मंगलवार, 12 मई 2020

रमजान के मद्दे नजर डीसी एसपी ने लिया शहर का जायजा

रमजान के मद्दे नजर डीसी एसपी ने लिया शहर का जायजा
गिरिडीह :   उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस कप्तान सुरेन्द्र झा ने मंगलवार को शहर का का जायजा लेते हुये शहर में फ्लैग मार्च किया।

 इस दौरान जहाँ जहाँ दुकाने खुली मिली उनको हिदायत दे कर बन्द करवाया गया। वंही रमज़ान पर्व को देखते हुए चौक चोराहा पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। शहर भ्रमण के क्रम में डीसी एसपी ने आम लोहों से लॉक डाउन का पालन  करने की अपील किया।  बैंको में आये पैसे को लेकर उपायुक्त ने कहा कि वह आपका पैसा है आपके खाते में ही रहेगा। इसलिये उन पैसों को निकालने हेतु बैंक में अनावश्यक भीड़ न लगाएं।  लॉक डाउन और सोशल डिस्टनसिंग का  पालन करते हुए बैंक से खाता क्रमांक के अनुसार ही पैसों की निकासी करने हेतु बैंक पहुंचे। 

विदित हो कि जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं  में पैसे निकालने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है जिससे सोशल डिस्टनसिंग और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें