गयी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गिरिडीह प्रधान डाकघर धोखाधडी मामले की जांच हेतु मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई जांच की स्वीकृति

गिरिडीह प्रधान डाकघर धोखाधडी मामले की जांच हेतु मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई जांच की स्वीकृति
गिरिडीह :  गिरिडीह के प्रधान डाकघर और गिरिडीह टाउन उप डाकघर में जमा 11 करोड़, 64 लाख, 38 हजार , 635 रुपए की फर्जी निकासी के जरिए की गई धोखाधड़ी मामले को गहन अनुसंधान हेतु सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई को हस्तांतरित करने के प्रस्वाव को स्वीकृति दे दी है। विदित हो कि डाक महाध्यक्ष (सेल्स एवं व्यय विभाग) झारखंड परिमंडल, रांची के द्वारा  इस मामले की  जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया गया था। फर्जी निकासी के इस मामले में गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। 

गौरतलब है कि गिरिडीह जिले के प्रधान डाकघर से 3 अक्टूबर 2016 से 30 अगस्त 2019 के बीच 11,64,38,635 रुपए की फर्जी तरीके से निकासी की गई थी। इसके अंतर्गत गिरिडीह  प्रधान डाकघर के अधीनस्थ विभिन्न डाकघरों में प्राप्त डिमांड ड्राफ्ट को सूनियोजित साजिश रचकर व धोखा देकर व्यक्तिगत खातों में जमा कर दिया जाता था। इस मामले में गिरिडीह प्रधान डाकघर के सहायक डाकपाल शशिभूषण कुमार और सहायक डाकपाल मो अलताफ की संलिप्पता सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

क्षतिग्रस्त बिजली सेवा को बहाल करने की विधायक ने किया पहल

क्षतिग्रस्त बिजली सेवा को बहाल करने की विधायक ने किया पहल
गिरिडीह/ सरिया : सरिया में पिछले दिनों आये भीषण आंधी से क्षतिग्रस्त हुए बिजली पोल व तार से विभिन्न क्षेत्रों में बाधित बिजली सेवा को दुरुस्त करने हेतु बगोदर विधायक बिनोद सिंह ने पहल किया। 

उन्होंने सरिया पावर सब स्टेशन का मुआयना कर सम्बन्धित वरीय अधिकारी से फोन पर बात कर तत्काल बिजली सामाग्री, पोल, तार विधुतकर्मियों की संख्या बढाकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक श्री सिंह ने स्वयं सरिया के मुख्य मार्ग, केशवारी, नगर-केशवारी, धावैया, गरमुंडो, गरमुंडो खुर्द आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्वयं कार्यस्थल पर पहुँचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और कार्य मे लगे विधुतकर्मियो का हौषला अफजाई किया।

साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, अब 12वीं के छात्रों को बना रहे निशाना

साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, अब 12वीं के छात्रों को बना रहे निशाना
*नम्बर बढ़ाने के लिये कर रहे पैसों की मांग

गिरीडीह:  सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा अभी पुरी नही हुई है लेकिन गिरिडीह के कई परीक्षार्थियों को अज्ञात नंबरों से कॉल कर नंबर बढ़ाने की बात कहकर उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है।

कॉल करने वाला खुद को सीबीएसई का डाटा ऑपरेटर बताते हुए गणित, अंग्रेजी समेत कुछ विषयों में कम नंबर आये हैं। अगर नंबर बढ़ाना चाहते हैं तो उसके खाते में पैसे डाल दें। ऐसा कह रहे हैं।
इस बात की पुष्टि डीएवी स्कूल के एक शिक्षक ने करते हुए बताया कि उनके स्कूल की छात्रा सौम्या रानी, माही कश्यप, कुणाल आनंद समेत कई छात्रों को दो दिन पहले कॉल आया।

शिक्षक ने बताया कि 10 वीं की छात्रा सौम्या रानी ने कॉल करने वाले से पूछा कि नंबर बढ़ाने के लिए कितने पैसे देने पड़ेगें। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि चार हजार देने पर ही नंबर बढ़ाया जा सकता है। इस पर सौम्या रानी कॉल करने वाले को फोन पर फ्रॉड बताते हुए कहा कि अंग्रेजी विषय में वह हमेशा तेज रही है इसलिए वो उसकी चिंता करना बंद कर दे।

इसी प्रकार स्कूल के छात्र कुणाल आंनद को जब कॉल आया, तो कॉल करने वाले ने गणित विषय में कुणाल को कम नंबर आने की बात कही। कुणाल ने भी इसी अंदाज में बात करते हुए कहा कि कुछ कम पैसे लेकर नंबर बढ़ा दे लेकिन कुणाल की बात सुनकर कॉल करने वाले ने इंकार कर दिया।इस पर कुणाल ने भी उसे फोन पर जमकर फटकार लगायी।

डीएवी स्कूल के इस शिक्षक ने बताया कि अभी  सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा भी पूरा कंप्लीट नहीं हुई है,फिर पेपर की जांच कहां से होगी। सीबीएसई की परीक्षा होने के बाद झारखंड-बिहार जोन के अंतर्गत पड़ने वाले सीबीएसई स्कूलों की पेपर जांच पटना के अलग-अलग केन्द्रों में की जाती है।

इसमें दिल्ली सीबीएसई बोर्ड का कोई हस्तक्षेप भी नहीं होता है। जाहिर है किसी ने छात्रों को बेवकूफ बनाने का प्रयास किया। वैसे शिक्षक का यह भी कहना है कि पटना जोन से परिणाम की भी घोषणा होती है। पेपर जांच की पूरी प्रकिया काफी गोपनीय रहती है।

बहरहाल लोग इसे साइबर अपराधियों का नया हथकंडा बता रहे है। साइबर अपराधी अब स्कूली छात्र छात्राओं को अपने झांसे में लेकर रुपयों की उगाही की फिराक में जुटे है। शिक्षक ने सभी छात्रों को ऐसे फोन कॉल्स से परहेज करने की अपील किया है और उन्हें उनके झांसे में नही आने की चेतावनी भी दिया है।

थाने में तांडव मचाने वाली महिला को पुलिस ने किया पति संग गिरफ्तार

 थाने में तांडव मचाने वाली महिला को पुलिस ने किया पति संग गिरफ्तार

* जांच में जुटी पुलिस

 

                   घायल महिला पुलिसकर्मी 


गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना में गुरुवार को एक महिला ने जमकर हंगामा किया। उसने थाना में महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और एएसआइ राजेश्वरी कुमारी को दांत से काट कर उन्हें जख्मी कर दिया और थाना में रखे कुर्सी-टेबल तोड़ डाले।

महिला का नाम परीणीति भास्कर है। वह पचंबा थाना के हरिचक से ज़ामीन विबाद का केस सुलझाने अपने पति निशांत भास्कर के साथ कार नंबर जेएच 24बी- 8850 से थाने में आयी। महिला खुद को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट संघ की जिलाध्यक्ष बता रही थी।  इस दौरान थाना महिला ने प्रभारी को ही आइपीसी का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया और उन्हें देख लेने की धमकी देते हुये थाना प्रभारी के चैम्बर के टेबल में रखे सारे कागजात इधर-उधर बिखेर दिये। इस बीच उक्त स्वंयभू इंटरनेशनल ह्यूमन राइट संघ की जिलाध्यक्ष महिला परिणीति भास्कर को जब एएसआइ राजेश्वरी ने काबू में करने की कोशिश की तो उसने उन्हें दांत से काट लिया। दूसरी एएसआइ  हेमा कुमारी जब उसे गिरफ्त में लेने आयी तो महिला ने उन्हें लोहे का रॉड लेकर मारने की कोशिश की।

मुफ्फसिल थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार से उतरने के साथ ही वह महिला थाना प्रभारी से मिलने की बात कहकर उनके चैम्बर में घुस गयी और थाना प्रभारी रत्नमोहन ठाकुर से उलझ गयी उन्हें गाली-गलौज करने लगी। करीब 10 मिनट तक  थाने में हंगामा चला। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला जिस संगठन से जुड़े होने का दावा कर रही है उसको लेकर भी जानकारी हासिल की जा रही है। परिणीति का कहना है कि जमीन विवाद के निपटारे के लिए वह थाना आयी थी लेकिन उसके साथ सही बर्ताव नही किया गया। इस मामले में सदर एसडीपीओ  कुमार गौरव ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

गिरिडीह में हुई दिनदहाड़े लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार

गिरिडीह में दिनदहाड़े हुई लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार

       

                    पुलिस गिरफ्त में लुटेरा
        

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुटिया रोड में संचालित एक दुकान से लुटेरों ने दिनदहाड़े गल्ला लेकर भागने की घटना को अंजाम दिया। हालांकि दुकानदार ने अपनी सूझ बूझ और हिम्मत के बूते लुटेरों का पीछा किया और एक लुटेरे को धर दबोचने में कामयाब रहा। इस दौरान दबोचे गये लुटेरे के हाथ से दुकान का गल्ला बीच सड़क पर गिर गया। जबकि उसके अन्य साथी इस मौके का फायदा उठाते हुये भागने में सफल रहे।


लूट की घटना को अंजाम दे भागने के क्रम में दबोचे गये लुटेरे ने अपना नाम अविनाश और घर गढ़ाटांड़ बताया है। उसका कहना है कि वह अपने साथी के साथ दुकान पर पैसा मांगने आया था। लेकिन उसके साथी ने उसे गल्ला लेकर भागने को बोला और वह गल्ला लेकर भागने लगा। 


इस बीच मामले की सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और दबोचे गये युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी। इस घटना में कितने की लूट हुई इसका खुलासा नही हो पाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

माइका उधोगपतियों संग उपायुक्त ने की बैठक, ढिबरा खनन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

माइका उधोगपतियों संग उपायुक्त ने की बैठक, ढिबरा खनन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

                     बैठक में उपस्थित लोग

            

गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को माइका उद्योग से जुड़े जिले के उधोगपतियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस दौरान माइका उद्योग से जुड़े रोजगार से सम्बंधित संभावनाओं समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।  बैठक के दौरान गिरिडीह जिले में बंद पड़े माइका माइंस एवं ढिबरा उद्योगों को पुनर्जीवित करने पर भी विचार विमर्श किया गया।


गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में काफी संख्या प्रवासी मजदूरों का आगमन हो चुका है। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने के पश्चात उन्हें जिले में ही मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिया जाना है। ताकि रोजगार के अभाव में उनके समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न न हो और उनकी जिंदगी प्रभावित ना हो सके। इसके साथ ही गांव में विकास का कार्य भी सुचारू रूप से किया जा सके।
जिला प्रशासन के समक्ष घर वापस लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को जिले में ही रोजगार देना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। अधिकांश लोगों को मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में कार्य दिया गया है तथा अन्य योजनाओं मसलन उद्योग, खनन आदि में रोजगार देने को लेकर प्रशासन आगे की तैयारियां कर रहा है।

बैठक में यह बातें उभर कर सामने आयी कि माइका उधोग में काफी संभावनाएं है। लेकिन फिलवक्त काफी सारे एक्ट के अनुरूप माइका का खनन नहीं हो रहा है। परिणामतः काफी माइंस बंद पड़ी हुई है। जिससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है। ढीबरा खरीदने वाले व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है।

उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि माइका उद्योग का मामला राज्य सरकार के हाथ में है। इस संबंध में पत्र प्रेषित कर सरकार का मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माइका एसोसिएशन को निर्देश दिया कि ढिबरा वाहन से संबंधित डंप, जीएसटी बिल, ई-वे बिल से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि इस दिशा में सरकार से प्राप्त आदेश के बाद कार्य शुरू किया जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, माइका एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गुरुवार, 28 मई 2020

रिश्वत लेते मुखिया व पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

रिश्वत लेते मुखिया व पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

                    मुखिया शंकर पटेल

एसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों को अपने साथ धनबाद ले गई      

 

              पंचायत सचिव अवधेश यादव      


गिरिडीह / बगोदर : बगोदर प्रखण्ड के जरमुने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल व पंचायत सचिव अवधेश यादव को धनबाद एसीबी टीम ने गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। 


इस सबंध में एसीबी के इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया की संतरूपी निवासी ललित पासवान से मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा फाइबर ब्लॉक रोड निर्माण के एवेज में आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। ललित पासवान ने इस बात की जानकारी एसीबी धनबाद को लिखित आवेदन के माध्यम से दिया।  

उक्त आवेदन के आलोक में ही एसीबी ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया और दोनों ही रिश्वत मांगने के आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा। तय तिथि और निर्धारित समय पर ललित पासवान गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत देने पहुंचे। ज्योंहि जनप्रतिनिधियों ने रिश्वत की रकम पकड़ी। एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों को अपने साथ धनबाद ले गई। 


विदित हो कि जरमुने पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष रजक को 14वें वित्त की राशि के दुर उपयोग करने के मामले में दोषी करार देते हुये उनकी वित्तियशक्ति जब्त कर उन्हें तत्काल प्रभाव से मुखिया के पद से तीन माह पूर्व निलबिंत कर दिया गया था। मुखिया सन्तोष रजक के निलंबित होने के पश्चात पंचायत के उप मुखिया शंकर पटेल को जरमुने पश्चिमी के मुखिया का प्रभार मिला था। मुखिया का प्रभार लेने के बाद शंकर पटेल ने रिश्वत की मांग की और गुरुवार को एसीबी के हत्थे चढ़ गया।

मनरेगा ने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर लायी खुशहाली

मनरेगा ने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर लायी खुशहाली
सदर प्रखंड में मनरेगा अंतर्गत शुरू किए गए कई विकास कार्य


गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी को 31 मई तक विस्तारित किया गया है। राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के सहयोग से देशव्यापी तालाबंदी के दौरान गिरिडीह जिले के बाहर फंसे हुए व्यक्तियों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया है। 

जिनमें नीलांबर पीताम्बर योजना, जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना प्रमुख हैं। जिसका उद्देश्य जिले के लोगों को जिले में ही रोजगार देना है। इसी कड़ी में गुरुवार  को गिरिडीह प्रखंड में मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य शुरू किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सदर प्रखंड में शुरू किए गए मनरेगा के अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया गया। तथा मनरेगा में कार्यरत कर्मी के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत फूलची में शशिभूषण राय के जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें प्रस्तावित राशि 3,94,700 है तथा इस योजना में पांच मजदूर कार्यरत है। इसके अलावा ग्राम पंचायत फुलची में अंजनी देवी के जमीन पर आम बागवानी योजना शुरू किया गया है। जिसमें 4 मजदूर कार्यरत हैं। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। 

साथ ही ग्राम पंचायत फुलची में बिदेशी कोल के जमीन पर सिंचाई कूप का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 6 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। तथा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची में सोनालाल हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसमें 10 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। इसके अलावा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची में मनोज हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 10 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। साथ ही ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची के रोहन हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी निर्माण कार्य योजना शुरू किया गया है जिसमें 8 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है।

तथा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची के लखंग हेंब्रम के जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 12 मजदूर कार्यरत हैं। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। सभी योजनाओं में कुल 57 मजदूर कार्यरत हैं। तथा कुल प्रस्तावित राशि 25,49,054 है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गिरिडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्यों के अंतर्गत जल संरक्षण का चयन कर इसके माध्यम से वृक्षारोपण तथा टीसीबी का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। 

इसके अलावा बाहर के राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा के कार्य से जोड़ा जाएगा। इसके लिए क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी ग्राम पंचायत के आसपास ही रोजगार देने की योजना है। ताकि जिले के लोगों को जिले में रोजगार दिया जा सके और गांव के विकास का कार्य को बढ़ाया जा सके। 

भयंकर आंधी तूफान ने पहुंचाया मचाया पीरटांड़ में तबाही

भयंकर आंधी तूफान ने पहुंचाया मचाया पीरटांड़ में तबाही 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   प्राकृतिक प्रकोप के रूप में आयी आंधी तूफान ने पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है। इस आधी तूफान से स्थानीय लोगों के बीच काफी तबाही मची। बुधवार शाम आया भयंकर आंधी तूफान एवं बारिश ने पीरटांड़ के कई गांव में नुकसान पहुंचाया है।

 एक और जहां खुखरा में बिजली पोल गिर जाने के कारण संपूर्ण खुखरा अंधकार में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर मधुबन के बेडी में मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है । खुखरा के मुखिया अंबिका देवी ने बताया कि बुधवार शाम भयंकर आंधी तूफान बारिश के कारण खुखरा दुर्गा मंडप के पास बिजली का पोल गिर गया। जिससे पूरा गांव में अंधकार छा गया है। 

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है । वहीं दूसरी ओर मधुबन के बेडी में पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में जुट गए हैं। पेड़ के डाली को काट के हटाया जा रहा है। काफी जद्दोजहद के बाद सड़क साफ किया गया और आवागमन बहाल हो पाया।

मनरेगा से स्वीकृत डोभा निर्माण की राशि निकाली गयी, लेकिन नही बना डोभा

मनरेगा से स्वीकृत डोभा निर्माण की राशि निकाली गयी, लेकिन नही बना डोभा
जमुआ/ गिरिडीह  : जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत धुरैता पंचायत के शहरजाम में मनरेगा से स्वीकृत डोभा में 59 हजार की निकासी के बाद भी स्थल पर कुछ काम नहीं हुआ है। वर्ष 2019 में शहरजाम में जिबलाल यादव की जमीन पर डोभा निर्माण स्वीकृत हुआ था, जिसकी योजना संख्या 527 है। चयनित स्थल पर डोभा के लिए बोर्ड बनाकर जियो टैग किया गया था। उसके बाद उस जमीन पर डोभा निर्माण किया ही नहीं गया। बोर्ड भी किसी ने तोड़ दिया। 

खुलासा तब हुआ जब जिबलाल यादव की पत्नी के खाते में 17 मई 2020 को 2057 रुपये आए। रुपये खाते में आने के बाद यादव ने पत्नी धनेश्वरी देवी के खाते को खंगाला। इस दौरान पता चला कि मनरेगा के रुपये आए हैं। ज्ञात हुआ कि डोभा निर्माण की राशि मजदूरी के रूप में उसकी पत्नी के खाते में आई है। मजदूरों का मस्टर रोल की कॉपी निकाली गई तो उसमे कई मजदूरों के साथ उसकी पत्नी का भी नाम था। डोभा स्थल पर देखने गया वहां एक टूटा हुआ बोर्ड मिला। इसे लेकर यादव ने मनरेगा कार्यालय में 20 मई को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

मनरेगा के बीपीओ हीरा महतो ने कहा कि चयनित जियो टैग स्थल पर कार्य नहीं कराया गया है। इसकी जांच की जा रही है। एक सप्ताह का समय लाभुक को दिया गया है। यदि पुन: जियो टैग स्थल पर कार्य नहीं हुआ तो राशि की वसूली की जाएगी। मुखिया तूफानी सिंह ने कहा कि मेठ ने काम नहीं कराया तो उस पर कार्रवाई होगी। कहा कि सिर्फ स्थल बदल दिया गया है कार्य हुआ है।