सोमवार, 11 मई 2020

स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या” अभियान के तहत सेनेटरी पैड का वितरण

स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या” अभियान  के तहत सेनेटरी पैड का वितरण
गिरिडीह : “स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या” अभियान के तहत यूथ कल्चरल सोसायटी की छात्रा कार्यकर्ताओं ने सोमवार  सेनेटरी पैड का वितरण किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय शीतलपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 80 छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड बांटे गए। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुम सिन्हा उपस्थित थी।

 शीतलपुर की छात्राओं ने बताया की लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण इलाकों में सेनेटरी पैड के लिए काफी परेशानी हो रही थी।  हमने अपने मुहल्ले की दीदी के साथ इस समस्या को साझा किया और उनके द्वारा पैड उपलब्ध कराया। इस सेनेटरी पैड का वितरण यूथ कल्चरल सोसायटी की छात्रा प्रिया कुमारी,पूजा कुमारी,जूही कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने सामाजिक सहयोग से किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें