राज्य सरकार वायरस के रोकथाम मे विफल रही है पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो
बगोदर/गिरिडीह:- कोविड 19 के संक्रमण से जहाँ एक ओर पुरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है वहीं भारत में भी इस वायरस से स्थिति गंभीर बनी हुई है। झारखंड जैसे राज्य में भी यह वायरस पांव पसार रहा है।राज्य सरकार इस वायरस के रोकथाम में विफल रही है।उक्त बाते बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने सोमवार को प्रेस ब्यान जारी कर कहा ।
उन्होंने कहा की प्रवासी मजदूरों का आना जारी है ,इस वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव का रोना रोने वाली हेमंत सरकार इस वायरस के खिलाफ़ अपनी स्पष्ट निति तय करे।लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को होम क्वरंटाइन में रहने के लिये कहना गांव मुहल्ले के लिये खतरे को दर्शाता है।सरकार से मांग करता हूँ कि सभी प्रवासी मजदूरों को अपने अपने हर प्रखंडों में बने क्वरंटाइन सेंटर में इन्हें रखें तथा इन सबों कि कोरोना जाॅच सुनिश्चित करें।रिपोर्ट आने तक इन सबों को क्वरंटाइन सेंटर में रखना सुनिश्चत करें।क्वरंटाइन सेंटर में मजदूरों को खाने रहने की समुचित व्यवस्था की जाय। सिर्फ थर्मल स्कैनिंग से इस संक्रमण का पुरी तरह से पता चल पाना संभव नहीं है।
राज्य सरकार अपने राज्य को लौटे प्रवासी मजदूरों को अपने तथा अपने परिवार के जीवन यापन के लिए उचित राशि उपलब्ध कराये।किसानोंं के लिये धान बीज कि खरीद हेतू सहायता राशि प्रदान करें।सरकार चालित योजना किचन दीदी राशि के अभाव में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। सरकार को चाहिये कि हर पंचायत में इस हेतू अलग से फंड उपलब्ध कराये।मैं अपने राज्य तथा क्षेत्र कि जनता से अपील करता हूँ कि सामाजिक दूरी बना कर रहें।बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो घर से न निकलें। प्रवासी मजदूरों से आग्रह होगा कि क्वरंटाइन कि गंभीरता को समझें तथा अपने परिवार और गांव जिला राज्य को सुरक्षित रखने हेतू आप अपना अहम योगदान दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें