रविवार, 3 मई 2020

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से नमो भोजनालय का उद्घाटन

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से नमो भोजनालय का उद्घाटन         
 गिरिडीह/ जमुआ :  कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से रविवार को जमुआ में नमो भोजनालय का उद्घाटन भाजपा नेता बैजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, अबोध राय, सुरेश राय, राजेन्द्र राय, मोहन यादव, अनुज सेठ, संजय साव आदि ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर भाजपा नेता बैजनाथ यादव ने कहा कि नमो भोजनालय कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से खोला गया है ,जहां इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि नमो भोजनालय में प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अनूठी पहल है, जिससे कोरोना  जैसे महामारी में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराकर राहत पहुँचाया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें