शनिवार, 2 मई 2020

पालगंज में मनाया गया जानकी नवमी

पालगंज में मनाया गया जानकी नवमी 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  पालगंज स्थिति बंशीधर मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ जानकी नवमी का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया वही मंदिर प्रवेश आम लोगों के लिए वर्जित रहा । केवल मंदिर के महंत परिवारों ने मिलकर ही  महारानी सीता का जन्मोत्सव मनाया । 

यहां यह बता दें कि पिछले लगभग 600 सालों से सीता जन्मोत्सव श्री बंशीधर मंदिर में मनाया जाता है । इस आयोजन में परिवार के सारे लोग 3 बार ओम का उच्चारण किया एकता मंत्र का जाप विजय महामंत्र का जाप एवं भजन कीर्तन बधाई गीत गाए वही सीता जी के चरित्रों पर प्रकाश डाला गया अंत में आरती उतारी गई एवं शांति मंत्र का जयघोष किया गया ।

 इस अवसर पर लोग अपना कल्याण परिवार कल्याण समाज प्रदेश देश एवं विश्व कल्याण की कामना की सीता माता से आराधना कर कोरोना महामारी जल्द से जल्द विश्व से समाप्त हो इसके लिए प्रार्थना की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें