सूरत से लौटे तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पाॅजिटिव, आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट
गिरिडीह : जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। रविवार देर रात पीएमसीएच से मिली रिपोर्ट के आधार पर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की थी।
इनमें से दो बिरनी प्रखंड के गोरायडीह एवं केंदुआटांड़ के तथा एक जमुआ प्रखंड के रेम्बा के रहने वाले हैं। तीनों प्रवासी मजदूर हैं और चार दिन पूर्व गुजरात के सूरत से अपने गांव लौटे थे। तीनों को प्रशासन ने गांव के ही एक सरकारी भवन में क्वारंटाइन कर दिया था।
तीनों मरीजों के कोरोना पोजेटिव होने की खबर की पुष्टि के बाद प्रशासनिक अमला मुस्तेद हो गया है।तीनों गांवों में फिलहाल निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पूरे गांव को सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। तीनों मरीजों को प्रशासन ने बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर एम्बुलेंस से भिजवा दिया है। तथा तीनों मरीजों के पूरे परिवार को भी संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है।
जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सोमवार को बिरनी पहुंचे और बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताया गया कि
बिरनी प्रखंड के दोनों संक्रमित मरीज जिनमे एक बिरनी प्रखण्ड के शाखाबारा पंचायत के गराईडीह व एक केंदुआ गांव का है। दोनों 5 मई को गुजरात के सूरत से स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे थे। जंहा से बस द्वारा वो अपने गांव पहुंचे थे। इसके बाद एक सरकारी भवन में इन्हें क्वारेंटाइन करवाया गया था। फिलहाल दोनों गांव को सील कर दिया गया है। वहीं गांव व आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।
इधर जमुआ में भी एसडीएम धीरेंद्र सिंह अधिकारियों के साथ जमुआ प्रखण्ड के मंझलीटांड गांव पहुंचे और पूरी जानकारी ली। क्योंकि तीसरा कोरोना संक्रमित मरीज इसी गांव है। जिस कारण पूरे गांव को सील कर दिया गया है। वहीं यहां भी सेनेटाइज किया गया है। मौके पर एसडीएम ने सभी से नियम पालन किये जाने को लेकर अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें