प्रवासी मजदूरों व छात्रों को गिरिडीह लाने का कार्य शुरू, कोलकाता भेजी गयी वाहन
गिरिडीह : लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों व अन्य लोगों को वापस लाने हेतु झारखण्ड सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा पहल शुरू कर दी गई है।
इसी कड़ी में कोलकाता में फंसे छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाए जाने को लेकर शनिवार को गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 3 बसों और 7 छोटी गाड़ियों को गाड़ियों को अग्रसेन चौक में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
वाहनों को भेजे जाने से पहले चालकों और सह चालकों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई। इस बाबत चैम्बर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि कोलकाता में 90 बच्चे और 35 अन्य फंसे हैं। उन लोगों से संपर्क के बाद वाहनों की व्यवस्था की गयी। बताया कि कुछ लोग हावड़ा और कुछ कोलकाता में फंसे हैं उनके लिए वाहन को भेजा जा रहा है।
इस दौरान प्रदीप अग्रवाल, विकास खेतान, दिनेश खेतान, मुकेश जालान, राकेश मोदी, रोहित जालान, सतीश केडिया उपस्थित थे। वहीं कोलकाता में फंसे सभी के साथ समन्वय स्थापित कर वापस लाने में विनय बसईवाला मदद कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें