सभी थाना क्षेत्रों के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट नियुक्त
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पीरटांड़ खुखरा एवं मधुबन थाना क्षेत्रों के लिए क्रमशः रामेश्वर प्रसाद जीपीएस रामनरेश सिंह अंचल निरीक्षक एवं डॉ प्रदीप कुमार भ्रमण सील पशु चिकित्सक को मजिस्ट्रेट के रूप में डुमरी एसडीओ प्रेमलता मुर्मू ने नियुक्त किया है।
अपने पत्र में एसडीओ ने कहा है कि नोबेल करना वायरस कोविड 19 का संक्रमण वैश्विक महामारी के रूप में फैल चुका है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा इस महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस परिपेक्ष में पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में किसी अन्य राज्य एवं देश से आने वाले व्यक्ति को संक्रमण के संभावित प्रसार का रोकथाम हेतु 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाना आवश्यक है। अतः उन्हें होम क्वॉरेंटाइन एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखना है।
जिसके लिए पीरटांड़ प्रखंड के तीन थाना क्षेत्रों के लिए तीन मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जा रहा है।
जिन्हें थाना से संबंध स्थापित कर इनके गतिविधि पर ध्यान रखना, लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले पर कानून सम्मत मुकदमा दर्ज करना, बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच कराना, कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें संबंधित कोरोना सेंटर में क्वॉरेंटाइन कराने की जिम्मेवारी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें