शनिवार, 2 मई 2020

बंगाल सरकार की हठधर्मिता, बंगाल गयी बस बैरंग लौटी

बंगाल सरकार की हठधर्मिता, बंगाल गयी बस बैरंग लौटी
गिरिडीह :  शनिवार को बंगाल में फंसे गिरिडीह के मजदूरों व छात्रों को लाने और बंगाल के लोगों को बंगाल पहुचाने गिरिडीह से रवाना हुई 3 बसों और 7 छोटी गाड़ियों को बंगाल के बॉर्डर से ही बैरंग लौटा दिया गया।

गौरतलब है कि बंगाल में गिरिडीह के 90 छात्र व 35 मजदूर फंसे है उन्हें लाने के लिये चैम्बर के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा वाहन भेजा गया था। लेकिन ज्योंहि आसनसोल बॉर्डर पर बस पहुंची उसे रोक दिया गया। बंगाल सरकार की हठ धर्मिता का खामियाजा यह हुआ कि घण्टो बॉर्डर पर बहस के बाद भी स्थिति ढ़ाक के तीन पात वाली हुई। बंगाल पुलिस ने वाहन आगे नही जाने दिया। यह कह गया कि बंगाल सरकार का इस दिशा में कोई दिशा निर्देश उन्हें प्राप्त नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें