समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 12 मई 2020
लॉकडाउन की बहाने मजदूर अधिकारों पर मोदी सरकार कर रही हमला : एक्टू

कोरेंटाइन केंद्र में एक समय का भोजन करा रहे हैं समाजसेवी विनोद वर्मा

गिरिडीह में फिर मिला एक कोरोना पोजेटिव, हुई पुष्टि

जमुआ के चनमनों का है कोरोना पॉजिटिव मरीज, गांव सील
जमुआ के चनमनों का है कोरोना पॉजिटिव मरीज, गांव सील
*किया गया पूरे गांव को सेनिटाइज्ड
गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड के चनमनों में एक में कोरोना मरीजों की पुष्टि सोमवार की शाम को हुई। कोरोना पॉजिटिव मरीज को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है। वह पहले से ही स्कूल भवन में बने क्वारनटाइन सेंटर में रह रहा था। कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अलावा किसी के भी आने जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही से जुड़ने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद करते हुए प्रत्येक मार्ग पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उपायुक्त ने लिया गांव का लिया जायजा
मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के द्वारा उक्त गांव का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि चरनमों प्राथमिक विद्यालय क्वारनटाइन में रखें गए कुल व्यक्तियों की संख्या 26 है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर स्कूल भवन के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया जा रहा है, ताकि स्कूल के अंदर रह रहे बाकी लोग स्ट्रिक्ट क्वॉरेंटाइन में रहे।
वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर दिया गया है। तथा संक्रमित गांव के नजदीकी गांव मेढो, लताकी एवं सिरसिया को बफर जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही चिन्हित सभी गांव में लगातार साफ-सफाई, ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड स्तर की टीम द्वारा लगातार माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि कोई भी ग्रामीण घबराए नहीं, बल्कि सावधानी बरते और सतर्क रहें।
उपायुक्त के द्वारा संबंधित क्षेत्र में बने विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही उन्होंने प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम, दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को सतर्कता व सावधानी बरतने का आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
जिला प्रशासन कटिबद्ध : उपायुक्त
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए गांव को पूरी तरह सील किया गया है। ऐसी परिस्थिति में किसी को भी भोजन या खाद्य सामग्री की किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर राशन सामग्री पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहने के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करें।

नागपुर हाईवे पर भीषण दुर्घटना, महिला समेत तीन लोग घायल

मुखिया ने किया जन वितरण प्रणाली दुकानो का निरिक्षण

मेयर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, मंडराने लगी है गिरफ्तारी के बादल
मेयर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, मंडराने लगी है गिरफ्तारी के बादल
गिरिडीह : जाति प्रमाण पत्र मामले में गिरिडीह नगर निगम के मेयर सुनील पासवान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम अनिल कुमार की अदालत में अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिसे खारिज कर दिया गया है।
यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। जिसमें सुनील पासवान के तरफ से अधिवक्ता चुन्नुकांत ने पक्ष रखते हुए बहस की। बता दें कि कोरोना के मद्देनजर नगर निगम की आवश्यक कार्यों के प्रभावित होने की दलील पर गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगी थी। मगर जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब अदालत द्वारा गिरफ्तारी पर रोक स्वतः समाप्त हो गयी है। जिससे अब सुनील पासवान पर गिरफ्तारी के बादल मंडराने लगे हैं।
गौरतलब है कि 03 मार्च 2020 को मेयर सुनील पासवान के विरूद्घ गिरिडीह सीओ रविंद्र कुमार सिन्हा द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। प्राथमिकी में गलत एवं भ्रामक दस्तावेजों पर जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया गया था।

रमजान के मद्दे नजर डीसी एसपी ने लिया शहर का जायजा

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष मे दिया 5 लाख का सहयोग
श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष मे दिया 5 लाख का सहयोग
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट जंहा एक ओर लॉकडाउन के दौरान जन-कल्याणार्थ कार्यों के तहत ज़रूरतमंदो को आवश्यक वस्तु और उनके लिये भोजन व्यवस्था करने में बढ़ चढ़ कर सहभागी रही। वंही दूसरी ओर मंगलवार को माँ ज्ञान’ द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में पाँच लाख एक रुपए का सहयोग भी दिया गया।
विदित हो कि 25 मार्च से हुए लॉक डाउन की अवधि में ट्रस्ट द्वारा कई-कई चरणों में अनाज एवं अन्य जीवन उपयोगी सामग्रियां जैसे-चावल-दाल, आटा, तेल, हल्दी, नमक, मिर्च, मसाला, साबुन, बिस्कुट, आलू, चीनी, गुड़, चना, सोयाबीनबड़ी आदि का भरपूर वितरण किया गया। यह वितरण विशेष रुप से वार्ड नंबर 11,12 एवं 13 के अभाव ग्रसित 1500 से अधिक परिवारों में किया गया। इसके साथ साथ दूर-दराज के भी जिन लोगों ने अपनी जरूरत को सामने रखा, उन्हें भी यथोचित सहयोग दिया गया|
तत्पश्चात श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा ‘मां ज्ञान प्रसादम’ के नाम से मध्याह्न भोजन प्रसाद का प्रारंभ किया गया जो तृतीय लॉकडाउन की अवधि में भी सतत् चल रहा है। जिससे प्रतिदिन लगभग 400-500 लोग लाभ ले रहे हैं| इसी कड़ी में मंगलवार को ‘सद्गुरु मां’ ने पीएम केयर फंड में 5,00,001/₹ (पाँच लाख एक) रुपए का सहयोग दिया।

सोमवार, 11 मई 2020
राज्य सरकार वायरस के रोकथाम मे विफल रही है पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो

मधुबन में शोकसभा का आयोजन

सूरत से लौटे तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पाॅजिटिव, आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट
