रविवार, 3 मई 2020

राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने दिलीप कुमार पाण्डेय

राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने दिलीप कुमार पाण्डेय 
गिरिडीह :  राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय को बनाया गया है।
 राष्ट्रीय ब्राम्हण एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र तिवारी के निर्देश एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  शिवा कांत तिवारी के सहमति तथा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रमेश चौबे एवं नियुक्ति समिति के अनुमोदन पर  दिलीप कुमार पाण्डेय  पिता राधे श्याम  पाण्डेय कतरास रोड मटकुरिया धनबाद का रहने वाले हैं।

दिलीप पांडे पहले अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के महासचिव थे उन्होंने इस संघ के माध्यम से 2 साल पूरे धनबाद जिले में काफी मेहनत के साथ काम किए और सभी ब्राह्मणों को एक अच्छी पहल इन्होंने दी और इस संघ को काफी ऊंचाई तक ले गए फिलहाल कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ धनबाद जिले में संघ से संतुष्ट नहीं रहने के कारण दिलीप पांडे जी नेअंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को त्याग दिया और राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर इन्हें दिया गया।

 दिलीप पांडे पहले अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के महासचिव थे उन्होंने इस संघ के माध्यम से 2 साल पूरे धनबाद जिले में काफी मेहनत के साथ काम किए और सभी ब्राह्मणों को एक अच्छी पहल इन्होंने दी और इस संघ को काफी ऊंचाई तक ले गए फिलहाल कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ धनबाद जिले में संघ से संतुष्ट नहीं रहने के कारण दिलीप पांडे जी नेअंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को त्याग दिया और राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया।

 

संत जोसफ स्कूल परिवार की ओर से फादर और सिस्टर ने दिया जरूरतमन्दों को राशन

संत जोसफ स्कूल परिवार की ओर से फादर और सिस्टर ने दिया जरूरतमन्दों को राशन
 जमुआ/ गिरिडीह    : लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय लोगों के समक्ष अपना और अपने परिवार का पेट भरने की समस्या उतपन्न हो गयी है। 

रविवार को संत जोसफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन एवं सिस्टर प्रेयसी के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोरोना के बारे में बताया।प्रखंड के सुदूरवर्ती चरघरा पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव गनियाडीह में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का उपाय बताया गया। 

दातुन बेचकर गुजर बसर करने वाले एक सौ लोगों के बीच स्कूल परिवार द्वारा सूखा राशन में चावल, दाल, आलू, दाल, नमक और सरसों तेल दिया गया।ग्रामीणों ने विद्यालय परिवार के इस कार्य की सराहना की।लोगों ने कहा कि  उनके सुदूरवर्ती गांव में राहत पहुँचाने के लिए अब तक किसी का ध्यान नही था। 

गनियाडीह के अलावा प्रतापपुर व कंदाजोर में भी खाद्यन्न का वितरण किया गया।इस दौरान कन्हैया कुमार, नंदकिशोर राय, प्रवीण राय, चंदन कुमार, सोनेलाल मुर्मू, फागु हांसदा, सुकुरमुनी देवी, लुथू मांझी, लखन हांसदा, दुगरु मांझी आदि उपस्थित थे।

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से नमो भोजनालय का उद्घाटन

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से नमो भोजनालय का उद्घाटन         
 गिरिडीह/ जमुआ :  कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से रविवार को जमुआ में नमो भोजनालय का उद्घाटन भाजपा नेता बैजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, अबोध राय, सुरेश राय, राजेन्द्र राय, मोहन यादव, अनुज सेठ, संजय साव आदि ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर भाजपा नेता बैजनाथ यादव ने कहा कि नमो भोजनालय कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से खोला गया है ,जहां इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि नमो भोजनालय में प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अनूठी पहल है, जिससे कोरोना  जैसे महामारी में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराकर राहत पहुँचाया जा रहा है ।

चालीस दिनों से जैन तीर्थक्षेत्र मधुबन में फंसे कर्नाटक के यात्रियों को भेजा गया कर्नाटक

चालीस दिनों से जैन तीर्थक्षेत्र मधुबन में फंसे कर्नाटक के यात्रियों को भेजा गया कर्नाटक 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 2019 के कारण वे लोग डाउन में फंसे कर्नाटक के 70  तीर्थ यात्रियों को रविवार को प्रशासन के सहयोग से कर्नाटक भेजा गया ।

 मधुबन स्थित श्री दिगंबर जैन 20 पंथी कोठी में पिछले 40 दिनों से 70 तीर्थयात्री फंसे हुए थे । जिन्हें केंद्र सरकार के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय प्रशासन के पहल पर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया ।
 यहां यह बता दें कि लोक डाउन के कारण 70 तीर्थयात्री पिछले 40 दिनों से मधुबन में फंसे हुए थे इनमें से 3 परिवारों में मृत्यु हो जाने के बाद भी ये सभी लोग अपने परिवार को देखने कर्नाटक नहीं जा सके। रविवार को भगवान पारसनाथ का वंदन कर सभी 70 यात्री काफी खुश होकर बस द्वारा कर्नाटक के लिए रवाना हो गये ।

 
यात्रियों के गंतव्य स्थान की ओर रवाना होते समय पीरटांड़ बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, सीआई रामनरेश सिंह, बीसपंथी कोटि के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते, सहायक प्रबंधक मनोज जैन, भारतवर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा , नागेंद्र सिंह लक्ष्मण जोशी, केशव तिवारी, अमित जैन सहित कई लोग उपस्थित थे ।

बेंगाबाद में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

बेंगाबाद में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
गिरिडीह :  जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली।  घटना बेंगाबाद थाना छेत्र के चपुवाडीह गांव की है। 

बताया जाता है कि मृतक युवक सूरज कुमार (22 वर्षीय) नौरंग दास का पुत्र था। वह कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालात ठीक नही थी। वह मानसिक रूप से विछिप्त था। रविवार की सुबह जब वह अपने कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है। हालांकि युवक ने फांसी क्यों लगायी इसका खुलासा नही हो पायी है। 

बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और मृतक युवक के शव को अपनी अभितक्षा में ले पोस्मार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।  इस बीच पुलिस ने थाने में एक यूडी केश दर्ज के मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लॉकडाउन लागू कर सहायता के लिए तत्पर है सरिया पुलिस

लॉकडाउन लागू कर सहायता के लिए तत्पर है सरिया पुलिस
सरिया/गिरिडीह  :  देश व्यापी लॉकडाउन के दौरान सरिया पुलिस न केवल क्षेत्र में लॉक डाउन को सफल बना रही है बल्कि जरूरतमंद लोगों तक भोजन व सहायता राशि भी पहुंचा रही है।

 सरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी कि इन दिनों प्रखंड में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल लॉकडाउन में भी वह विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ जरूरतमंदों और भूखों का पेट भरने हेतु भोजन, मास्क, अनाज, सैनिटाइजर पहुंचाने का काम बखूबी से कर रहें हैं।

 इसी कड़ी में रविवार को सरिया थाना क्षेत्र के बलीडीह निवासी ह्रदय रोग से ग्रसित सहदेव मंडल जिनका इलाज धनबाद से चल रहा है।  लेकिन लॉकडाउन के कारण धनबाद से दवा लाने में उन्हें परेशानी हो रही थी।डायल 100  गिरिडीह से सूचना मिलते ही सरिया पुलिस ने सहदेव मंडल से सम्पर्क कर न केवल उनसे दवा का पर्ची प्राप्त किया बल्कि धनबाद से एक माह की दवा मंगाकर उन्हें उपलब्ध कराया। सरिया पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस सहायता की स्थानीय लोग काफ़ी प्रशंसा कर रहे है। 

भाकपा माले की रिलीफ टीम ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया अनाज

भाकपा माले की रिलीफ टीम ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया अनाज
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के गमतरिया में भाकपा माले की रिलीफ टीम की ओर से कई जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराया गया। 

इस बाबत पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि इस गांव में कई कमजोर एवं लाचार लोगों को लॉक डाउन में राशन को लेकर परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आपस में अनाज संग्रह कर उन जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने को कहा था। इसी के तहत आज माले के जोनल प्रभारी फोदार सिंह एवं स्थानीय माले कार्यकर्ता शंकर यादव, रूप नारायण महतो समेत अन्य ने वैसे जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें अनाज के रूप में सहयोग किया।

वहीं, माले नेता ने कहा कि अभी भी बहुत से परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है और अधिकांश राशन कार्डधारी परिवारों के कई सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में शामिल नहीं है जबकि इसकी सख्त जरूरत है। क्योंकि नाम नहीं रहने के कारण अधिक सदस्यों वाले परिवारों को भी राशन में कम अनाज मिल रहा है। उन्होंने सभी छूटे हुए परिवारों के नाम से राशन कार्ड तथा राशन कार्डधारी परिवारों के छूटे हुए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल कराने की भी मांग भी की।

शनिवार, 2 मई 2020

बंगाल सरकार की हठधर्मिता, बंगाल गयी बस बैरंग लौटी

बंगाल सरकार की हठधर्मिता, बंगाल गयी बस बैरंग लौटी
गिरिडीह :  शनिवार को बंगाल में फंसे गिरिडीह के मजदूरों व छात्रों को लाने और बंगाल के लोगों को बंगाल पहुचाने गिरिडीह से रवाना हुई 3 बसों और 7 छोटी गाड़ियों को बंगाल के बॉर्डर से ही बैरंग लौटा दिया गया।

गौरतलब है कि बंगाल में गिरिडीह के 90 छात्र व 35 मजदूर फंसे है उन्हें लाने के लिये चैम्बर के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा वाहन भेजा गया था। लेकिन ज्योंहि आसनसोल बॉर्डर पर बस पहुंची उसे रोक दिया गया। बंगाल सरकार की हठ धर्मिता का खामियाजा यह हुआ कि घण्टो बॉर्डर पर बहस के बाद भी स्थिति ढ़ाक के तीन पात वाली हुई। बंगाल पुलिस ने वाहन आगे नही जाने दिया। यह कह गया कि बंगाल सरकार का इस दिशा में कोई दिशा निर्देश उन्हें प्राप्त नही है।

6 लोगों के विरुद्ध मारपीट व मोबाइल छिनने का आरोप , प्राथमिकी दर्ज

6 लोगों के विरुद्ध मारपीट व मोबाइल छिनने का आरोप , प्राथमिकी दर्ज
बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा निवासी वैजू महतो ने गांव के ही 6 लोगों के विरुद्ध मारपीट व मोबाइल छिनने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। घटना बीते 21 अप्रैल की बतायी गयी है लेकिन प्राथमिकी एक मई को दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वन बचाव समिति के अध्यक्ष अनंत सिंह के आदेशानुसार वह गांव के अन्य लोगों के साथ अवैध रूप से कटाई कर जंगल में रखी लकड़ियों को ट्रेक्टर पर लादकर ला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे गंगा सिंह, अशोक ठाकुर, गोबिंद महतो, बहादुर महतो, उमेश महतो एवं रीतलाल महतो ने उनपर और उनके साथियों पर हमला कर दिया। घटना में वह और उनका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाबत थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट को लेकर प्रथामिकी दर्ज किया गया है। मामले की जांच पडताल की जा रही है।

पूजा कर लौट रही महिला की बज्रपात से मौत

पूजा कर लौट रही महिला की बज्रपात से मौत
गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया गांव में शनिवार की सुबह बज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतिका बेरिया ठाकुर टोला निवासी टुपलाल मंडल की 30 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी बतायी गयी।

बताया गया कि सरस्वती शनिवार की सुबह पूजा करने मंदिर गई हुई थी।  वापसी के क्रम में बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

 बताया कि सरस्वती के गांव की और भी महिलाएं थी। जो उससे आगे चल रही थी। लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार का ढांढ़स बंधाया।

विभिन्न चेक पोस्टों पर हुई स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

विभिन्न चेक पोस्टों पर हुई स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 
गिरिडीह :  उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना कोविड-19 के संक्रमण हेतु किये गए पूर्णतया तालाबंदी के दौरान गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विभिन्न राज्यों व जिलों में फंसे हुए स्टैंडर्ड माइग्रेंट लेबर, पिलग्रिम्स, टूरिस्ट, विद्यार्थी एवं अन्य को उनके गृह जिला जाने की अनुमति प्रदान की गई है। 

उक्त परिपेक्ष्य में विभिन्न राज्य व जिला के व्यक्तियों का जिला में आगमन एवं जिला से प्रस्थान के दौरान जिला के प्रवेश व निकास स्थल में इसका जांच किया जाना आवश्यक है। इस हेतु विभिन्न चेक पोस्टों का निर्धारण करते हुए स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी  एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

जिन्हें सहायता पहुंचाने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से किया गया है।
प्रतिनियुक्ति राउंड ओ क्लॉक 6 बजे पूर्वाहन से अपराहन 2:00 बजे तक, 2:00 अपराहन से 10:00 बजे रात्रि तक एवं 10:00 बजे रात्रि से 6:00 पूर्वाह्न तक  हेतु की गई है।

प्रवासी मजदूरों व छात्रों को गिरिडीह लाने का कार्य शुरू, कोलकाता भेजी गयी वाहन

प्रवासी मजदूरों व छात्रों को गिरिडीह लाने का कार्य शुरू, कोलकाता भेजी गयी वाहन
गिरिडीह : लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों व अन्य लोगों को वापस लाने हेतु झारखण्ड सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा पहल शुरू कर दी गई है। 

इसी कड़ी में कोलकाता में फंसे छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाए जाने को लेकर शनिवार को गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स  द्वारा 3 बसों और 7 छोटी गाड़ियों को गाड़ियों को अग्रसेन चौक में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

वाहनों को भेजे जाने से पहले चालकों और सह चालकों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई। इस बाबत चैम्बर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि कोलकाता में 90 बच्चे और 35 अन्य फंसे हैं। उन लोगों से संपर्क के बाद वाहनों की व्यवस्था की गयी।  बताया कि कुछ लोग हावड़ा और कुछ कोलकाता में फंसे हैं उनके लिए वाहन को भेजा जा रहा है।

इस दौरान प्रदीप अग्रवाल, विकास खेतान, दिनेश खेतान, मुकेश जालान, राकेश मोदी, रोहित जालान, सतीश केडिया उपस्थित थे। वहीं कोलकाता में फंसे सभी के साथ समन्वय स्थापित कर वापस लाने में विनय बसईवाला मदद कर रहे हैं।