मंगलवार, 12 मई 2020

मुखिया ने किया जन वितरण प्रणाली दुकानो का निरिक्षण

मुखिया ने किया जन वितरण प्रणाली दुकानो का निरिक्षण 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत के मुखिया कांति देवी ने मंगलवार को जन वितरण प्रणाली दुकानो का निरिक्षण किया ।
 मुखिया कांति देवी कोरेना महामारी को देखते हुए सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पंचायत के सभी पीडीएस दुकानों में जाकर विजिट की और दुकानदारों को निर्देश दी की सभी कार्ड धारियों को प्रत्येक 1 यूनिट पर 10 किलो चावल एवं निशुल्क देने की बात कही और यह भी निर्देश दी की कोरेना संक्रमण महामारी  को देखते हुए सभी कार्ड धारियों लाभुकों को सोशल  डिस्टेंस पालन कराते हुए  ही चावल वितरण करेंगे । 

मुखिया कांति देवी  ने कार्ड धारियों से भी बात की तो कार्ड धारियों ने सहमति जताते हुए कहा  कि निशुल्क प्रत्येक  1 यूनिट पर 10 किलो चावल दिया जा रहा है। मुखिया के साथ मुखिया प्रतिनिधि कोलेसवर  दास, वार्ड सदस्या लूधरी देवी, शिक्षक  रामकिंकर उपाध्याय, अशोक सिंह, मनोज साहू आदि शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें