मधुबन में शोकसभा का आयोजन
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद पीरटांड़ शाखा की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में विश्व हिंदू परिषद के हजारीबाग विभाग अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के हजारीबाग विभाग अध्यक्ष सह झारखंड प्रांत के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख सच्चिदानंद प्रसाद सिन्हा के आकस्मिक निधन से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल को अपूरणीय क्षति हुई है इसकी भरपाई कर पाना आने वाले दिनों में कठिन है उनके निधन पर विहिप एवं बजरंग दल मर्माहत है । शोक सभा कार्यक्रम में महेंद्र प्रसाद अतुल्य जैन डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह भरत साहू रघुनंदन सिंह परमेश्वर महतो अमरपुरी अरुण रजत सहित कई लोग शामिल थे इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें