चोरों ने किया मंदिर प्रांगण से सोलर प्लेट की चोरी
गिरिडीह : कहते है भगवान के द्वार से कोई कभी खाली हाथ नहीं लौटता। इसी कहावत को चोरों ने चरितार्थ कर दिया। बीती रात चोर पहुंचा भगवान के दर पर और मंदिर प्रांगण में लगे सौलर प्लेट की चोरी कर लिया।
जी हाँ! चोरों को किसी का डर और भय नही था। क्योंकि वह जानता था कि कुछ गलत नही कर रहा है। अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये भगवान का प्रसाद ग्रहण कर रहा है।
एक ओर लॉक डाउन तो दूसरी ओर भुखमरी की स्थिति अब भला चोर करता भी तो क्या। उंसने वही किया जो उसे मुनासिब लगा।
यह घटना जिले के बिरनी प्रखंड का डबरसैनी पहाड़ की है। जो आस्था का केंद्र के साथ साथ एक धरोहर के रूप में विराजमान है। जंहा लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना के लिए समय समय पर आते रहते है। लेकिन इस पूजन स्थल पर चोरों की बुरी निगाह पड़ गयी है। और चोरों ने बहुत ही सफाई के साथ बेख़ौफ़ होकर बीते रात मंदिर प्रांगण से सौलर प्लेट की चोरी कर लिया। बहरहाल मन्दिर के श्रधालुओं ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें