विधायक से मिला वस्त्र व्यवसायी संघ का शिष्टमण्डल
किया दुकान खोलने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करने की मांग
गिरिडीह : जिला वस्त्र व्यवसायी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर ग्रीन व ऑरेंज जॉन के छोटे मध्यम व्यवसायियों को दुकान खोलने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करने की अपील की है।
संघ अध्यक्ष राजेश सुराणा के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने विधायक से आग्रह किया कि गिरिडीह जिले में 1000 से ज्यादा छोटे व मध्यम व्यवसायी है। देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर गत 22 मार्च से अपने परिजनों के साथ सेल्फ क्वारंटाइन में घर में हैं। लॉकडाउन ने व्यवसाइयों की कमर तोड़ कर रख दी है। कहा कि पहले तो गिरिडीह में बड़े मॉल के आने व ऑनलाइन में प्रतिस्पर्धा हो जाने से आजीविका कठिन हो गयी थी। लेकिन इस लॉकडाउन ने व्यवसाइयों की कमर तोड़ कर रख दी है।
एक तरफ नियमित घर खर्च, दवाइयां, बिजली आदि के खर्च तो दूसरी तरफ दुकान का भाड़ा, कर्मचारियों के वेतन, माल खराब होने का डर, महाजन के पेमेंट, बैंक ब्याज व ईएमआई आदि की क़िस्त से लग रहा है ज्यादातर लघु व मध्यम व्यवसायी आने वाले कुछ दिन में सड़क पर आ जाएंगे।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से निवेदन कर वस्त्र व्यवसायियों को तुरंत राहत प्रदान करते हुए अपना व्यवसाय खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। सदस्यों ने विधायक को आश्वस्त किया कि अनुमति मिलने पर पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य निर्धारित नियमों की परिपालना करते हुए अपना व्यवसाय करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में संघ अघ्यक्ष राजेश सुराणा, उपाध्यक्ष हरिमोहन केडिया, सचिव राजन गुप्ता, सह सचिव अनिल अग्रवाल, दीपक मोदी व नीलकमल भरतिया शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें