जानकी नवमी के शुभ अवसर पर जरुरत मंदो के बीच विहिप ने बांटा राशन
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के आसपास बसे सुदूरवर्ती गांव में विश्व हिंदू परिषद ने महारानी जानकी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया ।
एक सौ जरूरतमंद परिवारों के बीच घर घर जाकर विहिप के कार्यकर्ताओं ने लोगों से लोक डाउन पालन करने की अपील की और उन्हें एक पैकेट अनाज दिया । कहा कि जिस तरह महारानी सीता के जीवन में दुख आए लेकिन उन्होंने उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उसको झेला उसी तरह आज कोरोना रूपी दुख को हराने के लिए और भारत को जिताने के लिए हम सभी लोगों को घरों में रहना होगा सामाजिक दूरी का पालन करना होगा तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।हम सभी इस दुख से उबरेंगे।
आज माता सीता के जन्मोत्सव पर जरूरतमंदों को याद करने की जरूरत है। महारानी सीता अपने वनवास के कालखंड में जरूरतमंदों के बीच जाकर उनका उद्धार किया था । अनाज वितरण कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख अतुल जैन पीरटांड़ प्रखंड के मंत्री अरुण रजक, गुनायतन परिवार के गौरांग मोनू सहित कई लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें